Advertisement

Land Rover Defender : लॉन्च हुई 8 सीटों वाली ये दमदार ऑफरोडर SUV, मिलते हैं ये एडवांस फीचर्स और कीमत है इतनी

Land Rover Defender 130 में स्टेडियम स्टाइल सीटिंग अरेंजमेंट देखने को मिलता है, जैसे कि सेकेंड और थर्ड रो की सीट्स को थोड़ा उपर उठाया गया है ताकि फ्रंट विजिबिलिटी बेहतर हो सके. यदि पीछे ही दोनों पंक्तियों को फोल्ड किया जाता है तो इस एसयूवी में 2,516 लीटर का बूट स्पेस मिलता है.

Land Rover Defender 130 Land Rover Defender 130
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 12:33 PM IST

Land Rover ने इंडियन मार्केट में अपनी नई एसयूवी Defender 130 को लॉन्च किया है. आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी ये एसयूवी लग्जरी सेग्मेंट की इकलौती वाहन है जो कि 8 सीटों के साथ आती है. इसके अलावा ये भारतीय बाजार में आने वाली सबसे बड़ी बॉडी स्टाइल वाली Defender एसयूवी है.

यहां के बाजार में पहले से ही डिफेंडर 90 और 110 मौजूद है अब डिफेंड 130 को पेश किया गया है जिसकी कीमत 1.30 करोड़ रुपये से लेकर 1.41 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. ये एसयूवी कुल दो वेरिएंट्स में आ रही है जिसमें HSE और X ट्रिम्स शामिल हैं. 

Advertisement

कंपनी ने इसे पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों के साथ बाजार में उतारा है. थ्री-रो यानी कि तीन पंक्तियों वाली इस SUV में कुल 8 लोग आसानी से बैठ सकते हैं. जो कि इस एसयूवी को अपने सेग्मेंट में और भी बेहतर बनाती है. C-पिलर डिज़ाइन पर बेस्ड इस एसयूवी का व्हीलबेस काफी लंबा है, जो कि केबिन के भीतर बेहतर स्पेस का प्रमुख कारण है. इसके अलावा ये डिफेंडर 110 के मुकाबले 340mm ज्यादा लंबी है. 

Land Rover Defender 130


मिलता है जबरदस्त स्पेस: 

हालांकि देखने में डिफेंडर 110 और 130 में बहुत ज्यादा अंतर नहीं समझ में आता है, लेकिन इनकी लंबाई एक दूसरे से काफी अलग है. यदि साइज की बात करें तो इसकी लंबाई 5,358mm है और इसमें 3,022mm का व्हीलबेस दिया गया है. इसमें फ्रंट में दो लोग और पीछे की दोनों पक्तियों में तीन-तीन सीट्स दिए गए हैं, जो कि (2+3+3) का सीटिंग लेआउट बनाता है. आप एसयूवी में स्पेस का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि, यदि पीछे ही दोनों पंक्तियों को फोल्ड किया जाता है तो इस एसयूवी में 2,516 लीटर का बूट स्पेस मिलता है. 

Advertisement

केबिन और फीचर्स: 

Defender 130 में कंपनी ने बतौर लग्ज़री एसयूवी उन सभी फीचर्स को शामिल किया है जो इसे सेग्मेंट में बेहतर बनाते हैं. इसमें स्टेडियम स्टाइल सीटिंग अरेंजमेंट देखने को मिलता है, जैसे कि सेकेंड और थर्ड रो की सीट्स को थोड़ा उपर उठाया गया है ताकि फ्रंट विजिबिलिटी बेहतर हो सके. मीडिल सीट को फोल्ड कर के आप थर्ड-रो की सीट को एक्सेस कर सकते हैं. कंपनी का दावा है कि तीसी पंक्ति में आराम से तीन व्यस्क लोग बिना किसी परेशानी के बैठ सकते हैं. इसके अलावा SUV में सेकेंड सनरूफ भी दिया गया है जिससे पीछे बैठने वाले यात्री भी खुली छत का मजा ले सकते हैं. 

Land Rover Defender 130

इस SUV में फोर जोन एयर कंडिशन सिस्टम दिया गया है जिससे केबिन में बैठे हर व्यक्ति को कूलिंग मिलती है. फीचर्स के तौर पर इसमें 11.4-इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है जो कि लेटेस्ट पीवी-प्रो सॉफ्टवेयर से लैस है. इसके अलावा फुली डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर, 14-वे इलेक्ट्रिकली एड्जेस्टेबल फ्रंट सीट, 360-डिग्री सराउंड कैमरा, मैट्रिक्स LED हेडलाइट, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वायरलेस चार्जिंग, मेरिडियन ऑडियो सिस्टम और 20 इंच का अलॉय व्हील मिलता है. 
 
पावरफुल इंजन: 

जैसा कि हमने आपको बताया कि, Defender 130 को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्प के साथ पेश किया गया है. इसमें कंपनी ने 3.0 लीटर की क्षमता का 6 सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया है जो कि 400hp की दमदार पावर और 550Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं डीजल विकल्प के तौर पर इसमें 3.0-लीटरक की क्षममा का D300 इंजन दिया गया है जो कि  300hp और 650Nm का पावर आउटपुट देता है. दोनों इंजन माइल्ड हाइब्रिड असिस्टेंस सिस्टम और 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आते हैं. इसमें एयर सस्पेंशन को बतौर स्टैंडर्ड दिया गया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement