Advertisement

'क्या इलेक्ट्रिक वाहन भविष्य है?... पूछने वालों के लिए सही जवाब है ये कार!' जानिए सचिन ने क्यों कही ये बड़ी बात

Pininfarina Battista अपने जबरदस्त रफ्तार और बेहतर ड्राइविंग रेंज के लिए जानी जाती है. हैदराबाद में आयोजित फॉर्मूला-ई चैंपियनशिप में शिरकत करते हुए मास्टर ब्लास्ट सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने इस इलेक्ट्रिक हाइपरकार में सफर करते हुए अपने अनुभव को Twitter के माध्यम से साझा किया.

Sachin Tendulkar in Pininfarina Battista Sachin Tendulkar in Pininfarina Battista
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:32 AM IST

हैदराबाद में आयोजित ग्लोबल मोटरस्पोर्ट विश्व चैंपियनशिप फॉर्मूला ई (Hyderabad E-Prix) में क्रिकेटर्स सचिन तेंदुलकर, शिखर धवन सहित साउथ इंडियन फिल्म इंडिस्ट्री के मशहूर अभिनेता राम चरण से लेकर श्रुति हसन और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और किशन रेड्डी जैसी हस्तियों ने शिरकत की. इस आयोजन के दौरान जहां इन सेलिब्रिटीज ने इस चैंपियनशिप का लुत्फ उठाया वहीं सचिन तेंदुलकर ने महिंद्रा की स्वामित्व वाली इटैलियन कंपनी Pininfarina के इलेक्ट्रिक हाइपरकार में सवारी भी की. 

Advertisement

दरअसल, हैदराबाद ई-प्री में Pininfarina द्वारा तैयार की गई इलेक्ट्रिक हाइपरकार Battista को शोकेस किया गया था. इस दौरान सचिन तेंदुलकर ने इस जबरदस्त हाइपरकार में सवारी की और इसकी जमकर तारीफ की. क्रिकेट के दिग्गज ने ट्वीट किया और कहा कि, "पिनिनफेरिना बतिस्ता 'क्या इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV's) भविष्य हैं?' के लिए एकदम सही जवाब है, यह बहुत तेज है, हमने समय को चुनौती दी और भविष्य में उतरे! आनंद महिंद्रा और उनकी टीम द्वारा एक शानदार उपलब्धि भारतीय कंपनियों को अत्याधुनिक, विश्व स्तरीय ऑटोमोबाइल देखकर खुशी हो रही है."

सचिन तेंदुलकर के इस ट्वीट के जवाब में महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने लिखा कि, " सचिन, आपने अभी-अभी हमें बतिस्ता के लिए एक शानदार टैगलाइन दी है. एक कार जो 'समय को धता बताती है और आपको भविष्य में ले जाती है!' वाह! यह इसे पहियों पर मास्टर ब्लास्टर बनाता है."

Advertisement

कैसी है Pininfarina Battista इलेक्ट्रिक कार: 

Pininfarina Battista इतालवी कार डिज़ाइन फर्म और कोचबिल्डर Pininfarina द्वारा डिज़ाइन की गई है. कंपनी की स्थापना बतिस्ता "पिनिन" फ़रीना ने 1930 में की थी. बतिस्ता नाम पिनिनफेरिना के संस्थापक बतिस्ता पिनिनफेरिना के नाम पर रखा गया है, इस कार को 2019 जिनेवा मोटर शो में सार्वजनिक तौर पर पेश किया गया था. 14 दिसंबर 2015 को महिंद्रा ने इस ब्रांड का अधिग्रहण कर लिया था. 

इस हाइपरकार की बात करें तो इसमें चार अलग-अलग इलेक्ट्रिक मोटर दिए गए हैं जो कि सभी पहियों को पावर देते हैं. इसका इलेक्ट्रिक मोटर संयुक्त रूप से 1,900hp की पावर और 2,300Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. पिनिनफेरिना का कहना है कि कार 1.86 सेकंड से कम समय में 0-100 किमी प्रति घंटा, 12 सेकंड से कम समय में 0-300 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. इसकी टॉप स्पीड लगभग 350 किमी प्रति घंटा है. 

Pininfarina Battista

Battista में 120kWh की क्षमता का का बैटरी पैक दिया गया है जो इस हाइपर-ईवी को लगभग 476 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज देता है. इसकी बैटरी महज 25 मिनट में 20 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है. 

बतिस्ता तकनीकी रूप से मॉर्डन ऑनलाइन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आता है, जिसमें रीयल-टाइम नेविगेशन, म्यूजिक स्ट्रीमिंग और एडवांस टेलीमेट्री सिस्टम शामिल है. कंपनी का दावा है कि, दुनिया भर के 50 से अधिक देशों में हाई स्पीड नेविगेशन प्रदान करने वाले आंतरिक eSIM की बदौलत कार लगातार इंटरनेट से जुड़ी रहती है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement