Advertisement

Kia EV6: 708Km की रेंज और मोबाइल से भी तेज होगी चार्ज! शुरू हो गई इस इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग

Kia EV6 को कंपनी ने पिछले साल जून में पेश किया था, बेहद ही कम समय में ये इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर तेजी से मशहूर हुई है. अब एक बार फिर से इसकी बुकिंग शुरू कर दी गई है. कंपनी का दावा है कि ये कार महज 18 मिनट में 80% तक चार्ज हो जाती है.

Kia EV6 Electric Kia EV6 Electric
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 1:03 PM IST

Kia India ने एक बार फिर से अपनी नई इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर की बुकिंग शुरू कर दी है. Kia EV6 ने पिछले साल जून में भारत में डेब्यू किया था, उस वक्त से ही इस इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर को लोगों से शानदार प्रतिक्रियांए मिल रही हैं. एक बार फिर से इस कार की बुकिंग शुरू की जा रही है, और अब ये कार देश के 44 शहरों में उपलब्ध होगी. इस प्रीमियम इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर की कीमत 60.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. इस कार की बुकिंग शुरू किए जाने के साथ ही कंपनी शुरुआती ग्राहकों के लिए कुछ ऑफर भी पेश किए हैं. 

Advertisement

शुरुआती ग्राहकों के लिए ऑफर: 

Kia EV6 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर को बुक करने वाले 200 शरुआती ग्राहक इस ऑफर का लाभ ले सकेंगे. इसके तहत उन्हें कार खरीदने के 30 दिनों के भीतर ही 95 प्रतिशत बायबैक पॉलिसी का लाभ मिलेगा. यानी कि कार पसंद न आने पर ग्राहक 30 दिनों के भीतर ही इसे रिटर्न कर सकते हैं और कंपनी 95 प्रतिशत रुपये वापस कर देगी. वहीं 5 साल की फ्री मेंटनेंस और 8 साल या 1.60 लाख किलोमीटर तक की वारंटी भी दी जा रही रही है. ये वारंटी कार के बैटरी पर मिलेगी. 

Kia EV6

कैसी है नई Kia EV6: 

Kia EV6 इलेक्ट्रिक-ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (E-GMP) पर बेस्ड है. इसमें कंपनी ने 77.4 kWh की क्षमता का लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया है, जो कि सिंगल चार्ज में 708 किलोमीटर के (ARAI) सर्टिफाइड रेंज के साथ आती है. इस इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर को दो वेरिएंट में पेश किया गया है. सिंगल मोटर वाला RWD वर्जन 229 bhp और 350 Nm जेनेरट करता है जबकि डुअल मोटर सेट-अप वाला AWD वेरिएंट 325 bhp की पावर और 605 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.

Advertisement

मोबाइल से भी फास्ट चार्जिंग: 

इस इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर की बैटरी अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, जो 4.5 मिनट में बैटरी को इतना चार्ज कर देती है कि ये कार 100 किलोमीटर तक का रेंज देती है. कंपनी का दावा है कि, इसकी बैटरी 350 kW के डीसी फास्ट चार्जर से महज 18 मिनट में 80% तक चार्ज हो जाती है, वहीं 50 kW के डीसी चार्जर से इसे 80% तक चार्ज होने में तकरीबन 73 मिनट का समय लगता है. आमतौर पर बाजार में उपलब्ध कुछ एक मॉडल को छोड़कर ज्यादातर स्मार्टफोन चार्ज होने में 18 मिनट से ज्यादा समय लेते हैं. 
 

Kia EV6 Features


मिलते हैं ये ख़ास फीचर्स: 

फीचर्स की बात करें तो Kia EV6 में 12.3 इंच के दो बड़े कर्व्ड डिस्प्ले दिए गए हैं. इनमें से एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है, जबकि दूसरा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के तौर पर दिया गया है. इसमें ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम), 14-स्पीकर मेरिडियन साउंड सिस्टम आदि भी मिलते हैं. Kia EV6 में व्हीकल-टू-लोड फीचर दिया गया है, जिससे आप कार की बैटरी से दूसरे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज, होम अप्लाइंसेस और यहां तक दूसरे इलेक्ट्रिक बाइक्स इत्यादि को भी चार्ज कर सकते हैं. इसके रियर व्हील ड्राइव (RWD) वेरिएंट की कीमत 60.95 लाख रुपये और ऑल व्हील ड्राइव (AWD) ट्रिम की कीमत 64.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement