Advertisement

जबरदस्त सेफ्टी... स्पेशियस केबिन और एडवांस फीचर्स! Maruti Ertiga के बादशाहत को चुनौती दे रही है ये 7-सीटर फैमिली कार

Maruti Ertiga पेट्रोल इंजन के साथ कंपनी फिटेड CNG वेरिएंट भी में उपलब्ध है. वहीं Kia Carens पेट्रोल और डीजल इंजन के विकल्प के साथ आती है. किआ कारेंस में कंपनी ने बतौर स्टैंडर्ड 6 एयरबैग को शामिल किया है जो कि इसके सेफ्टी को और भी बेहतर बनाता है.

अश्विन सत्यदेव
  • नई दिल्ली,
  • 09 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 1:34 PM IST

इंडियन मार्केट में एमपीवी सेग्मेंट के लीडर के तौर पर मारुति सुजुकी अर्टिगा का जलवा है. बड़ी फैमिली हो या फिर लांग ट्रिप पर दोस्तों का साथ, अपने बेहतर सीटिंग कैपिसिटी और माइलेज के चलते Maruti Ertiga को सबसे बेहतर विकल्प माना जाता रहा है. लेकिन मौजूदा समय में एक 7-सीटर फैमिली कार ने इस एमपीवी को बाजार में जबरदस्त टक्कर दे रखी है. हम बात कर रहे हैं हाल ही में लॉन्च हुई Kia Carens की. एडवांस फीचर्स, बेहतर लुक और स्पेशियस केबिन के चलते ये एमपीवी अर्टिगा के बादशाहत को चुनौती देती नज़र आ रही है. बीते फरवरी महीने में इन दोनों कारों के बीच बिक्री का अंतर बहुत ही मामूली रहा है. 

Advertisement

क्या कहते हैं बिक्री के आंकड़े: 

फरवरी महीने के सेल्स रिपोर्ट पर नज़र डाले तों Maruti Ertiga की बिक्री में भारी गिरावट देखने को मिली है. कंपनी ने इस कार के कुल 6,472 यूनिट्स की बिक्री की है जो कि पिछले साल के इसी महीने में बेचे गए कुल 11,649 यूनिट्स के मुकाबले 44% कम है. वहीं दूसरी ओर Kia Carens की डिमांड बढ़ी है और इस कार के कुल 6,248 यूनिट्स की बिक्री की गई है जो कि पिछले साल के 5,109 यूनिट्स के मुकाबले 22% ज्यादा है. मारुति अर्टिगा और किया कारेंस के बीच बिक्री का अंतर लगातार घटता नजर आ रहा है और इस फरवरी महीने में दोनों कारों की बिक्री में महज 224 यूनिट्स की अंतर देखने को मिल रहा है. 

Kia Carens

Kia Carens: शुरुआती कीमत 10.19 लाख रुपये

Advertisement

Kia Carens को कंपनी ने कई एडवांस फीचर्स के साथा बेहतर सीटिंग कैपेसिटी में पेश किया है. इसके अलावा अपने प्राइस सेग्मेंट में ग्राहक इस एमपीवी को खूब पसंद भी कर रहे हैं. एसयूवी कार की स्टायलिंग और एमपीवी जैसा कम्फर्ट, दोनों ही इस कार में मिलता है. कुल पांच वेरिएंट्स प्रीमियम, प्रेस्टीज, प्रेस्टीज प्लस, लग्ज़री और लग्ज़री प्लस में आने वाली ये कार 6-सीटर और 7-सीटर दोनों लेआउट में उपलब्ध है. इस कार में आपको 216 लीटर का बूट स्पेस मिलता है, जिसमें आप अपने जरूरत के लगेज रख सकते हैं. इस कार की कीमत 10.19 लाख रुपये से लेकर 18.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.

दो पेट्रोल इंजन और एक डीजल इंजन के साथ आने वाले इस कार में 1.5 लीटर पेट्रोल (115PS की पावर और 144Nm टॉर्क), 1.4 लीटर टर्बो-पेट्रोल (140PS की पावर और 242Nm का टॉर्क) और 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया गया है. ये इंजन 6-स्पीड मैनुअल, 7-स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन (DCT) ऑटोमेटिक से जोड़ा गया है.

Kia Carens Features

मिलते हैं ये ख़ास फीचर्स:

Kia Carens में कंपनी ने वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रूज़ कंट्रोल और इलेक्ट्रिक वन-टच फोल्डिंग सेकेंड-रो सीटें, 64 रंगों में एंबिएंट लाइटिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और सिंगल-पैन सनरूफ दिया गया है. डुअल टोन क्रिस्टल कट् अलॉय व्हील इस एमपीवी के साइड प्रोफाइल को बेहतर बनाते हैं. इसके दूसरी पंक्ति में टंबल डाउन सीट दिया गया है, जिससे आप महज एक बटन से दूसरे पंक्ति के सीट को फोल्ड कर सकते हैं.

Advertisement

सेफ्टी है जबरदस्त:

कंपनी ने इस कार की सेफ्टी पर भी विशेष ध्यान दिया है. इस एमपीवी में 6 एयरबैग को बतौर स्टैंडर्ड दिया जा रहा है, जो कि हर वेरिएंट में मिलेगा. इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), ऑल व्हील डिस्क ब्रेक्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), रियर पार्किंग सेंसर (सभी वेरिएंट में), व्हीकल स्टैबिलिटी मैनेजमेंट (VSM), डाउनहिल ब्रेक कंट्रोल (DBC), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) जैसे फीचर्स मिलते हैं.

Maruti Suzuki Ertiga

Maruti Ertiga: शुरुआती कीमत 8.35 लाख रुपये

मारुति सुजुकी अर्टिगा एमपीवी सेग्मेंट की लीडर कही जाती है, पेट्रोल इंजन के साथ सीएनजी वेरिएंट में भी आने वाली इस कार को बड़ी फैमिली के काफी उपयुक्त और किफायती माना जाता है. इसकी कीमत 8.35 लाख रुपये से लेकर 12.79 लाख रुपये के बीच है. कुल 7-सीटों के साथ आने वाली इस कार में सामान्य तौर पर आपको 209 लीटर का बूट स्पेस मिलता है, लेकिन इसके थर्ड रो (तीसरी पंक्ति) की सीट को फोल्ड करने के बाद बूट स्पेस बढ़कर 550 लीटर हो जाता है.

कंपनी ने इस कार में 1.5 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया है जो कि, 103PS की पावर और 137Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ये इंजन 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स से लैस है. हालांकि इसके CNG वेरिएंट का पावर आउटपुट घटकर 88PS का हो जाता है.

Advertisement
Maruti Ertiga Features

Ertiga के फीचर्स और माइलेज:

फीचर्स के तौर पर इस कार में 7-इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है जो कि एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले को सपोर्ट करता है. इसके अलावा पैडल शिफ्टर्स, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोमेटिक हेडलैंप और ऑटो AC जैसे फीचर्स इस कार को और भी बेहतर बनाते हैं. सेफ्टी के लिहाज से इस कार में डुअल एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), ब्रेक एसिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर मिलता है. वहीं टॉप मॉडल में 4 एयरबैग के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम (ESP) और हिल-होल्ड एसिस्ट जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. 

कंपनी का दावा है कि, इसका पेट्रोल वेरिएंट तकरीबन 20 किलोमीटर और सीएनजी मोड में ये कार 26.11 किलोमीटर प्रतिकिग्रा तक का माइलेज देती है. इसकी कीमत 8.35 लाख रुपये से लेकर 12.79 लाख रुपये के बीच है. हालांकि दोनों कारों के बीच कीमत में बड़ा अंतर है, लेकिन बावजूद इसके ग्राहक ज्यादा फीचर्स और लुक को तवज्जो दे रहे हैं. 

नोट: यहां पर कारों की कीमत एक्स-शोरूम, दिल्ली के अनुसार दी गई है. वहीं कार का माइलेज रोड कंडिशन और ड्राइविंग स्टाइल पर निर्भर करता है, इसलिए रियल वर्ल्ड में माइलेज में भिन्नता संभव है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement