Advertisement

Mahindra Thar 700 लिमिटेड स्पेशल एडिशन लॉन्च, कीमत 9.99 लाख रुपये

Mahindra Thar 700 लिमिटेड स्पेशल एडिशन को लॉन्च कर दिया गया है. जानें इस ऑफ-रोडर की खास बातें.

Mahindra Thar 700 Mahindra Thar 700
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 जून 2019,
  • अपडेटेड 9:56 AM IST

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने लिमिटेड स्पेशल एडिशन Thar 700 को लॉन्च किया है. कंपनी ने इसकी कीमत 9.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है. महिंद्रा Thar 700 के केवल 700 यूनिट्स ही बनाए जाएंगे और ये करंट जनरेशन 4x4 ऑफ-रोडर के फाइनल बैच के पार्ट के तौर पर प्रोड्यूस की जाएंगी. कंपनी नेक्स्ट जनरेसन Thar को 2020 तक भारत में लॉन्च करेगी.

Advertisement

महिंद्रा Thar 700 में 2.5-लीटर CRDe इंजन दिया गया है. ये इंजन 105 bhp का पावर और 247 Nm का पिक टॉर्क जनरेट करता है. इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलेगा. Thar 700 रेगुलर CRDe की तुलना में 50,000 रुपये तक ज्यादा महंगी है. स्टैंडर्ड Thar CRDe की कीमत 9.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है.

महिंद्रा Thar 700 दो कलर ऑप्शन- एक्वामरीन और नैपोली ब्लैक में उपब्ध होगी. इस स्पेशल एडिशन कार में महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा के सिग्नेचर के साथ स्पेशल बैज दिया गया है. 4X4 ऑफ-रोडर के लिए बुकिंग ऑनलाइन तरीके से  www.mahindrasyouv.com के जरिए या किसी भी अधिकृत कंपनी डीलरशिप से की जा सकती है.

Thar 700ल के इंटीरियर और एक्सटीरियर में काफी बदलाव किए गए हैं, जैसे इसमें- 5-स्पोक अलॉय व्हील्स, साइड और बोनट में डिकेल्स, ग्रिल में ब्लैक फिनिशिंग, फ्रंट बंपर में सिल्वर फिनिशिंग, फ्रंट सीट में THAR लोगो लेदर अपहोल्सट्री और ABS (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) दिया गया है.

Advertisement

महिंद्रा एंड महिंद्रा की ओर से 2020 Thar की काफी दिनों से टेस्टिंग की जा रही है और इसे कई बार सड़कों पर देखा भी गया है. साथ ही कंपनी अपनी नई Scorpio को भी 2020 तक लॉन्च कर सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement