Advertisement

Maruti Baleno RS के ब्रेक सिस्टम में आई बड़ी खराबी! कंपनी ने वापस मंगाई 7 हजार से ज्यादा कारें

Maruti Baleno प्रीमियम हैचबैक सेग्मेंट की बेस्ट सेलिंग कार है, कंपनी ने बीते मार्च महीने में इस कार के कुल 16,168 यूनिट्स की बिक्री की थी. हालांकि जिस मॉडल को रिकॉल (Recall) किया गया है वो अब डिस्कंटीन्यू किया जा चुका है.

Maruti Baleno RS Maruti Baleno RS
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 12:44 PM IST

मारुति सुजुकी की मशहूर प्रीमियम हैचबैक कार Maruti Baleno RS में बड़ी तकनीकी खराबी सामने आई है. कंपनी ने इस कार के वैक्यूम पंप में एक संभावित दोष को ठीक करने के लिए 7,213 यूनिट्स को वापस मंगवाया है. हालांकि अब ये कार डिस्कंटीन्यू हो चुकी है. जानकारी के अनुसार इस कार के ब्रेक सिस्टम में कुछ खराबी देखने को मिली है, जिसे कंपनी द्वारा निशुल्क कंपनी द्वारा ठीक किया जाएगा. 

Advertisement

इस रिकॉल में वो कारें शामिल हैं, जिनका निर्माण 27 अक्टूबर, 2016 से लेकर 1 नवम्बर 2019 के बीच हुआ है. बताया जा रहा है कि, कार के वैक्यूम पंप में, जो कि वाहन के ब्रेक फ़ंक्शन में सहायता करता है उसमें एक खराबी सामने आई है.  कंपनी ने कहा है कि, संभव है कि इस समस्या के चलते प्रभावित वाहन में ब्रेक पैडल लगाने में अधिक प्रयास की आवश्यकता हो सकती है.

मारुति सुजुकी के अधिकृत डीलर वर्कशॉप प्रभावित वाहन मालिकों से संपर्क कर खराब पुर्जों को मुफ्त में बदलने की व्यवस्था करेंगे. कंपनी ने ग्राहकों को आश्वासन दिया है कि रिकॉल एहतियाती है और अब तक कोई दुर्घटना या चोट की सूचना नहीं है. यदि आपकी कार की भी रिकॉल के तय समय के बीच निर्मित है तो आप अधिकृत डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं. 

Advertisement

क्या होता है वैक्यूम पंप और क्यों जरूरी है इसका ठीक होना: 

वैक्यूम पंप कार का ब्रेक सिस्टम का एक महत्वपूर्ण कंपोनेंट होता है जो ब्रेक बूस्टर को पावर देने के लिए आवश्यक वैक्यूम बनाता है. ब्रेक बूस्टर एक ऐसा उपकरण है जो ब्रेक पैडल पर लगाए गए फोर्स को बढ़ाता है, जिससे वाहन को धीमा करना या रोकना आसान हो जाता है. जब ब्रेक पेडल दबाया जाता है, वैक्यूम पंप ब्रेक बूस्टर से हवा को खींचता है, एक वैक्यूम बनाता है जो ब्रेक पेडल पर लागू बल को बढ़ाता है. 

आम भाषा में समझें तो ये यह ड्राइवर को कम प्रयास में ही ब्रेक लगाने में मदद करता है, और यह सुनिश्चित करने में भी मदद करता है कि ब्रेक प्रभावी है. यदि वैक्यूम पंप ठीक से काम नहीं कर रहा है, तो यह ब्रेक फ़ंक्शन के साथ समस्याएं पैदा कर सकता है, जिससे ब्रेक पेडल एप्लिकेशन के लिए चालक को ज्यादा मेहनत करनी होगी. 

Maruti Suzuki ने इससे पूर्व बीते साल दिसंबर महीने में भी सियाज, ब्रेजा, अर्टिगा, एक्सएल6 और ग्रैंड विटारा सहित 9,125 यूनिट्स को रिकॉल किया था. उस रिकॉल में वो वाहन शामिल थें, जिनका निर्माण 2 नवंबर से लेकर 28 नवंबर 2022 के बीच हुआ था. इसके अलावा कंपनी ने इस साल जनवरी महीने में अपनी हालिया लॉन्च Grand Vitara और Alto K10 समेत कई अन्य मॉडलों के कुल 17,362 यूनिट्स को वापस मंगवाया था. इस रिकॉल में ऑल्टो के10, एस-प्रेसो, गैंड विटारा, इको, ब्रेजा और बलेनो की वो कारें शामिल हैं जिनका निर्माण 8 दिसंबर 2022 से लेकर 12 जनवरी 2023 के बीच हुआ था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement