Advertisement

Maruti Fronx Launch: जबरदस्त सेफ्टी... एडवांस फीचर्स और शानदार माइलेज! लॉन्च हुई ये किफायती SUV, कीमत है इतनी

Maruti Fronx को कुल दो पेट्रोल इंजन विकल्प के साथ पेश किया गया है. इस एसयूवी को कंपनी अपने प्रीमियम NEXA डीलरशिप से बेच रही है. कुल 5 वेरिएंट्स में आने वाली इस एसयूवी की बुकिंग बीते ऑटो एक्सपो के दौरान ही शुरु कर दी गई थी.

Maruti Suzuki Fronx Maruti Suzuki Fronx
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 1:31 PM IST

Maruti Fronx Launched: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने आखिरकार घरेलू बाजार में अपनी सबसे किफायती एसयूवी Maruti Fronx को लॉन्च कर दिया है. आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस एसयूवी की शुरुआती कीमत महज 7.46 लाख रुपये तय की गई है, जो कि टॉप मॉडल के लिए 13.13 लाख रुपये तक जाती है. बाजार में ये कार मुख्य रूप से टाटा की बेस्ट सेलिंग एसयूवी Tata Nexon को टक्कर देगी. कंपनी इस एसयूवी की बिक्री अपने प्रीमियम NEXA डीलरशिप से कर रही है. इसकी बुकिंग पहले ही शुरू की जा चुकी है. 

Advertisement

बता दें कि, मारुति सुजुकी ने बीते ऑटो एक्सपो के दौरान अपनी Maruti Fronx को प्रदर्शित किया था, उसी दौरान इस एसयूवी की बुकिंग भी शुरू कर दी गई थी. ग्राहकों को लंबे समय से इस एसयूवी का इंतजार था. कंपनी ने इस एसयूवी को कुल 5 वेरिएंट्स में पेश किया है, जिसमें सिग्मा, डेल्टा, डेल्टा प्लस, जेटा और अल्फा शामिल हैं. 
 

Maruti Fronx

पावर और परफॉर्मेंस:

नई Maruti Fronx को कंपनी दो पेट्रोल इंजन विकल्प के साथ पेश किया गया है. ये 1.0 टर्बो-पेट्रोल और 1.2 पेट्रोल इंजन के साथ आ रही है इसे ऑटोमेटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ पेश किया जा रहा है. इसका टर्बो पेट्रोल इंजन 100 PS की पावर और 147Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं नेचुरल एस्पिरेटेड K-सीरीज इंजन 89.73 PS की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस एसयूवी को 5-स्पीड मैनुअल, ऑटोमेटिक और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाएगा.

Maruti Fronx के वेरिएंट्स और कीमत:

Advertisement
वेरिएंट्स कीमत (एक्स-शोरूम)
Sigma 1.2 MT 7.46 लाख रुपये
Delta 1.2 MT 8.32 लाख रुपये
Delta 1.2 AMT 8.87 लाख रुपये
Delta+ 1.2 MT 8.72 लाख रुपये
Delta+ 1.2 AMT 9.27 लाख रुपये
Delta+ 1.0 MT 9.72 लाख रुपये
Zeta 1.0 MT 10.55 लाख रुपये
Zeta 1.0 AT 12.05 लाख रुपये
Alpha 1.0 MT 11.47 लाख रुपये
Alpha 1.0 AT 12.97 लाख रुपये
Alpha 1.0 MT Dual Tone 11.63 लाख रुपये
Alpha 1.0 AT Dual Tone 13.13 लाख रुपये

जबरदस्त है माइलेज: 

इसका 1.2 लीटर पेट्रोल वेरिएंट 21.79 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देगा. वहीं इसका 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट 21.5 किलोमीटर प्रतिलीटर और ऑटोमेटिक वेरिएंट 20.01 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देगा.

Maruti Fronx

इन फीचर्स से लैस है SUV:

इस एसयूवी के इंटीरियर को कंपनी ने डुअल टोन थीम से सजाया है. लैदर-रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, केबिन के भीतर डोर हैंडल पर क्रोम, प्रीमियम फैब्रिक सीट बेल्ट, फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग, रियर पार्सल ट्रे, वायरलेस चार्जर, पैडल शिफ्टर, क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली एड्जेस्टेबल आउट साइड रियर व्यू मिरर (ORVM's), की लेस एंट्री, हाइड एड्जेस्टेबल ड्राइविंग सीट, पावर विंडो, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पिछली पंक्ति के लिए AC वेंट्स वहीं डेल्टा वेरिएंट में 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, स्मार्टप्ले प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम, वॉयस असिस्टेंट फीचर, ओवर-द-एयर (OTA) अपडेट, 4-स्पीकर साउंड सिस्टम, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल विंग मिरर और स्टीयरिंग व्हील-माउंटेड कंट्रोल इत्यादि जैसे फीचर्स मिलते हैं.

Advertisement

सेफ्टी है जबरदस्त:

सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इसमें हेड अप डिस्प्ले, 360 व्यू कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), हिल होल्ड असिस्ट, साइड और कर्टन एयरबैग, डुअल फ्रंट एयरबैग, रियर व्यू कैमरा, रिवर्स पार्किंग सेंसर (इन्फोग्राफिक डिस्प्ले के साथ), सभी 3-पॉइंट ईएलआर सीट बेल्ट, रियर डिफॉगर (इलेक्ट्रिक), एंटी-थेफ्ट सिक्योरिटी सिस्टम, ISOFIX चाइल्ड सीट रेस्ट्रेंट सिस्टम, इनसाइड रियर व्यू मिरर (डे/नाइट) जैसे फीचर्स मिलते हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement