Advertisement

Toyota नहीं बल्कि Maruti ला रही है नई Innova Hycross, कीमत भी हो सकती है कम! जानिए कब होगी लॉन्च

Maruti Suzuki अब अपने ब्रांड के अन्तर्गत टोयोटा की मशहूर एमपीवी Innova Hycross को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. जानकारी के अनुसार इस कार को अगले दो महीनों के भीतर पेश कर दिया जाएगा.

सांकेतिक तस्वीर: Toyota Innova Hycross सांकेतिक तस्वीर: Toyota Innova Hycross
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 2:13 PM IST

एमपीवी सेग्मेंट में टोयोटा इनोवा का जो फैन बेस है वो किसी से छुपा नहीं है. अपने सेग्मेंट की सबसे मशहूर कारों में से एक इनोवा को अब एक नई ब्रांडिंग मिलने वाली है. जी हां, अब Innova Hycross को मारुति सुजुकी अपने ब्रांड के अन्तर्गत लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. सुजुकी और टोयोटा के एग्रीमेंट के तहत इस एमपीवी को डेवलप किया जाएगा और ख़बर आ रही है कि कंपनी इसे अगले दो महीनों के भीतर बिक्री के लिए लॉन्च कर सकती है. 

Advertisement

बता दें कि, सुजुकी और टोयोटा के बीच एक समझौता है कि दोनों कंपनियां एक-दूसरे से अपने व्हीकल प्लेटफॉर्म और तकनीकी को शेयर करेंगी. जिसके नतीजे के तौर पर आपने ग्रैंड विटारा-हाईराइड, बलेनो-ग्लांजा जैसे मॉडल देख चुके हैं. कंपनी के एनुअल फाइनेंशियल रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, मारुति सुजुकी के अध्यक्ष आर. सी. भार्गव ने कहा कि, एक नया उत्पाद जो हम पेश करेंगे, वह टोयोटा से लिया गया वाहन होगा और वह थ्री-रो (तीन पंक्तियों) वाला स्ट्रांग-हाइब्रिड मॉडल होगा. 

Innova Hycross

मारुति सुजुकी ब्रांड के अन्तर्गत पेश होने के बाद Innova Hycross कंपनी के व्हीकल पोर्टफोलियो की फ्लैगशिप मॉडल होगी, जो कि मौजूद ग्रैंड विटारा से भी उपर होगी. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि, कंपनी इस कार की क्या कीमत तय करती है और इसे संभवत: नए नाम के साथ पेश किया जाए. हालांकि आर. सी. भार्गव ने इस बात के संकेत जरूर दे दिए हैं कि, कीमत के मामले में ये टॉप ऑफ द लाइन मॉडल होगा. 

Advertisement

अभी इस कार से जुड़ी तमाम जानकारियों का सामने आना बाकी है. लेकिन इतना तो साफ है कि, ये मारुति सुजुकी की सबसे महंगी कार होगी. Innova Hycross को भारत में टोयोटा ने दिसंबर 2022 में लॉन्च किया था. ये एमपीवी दो इंजन विकल्प के साथ आती है, जिसमें 2.0-लीटर VVTi पेट्रोल और 2.0-लीटर VVTi पेट्रोल फिफ्थ जेनरेशन इंजन (SHEV सिस्टम के साथ) शामिल है. इस समय इसकी कीमत 18.55 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप मॉडल के लिए 29.72 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement