Advertisement

इन दमदार सेफ्टी फीचर्स के साथ लॉन्च होगी नई Mahindra XUV300

Mahindra XUV300 Safety Features महिंद्रा ने अपनी अपकमिंग SUV XUV300 के सेफ्टी फीचर्स की जानकारी एक टीजर वीडियो के जरिए दी है.

Mahindra XUV300 Mahindra XUV300
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 1:00 PM IST

महिंद्रा अपनी नई XUV300 को जल्द भारतीय बाजार में उतारने जा रही है. इसकी लॉन्चिंग से पहले कंपनी लोगों को आकर्षित करने के लिए कई प्रोमो वीडियोज डाल रही है. अब कंपनी ने एक अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें इस अपकमिंग SUV के सेफ्टी फीचर्स को विस्तार से बताया गया है. गौरतलब है कि Mahindra की Marazzo MPV को हाल में NCAP क्रैश टेस्ट में 4 स्टार रेटिंग मिली थी. ऐसे में महिंद्रा की ओर से जल्द लॉन्च होने वाली इस SUV के लिए भी लोगों को बेहतर सेफ्टी फीचर्स की उम्मीद है.

Advertisement

उम्मीद है कि नई XUV300 अपने सेगमेंट में बेहतर प्रदर्शन करेगी और कंपनी ने इसके टॉप वेरिएंट में कुछ फर्स्ट-इन-क्लास फीचर्स दिए हैं. इस अपकमिंग SUV में दिए गए सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें 7-एयरबैग्स दिए गए हैं, ऐसे में ये कार Maruti Suzuki Vitara Brezza से मुकाबला करेगी. साथ ही यहां सारे कॉर्नर्स में डिस्क ब्रेक्स और रियर पार्किंग सेंसर के साथ फर्स्ट-इन-सेगमेंट फ्रंट पार्किंग सेंसर भी मिलेगा.

इस SUV में दिए जा रहे दूसरे सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो यहां ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स, EBD (इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन) के साथ ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम), हिल होल्ड असिस्ट के साथ ESP (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम) और सारे वेरिएंट्स में स्टैडर्ड तौर पर थ्री-पॉइंटेड सीट-बेल्ट ग्राहकों को मिलेंगे.

नई Mahindra XUV300, SsangYong Tivoli पर बेस्ड है और कंपनी का दावा है कि SUV के इंडियन वर्जन में प्रीमिमय और हाई टेक फीचर्स मिलेंगे. शुरुआत में ये कार डीजल इंजन के साथ आएगी बाद में इसे पेट्रोल वेरिएंट में भी उतारा जाएगा. हालांकि कंपनी ने इसके मैकेनिकल स्पेसिफिकेशन्स के बारे में ज्यादा जानकारी साझा नहीं की है. हालांकि ये तय है कि कंपनी लॉन्च के वक्त इसे AMT गियरबॉक्स के साथ नहीं उतारेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement