Advertisement

Lamborghini Urus S: पलक झपकते ही आखों से ओझल... 305Kmph की स्पीड! देश में लॉन्च हुई ये पावरफुल SUV

Lamborghini Urus S को कंपनी ने इसके पिछले मॉडल के रिप्लेसमेंट के तौर पर पेश किया है. कंपनी का दावा है कि, ये एसयूवी पिछले मॉडल की तुलना में ज्यादा स्पोर्टी और लक्ज़रीयस होने के साथ ही बेहतर परफॉर्मेंस देती है.

Lamborghini Urus S Lamborghini Urus S
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 1:40 PM IST

इटली की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Lamborghini ने आज भारतीय बाजार में अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को अपडेट करते हुए नई 2023 Urus S को लॉन्च किया है. कंपनी ने इस कार को दो वेरिएंट में पेश किया है, इसके बेस मॉडल की कीमत 4.18 करोड़ रुपये और Urus Performante वेरिएंट की कीमत 4.22 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. दोनों वेरिएंट्स में तकरीबन 4 लाख रुपये का अंतर देखने को मिल रहा है. 

Advertisement

नई Urus S को पिछले मॉडल के रिप्लेसमेंट के तौर पर पेश किया गया है, ये पिछले मॉडल की तुलना में ज्यादा स्पोर्टी और लक्ज़रीयस होने के साथ ही बेहतर परफॉर्मेंस देती है. कंपनी ने इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में कई बड़े बदलाव किए हैं, जो कि इसे एक बेहतर स्पोर्टी एसयूवी बनाते हैं. 
 

Lamborghini Urus S

Lamborghini Urus S में कंपनी ने 4.0 लीटर की क्षमता का ट्वीन-टर्बो V8 पेट्रोल इंजन दिया है जो कि 666hp की दमदार पावर और 850 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ये पावरफुल इंजन 8-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ी गई है, जो कि सभी व्हील्स को पावर डिस्ट्रीब्यूट करता है. कंपनी का दावा है कि Urus S महज 3.5 सेकेंड में ही 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ सकती है. इसकी टॉप स्पीड 305 किलोमीटर प्रतिघंटा है. 

Advertisement

दोनों मॉडल में क्या है अंतर: 

Urus S और Urus Performante में सबसे बड़ा अंतर इसके सस्पेंशन सेट-अप के रूप में देखने को मिलता है. परफॉर्मेंस वेरिएंट में फिक्स्ड क्वॉल स्प्रिंग दिया गया है जबकि बेस मॉडल में एयर सस्पेंशन मिलता है. हलांकि बेस मॉडल में तीन राइडिंग मोड्स (सैंड, स्नो और मड) मिलता है जबकि Performante में केवल एक ऑफरोडिंग मोड दिया गया है, जिसे कंपनी ने 'Rally' नाम दिया है. 

Lamborghini Urus S

Urus S पर सरसरी नज़र: 

इंजन: 4.0 लीटर V8
पावर: 666hp
टॉप स्पीड: 305 किलोमीटर प्रतिघंटा
कीमत: 4.18 करोड़ रुपये

Lamborghini ने इस एसयूवी में 21 इंच का अलॉय व्हील बतौर स्टैंडर्ड दिया है, हालांकि 22 इंच और 23 इंच का अलॉय व्हील भी वैकल्पिक तौर पर उपलब्ध है. इस एसयूवी में बिल्कुल नया फ्रंट बंपर दिया गया है. कंपनी का दावा है कि, ये Urus का सबसे बेहतर और परफॉर्मेंस वर्जन है. दोनों वेरिएंट्स में एक जैसा ही इंटीरियर डिज़ाइन दिया गया है, लेकिन इसमें अलग मटीरियल का इस्तेमाल किया गया है. जहाँ Urus Performante में बतौर स्टैंडर्ड ब्लैक कलर Alcantara इंटीरियर मिलता है, Urus S में लैदर इंटीरियर दिया गया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement