Advertisement

Kia Seltos का नया अवतार है जबरदस्त! टीजर VIDEO में दिखे SUV के ये ख़ास फीचर्स

Kia Seltos के साथ कंपनी ने साल 2019 में भारतीय बाजार में कदम रखा था. अब तकरीबन 4 साल बाद कंपनी एक बार फिर से इस एसयूवी को अपडेट कर नए अवतार में पेश करने जा रही है. इस SUV कुछ नए फीचर्स को शामिल किया गया है.

Kia Seltos Facelift Kia Seltos Facelift
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 जून 2023,
  • अपडेटेड 12:02 PM IST

साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी Kia आगामी 4 जुलाई को अपनी मशहूर एसयूवी Seltos के नए फेसलिफ्ट मॉडल को भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है. ये कंपनी की तरफ से इंडियन मार्केट में पहली एसयूवी थी, जिसे साल 2019 में लॉन्च किया गया था. आज किआ ने नई Seltos Facelift का एक टीजर वीडियो जारी किया है, जिसें कुछ नए और ख़ास फीचर्स देखने को मिले हैं. 

Advertisement

नई Kia Seltos के इंजन मैकेनिज्म में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. कंपनी इसमें मौजूदा 1.5 लीटर की क्षमता का पेट्रोल (115hp पावर और 144Nm टॉर्क) और 1.5 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन (116hp, 250Nm) इस्तेमाल करेगी. ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इसके साथ एक बार फिर से टर्बो पेट्रोल इंजन को लाइनअप में शामिल करे. तो आइये जानते हैं उन ख़ास फीचर्स के बारे में जो इस एसयूवी को अपने प्रतिद्वंदियों से को टक्कर देने में मदद करेंगे- 

1. नए DRL और टेल लैंप:

नई किआ सेल्टॉस में नए डिज़ाइन का हेडलैंप, ग्रिल में ही लगा हुए LED डे टाइम रनिंग लाइट्स और नए अलॉय व्हील्स दिए जा रहे हैं. हालांकि इसके पिछले हिस्से में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं, इसमें नए टेल-लैंप सेट मिलेंगे जो कि एलईडी लाइटबार से जोड़े गए हैं. मौजूदा मॉडल में टेललैंप को क्रोम स्ट्रिप से जोड़ा गया है.

Advertisement

2- डुअल-जोन क्लाइमेंट कंट्रोल:

सेल्टोस फेसलिफ्ट के नए स्पाई शॉट्स में HVAC कंट्रोल यूनिट देखने को मिली है. इसके अलावा इसमें डुअल-जोन क्लाइमेंट कंट्रोल भी दिया जा रहा है जो कि इस SUV के सबसे बेहतर नए फीचर्स में से एक होगा. क्योंकि लॉन्च होने पर सेल्टोस फेसलिफ्ट यह क्लाइमेट कंट्रोल फीचर पाने वाली पहली मिडसाइज एसयूवी होगी.कंपनी ने टेंप्रेचर सेट करने के लिए डायल को भी पैनल के दोनों तरफ बटन से बदल दिया है. HVAC पैनल में अभी भी तापमान डिस्प्ले मिलता है, लेकिन यह अब मौजूदा सेल्टोस से छोटा है. दिलचस्प बात यह है कि किआ ने सेंट्रल एसी वेंट के बीच लगे हजार्ड लाइट स्विच को भी दोबारा डिजाइन किया है.

3- पैनोरेमिक सनरूफ:

लंबे इंतजार के बाद आखिरकार इस एसयूवी को पैनोरमिक सनरूफ (Panoramic Sunroof) मिल गया है. अब तक ये फीचर सेल्टॉस के प्रतिद्वंदी मॉडलों जैसे मारुति ग्रैंड विटारा, क्रेटा इत्यादि में ही दिया जाता था अब Seltos के नए फेसलिफ्ट मॉडल को भी पैनोरमिक सनरूफ मिलेगा. मौजूदा मॉडल में पैनोरमिक सनरूफ नहीं मिलता है, जो कि इसके फेसलिफ्ट मॉडल को और भी ख़ास बनाता है.

4- ट्विन स्क्रीन कर्व्ड डिस्प्ले:

इस SUV के केबिन में पैनोरमिक डिस्प्ले मिलता है, जो दो हॉरिजॉन्टल स्क्रीन के साथ आता है. एक इंफोटेनमेंट के लिए और दूसरा इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए दिया गया है. सेल्टोस के इंटीरियर को इंफोटेनमेंट और ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए नई डुअल कनेक्टेड 10.25-इंच के स्क्रीन से लैस किया गया है. मर्सिडीज बेंज द्वारा इस पॉयनियर्ड ये फीचर अब आम हो गया है, जो कि महिंद्रा एक्सयूवी700 और हुंडई वरना जैसी कारों में भी देखने को मिलता है. हालांकि स्क्रीन कॉन्फ़िगरेशन ट्रिम के आधार पर भिन्न हो सकते हैं. 

Advertisement


5- ADAS: 

नई Kia Seltos में कंपनी ने एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) को भी शामिल किया है. जिसमें ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग, ब्लाइंडस्पॉट डिटेक्टशन, स्मार्ट एडॉप्टिव क्रूज कंट्रोल, आगे और पीछे की तरफ ट्रैफिक डिटेक्शन, लेन कीप असिस्ट और हाई बीम असिस्ट जैसी सुविधाएं मिलती हैं. कुल मिलाकर नई सेल्टॉस आधुनिक फीचर्स और तकनीक से लैस बेहतर एसयूवी के तौर पर पेश की गई है.

कुछ अन्य फीचर्स:

किआ सेल्टोस का मौजूदा मॉडल वायरलेस चार्जर के साथ आता है, लेकिन इसमें वायरलेस ऐप्पल कारप्ले या एंड्रॉइड ऑटो नहीं दिया जाता है. अब नए फेसलिफ्ट मॉडल के केबिन में पूरी तरह से वायरलेस एक्सपीरिएंस ले सकेंगे. इसके अलावा इसमें इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, हिटेड फ्रंट सीट्स, Bose का प्रीमियम ऑडियो सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, किआ कनेक्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसके अलावा कुछ अतिरिक्त फीचर्स भी मिलते हैं लेकिन उनके लिए ग्राहकों को कीमत चुकानी होगी, जिसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, स्मार्ट पावर टेलगेट्स, सनरूफ और डिजिटल की (Key) इत्यादि शामिल हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement