Advertisement

Maruti Ignis में कंपनी ने जोड़ा कमाल का सेफ्टी फीचर! पहाड़ी इलाकों में भी होगी जबरदस्त ड्राइविंग

Maruti Ignis कंपनी के व्हीकल पोर्टफोलियो में शामिल बेहतरीन कारों में से एक है. कंपनी इसकी बिक्री अपने प्रीमियम NEXA डीलरशिप से करती है. अब मारुति सुजुकी ने इस कार को नए सेफ्टी फीचर्स से लैस किया है.

Maruti Suzuki Ignis Maruti Suzuki Ignis
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:07 PM IST

भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने शुक्रवार को अपने मशहूर हैचबैक कार Maruti Ignis की कीमतों में इजाफा करने की घोषणा की है. कंपनी ने अपनी इस कार के एक्सशोरूम कीमत में तकरीबन 27,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है. कंपनी ने न केवल इस कार की कीमतों में इजाफा किया है बल्कि इस कार को पहले से और भी ज्यादा सेफ्टी फीचर्स से लैस किया है. नई मारुति इग्निस में अब बतौर स्टैंडर्ड कुछ ख़ास सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया गया है, जिससे यह कार और भी सेफ हो गई है. 

Advertisement

मारुति सुजुक ने एक बयान में कहा कि नई इग्निस में अब हिल असिस्ट सहित कई अतिरिक्त सेफ्टी फीचर्स के साथ आएगी. इस कार में कंपनी ने बतौर स्टैंडर्ड हिल होल्ड असिस्ट एंड इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) को शामिल किया है. कंपनी ने यह भी कहा कि कार की नई कीमतें आज यानी 24 फरवरी, 2023 से लागू हो जाएंगी, जो कि अलग-अलग वेरिएंट के लिए भिन्न होंगी. कंपनी ने दावा किया कि नई IGNIS अब E20 और रियल ड्राइविंग एमिशन (RDE) दोनों मानदंडों का अनुपालन करती है.

Maruti Suzuki Ignis

नई Maruti Ignis के लुक, डिजाइन या इंजन इत्यादि में अन्य किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है. इस कार में केवल सेफ्टी फीचर्स को जोड़ा गया है. नई इग्निस पहले की ही तरह 1.2 लीटर 4 सिलिंडर K-12 पेट्रोल इंजन के साथ आती है जो कि नए BS6 मानकों के अनुसार तैयार की गई है. इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. ये इंजन 83Hp की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. 

Advertisement

कार के एक्सटीरियर या इंटीरियर में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसमें 7.0-इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम मिलता है, जो कि स्मार्टप्ले स्टूडियो से लैस है. इसके अलावा वॉय रिकॉग्नाइजेशन सिस्टम इस कार को और भी ख़ास बनाता है. डीआरएल के साथ हेडलैंप, 15 इंच के अलॉय व्हील और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर स्टैंडर्ड सेफ्टी इक्विपमेंट का हिस्सा हैं. आकर्षक लुक और एडवांस फीचर्स से लैस ये कार सामान्य तौर पर 20-21 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement