Advertisement

Kia Carnival: तीन साल भी नहीं चली गाड़ी! भारत में खत्म हुआ इस 7-सीटर कार का सफर, जानें क्या है वजह

Kia Carnival को कंपनी ने बड़े ही जोर-शोर के साथ भारतीय बाजार में फरवरी 2020 में पेश किया था. लेकिन उसके थोड़े दिनों बाद ही कोरोना महामारी (Covid-19) के चलते बाजार की रफ्तार धीमी हो गई. अब इस कार को डिस्कंटीन्यू कर दिया गया है.

Kia Carnival Kia Carnival
अश्विन सत्यदेव
  • नई दिल्ली,
  • 21 जून 2023,
  • अपडेटेड 1:22 PM IST

जबरदस्त लुक और डिज़ाइन... लग्ज़री कारों जैसा इंटीरियर और बहुत कुछ. Kia की मशहूर एमपीवी Carnival में तकरीबन वो सबकुछ था जो कि एक प्रीमियम एमपीवी से उम्मीद की जाती है, लेकिन बिक्री के मामले में ये कार वैसा जादू नहीं कर सकी जो कि ब्रांड के दूसरे मॉडलों ने कर दिखाया था. जिसका नतीजा रहा कि, कंपनी ने आखिरकार इस कार को भारतीय बाजार से डिस्कंटीन्यू कर दिया है. हालांकि अभी इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन कंपनी के वेबसाइट से इसे हटा दिया गया है और डीलर्स सोर्सेज ने भी कुछ ऐसा ही बताया है. 

Advertisement

60 दिन और नहीं बिकी एक भी कार: 

पिछले दो महीने यानी कि अप्रैल-मई में Kia Carnival के एक भी यूनिट की बिक्री नहीं हुई थी. हालांकि साल का शुरुआती महीना कुछ बेहतर रहा और जनवरी महीने में कंपनी ने इस कार के तकरीबन 1003 यूनिट्स की बिक्री की थी. जो कि आगे के महीनों फरवरी और मार्च में लगातार घटते हुए क्रमश: 504 यूनिट्स और 168 यूनिट्स पर गिर गई. इस लग्ज़री एमपीवी की डिमांड लगातार कम हो रही थी और संभवत: यही कारण है कि कंपनी ने इसे बाजार से हटा लिया है. 
 

 
Kia ने भारतीय बाजर में साल 2019 में एंट्री की थी, उस वक्त ब्रांड ने भारत में अपने सफर की शुरुआत Seltos से की और फरवरी 2020 में कंपनी ने Carnival को लॉन्च किया. उस वक्त इस एमपीवी को 24.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत में पेश किया गया था. हालांकि जाते-जाते इस कार की कीमत बढ़कर 25.15 लाख रुपये से लेकर 35.49 लाख रुपये तक पहुंच गई थी. कंपनी इस कार को कम्पलीट नॉक डाउन (CKD) रूट से भारत लाती थी और स्थानीय स्तर पर इसे असेंबल किया जाता था. 

Advertisement

कैसा रहा Carnival का भारत में सफर:

भारत में जिस कार्निवल की बिक्री की जा रही थी, वो थर्ड-जेनरेशन मॉडल था. जून 2020 में कंपनी ने इसके फोर्थ जेनरेशन मॉडल को ग्लोबल मार्केट में पेश किया था. इसके अलावा जब इस कार को यहां के बाजार में उतारा गया उसके कुछ महीनों के बाद ही  COVID-19 महामारी ने बाजार को त्रस्त कर दिया और इसकी शुरुआती बिक्री ही धीमी हो गई. इसके अलावा कंपनी इसके नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को यहां के बाजार में लाने के लिए कोई ख़ासी उत्सुक भी नहीं थी, क्योंकि थर्ड जेनरेशन को हाल ही में यहां के बाजार में लॉन्च किया गया था. 


Kia Carnival पर एक नज़र: 

Kia Carnival को इंडियन मार्केट में कुल तीन ट्रिम्स में पेश किया गया था, जिसमें प्रेस्टीज, लिमोसिन और लिमोसिन प्लस शामिल रहा. यह कार 6 और 7 सीटों वाले दोनों लेआउट में उपलब्ध थी. कंपनी ने इस कार में 2.2-लीटर की क्षमता का डीजल इंजन का इस्तेमाल किया था, जो कि 200पीएस की पावर और 440एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया था.

ये कार थ्री-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, डुअल-पैनल सनरूफ, आठ-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और मध्य-पंक्ति में रहने वालों के लिए 10.1-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले जैसी सुविधाओं से लैस थी. वहीं सेफ्टी के लिहात से इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल और हिल असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए थें. 

क्या आएगा नया मॉडल: 

Advertisement

किआ ने इस साल की शुरुआत में ऑटो एक्सपो में फोर्थ जेनरेशन कार्निवल को KA4 एमपीवी के रूप में प्रदर्शित किया था. हालांकि, कार निर्माता ने कार्निवल नाम का उपयोग नहीं किया क्योंकि वह भारतीय ग्राहकों को भ्रमित नहीं करना चाहता था क्योंकि उस समय इसका थर्ड जेनरेशन मॉडल बिक्री के लिए मौजूद था. ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी Kia Carnival के फोर्थ जेनरेशन मॉडल को अगले साल इंडियन मार्केट में बिल्कुल नए अंदाज में पेश करे. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement