Advertisement

6 एयरबैग... एडवांस फीचर्स! जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स के साथ आती हैं ये किफायती कारें, कीमत है इतनी

एयरबैग कार दुर्घटना के समय गाड़ी में बैठे लोगों की सुरक्षा के लिए बहुत जरूरी होता है. एयरबैग दुर्घटना के समय गाड़ी में बैठे लोगों को टक्कर से बचाने में मदद करता है. 6 एयरबैग का फायदा ये होता है कि ये कार में सवार लोगों को साइड से भी सुरक्षा प्रदान करता है.

सांकेतिक तस्वीर: कार में 6 एयरबैग सांकेतिक तस्वीर: कार में 6 एयरबैग
अश्विन सत्यदेव
  • नई दिल्ली,
  • 30 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 1:32 PM IST

कार खरीदारी का तरीका अब तेजी से बदल रहा है. पहले ज्यादातर ग्राहकों का फोकस केवल माइलेज और कीमत पर ही रहता था, लेकिन अब लो तकनीकी, फीचर्स और सेफ्टी पर भी पूरा गौर कर रहे हैं. पिछले कुछ सालों में कार कंपनियों ने भी अपने वाहनों में सुरक्षा इंतजामों को काफी हद तक मजबूत किया है. आज हम आपको अपने इस लेख में देश की ऐसी ही किफायती कारों से रूबरू कराएंगे जो कि कम कीमत में बेहतर सेफ्टी और 6 एयरबैग (Airbags) के साथ आती हैं. तो आइये इन कारों पर एक नज़र डालें- 

Advertisement

1)- Hyundai Grand i10 Nios: ASTA

हुंडई की मशहूर हैचबैक कार आई10 नियॉस का Asta वेरिएंट हमारी इस लिस्ट में पहले नंबर पर है, ये सबसे किफायती कार है जो कि बेहतर सेफ्टी के साथ आती है. कुल 6 रंगों में उपलब्ध इसके Asta वेरिएंट में कंपनी 6 एयरबैग देती है. इस कार में कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन दिया है जो कि 81.80bhp की पावर और 113.8Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. 

Hyundai Grand i10 Nios

Grand i10 Nios Asta में मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर, टच स्क्रीन, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एलॉय व्हील, पावर विंडोज रियर, पावर विंडोज फ्रंट और 6 एयरबैग जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसकी कीमत 7.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. 

Advertisement

2)- Maruti Baleno: Zeta and Alpha

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने हाल ही में अपने प्रीमियम हैचबैक कार मारुति बलेनो को नए फीचर्स के साथ अपडेट किया है. कंपनी इस कार के टॉप के दो वेरिएंट्स जेटा और अल्फा में 6 एयरबैग देती है. इसके अलावा इस कार में कई नए अत्याधुनिक फीचर्स को शामिल किया गया है, जो कि इसे सेग्मेंट में बेस्ट सेलिंग कार बनाते हैं. इस कार में कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया है जो कि 88.50bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. 

Maruti Suzuki Baleno

मारुति बलेनो जेटा में मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर, टच स्क्रीन, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, अलॉय व्हील, फॉग लाइट्स - फ्रंट, पावर विंडोज रियर, पावर विंडोज फ्रंट मिलते हैं. जेटा वेरिएंट की कीमत 8.38 लाख रुपये और अल्फा वेरिएंट की कीमत 9.33 लाख रुपये से शुरू होती है. 

3)- Hyundai Aura: SX

ये देश की सबसे किफायती कॉम्पैक्ट सेडान कार है जो कि 6 एयरबैग से लैस है. कंपनी इसके 'SX' वेरिएंट में 6 एयरबैग देती है. ये वेरिएंट केवल एक अक्वा टील कलर में ही आती है. इसमें कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन दिया है जो कि मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आता है. ये इंजन 81.80bhp की पावर और 113.8Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. 

Advertisement
Hyundai Aura

फीचर्स के तौर पर इस कार में मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर, टच स्क्रीन, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, अलॉय व्हील, पावर विंडोज रियर, पावर विंडोज फ्रंट, व्हील कवर और 6 एयरबैग दिए गए हैं. इसकी कीमत 7.95 लाख रुपये से शुरू होती है. बाजार में ये कार मुख्य रूप से मारुति डिजायर और टाटा टिएगो जैसे मॉडलों को टक्कर देती है. 

क्यों जरूरी है एयरबैग: 

एयरबैग कार दुर्घटना के समय गाड़ी में बैठे लोगों की सुरक्षा के लिए बहुत जरूरी होता है. एयरबैग दुर्घटना के समय गाड़ी में बैठे लोगों को टक्कर से बचाने में मदद करता है. सरकारी नियमों के अनुसार डुअल एयरबैग को अब स्टैंडर्ड कर दिया गया है, जो कि ड्राइवर और को-ड्राइवर के लिए दिया जाता है. इसके अलावा 6 एयरबैग में यात्रियों को साइड से भी सुरक्षा मिलती है. कार की टक्कर होने पर एयरबैग बहुत ही तेज गति से खुलता है और गाड़ी में बैठे लोगों को टकराव से बचाता है. यात्रियों के सिर, सीने और पेट के हिस्से को सुरक्षित रखता है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement