Advertisement

KTM Duke 200 ABS भारत में लॉन्च, जानें कीमत

KTM ने भारत में अपनी Duke 200 बाइक को ABS के साथ अपडेट किया है. जानें इस अपडेटेड बाइक की कीमत.

KTM Duke 200 ABS KTM Duke 200 ABS
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 25 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 6:05 PM IST

KTM Duke 200 ABS को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. KTM Duke 200 के ABS (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) वर्जन की कीमत 1.6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है. आपको बता दें KTM Duke 200 कंपनी की भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली टू-व्हीलर्स में से एक है.

KTM की ओर से Duke 200 में अब तक ABS का ऑप्शन नहीं दिया जा रहा था. हालांकि अब इस बाइक में कंपनी ने ABS का सेफ्टी फीचर उपलब्ध करा दिया है. Duke 200 ब्रांड की ओर से सबसे किफायती बाइक्स में से भी एक है. इसे भारतीय बाजार में 2013 के आसपास पेश किया गया था.

Advertisement

इस बाकइ में डुअल-चैनल ABS को जोड़ा गया है. जोकि Bosch से लिया गया है. मैकेनिकल तौर पर बात करें तो  Duke 200 199.5cc लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलिंडर इंजन के साथ बाजार में आता है, जो 24bhp का पावर और 19.6Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है.

Duke 200 17-इंच व्हील्स के साथ आती है और इसमें ब्रेकिंग के लिए फ्रंट और रियर में क्रमश: 300mm और 230mm डिस्क मिलता है. शुरुआत में इस बाइक को केवल ऑरेंज कलर पेंट स्किम में ही उपलब्ध कराया जाता था. हालांकि अब ब्लैक औक वॉइट कलर का भी ऑप्शन ग्राहकों के पास उपलब्ध है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement