Advertisement

2.9 सेकेंड में पकड़ती है रफ्तार! Maserati ने लॉन्च की सुपरकार MC20, लुक और फीचर्स बना देंगे दीवाना

Maserati MC20 में कंपनी ने 3.0 लीटर की क्षमता का पावरफुल ट्वीन-टर्बोचार्ज V6 इंजन इस्तेमाल किया है. इस कार में बटरफ्लाई डोर्स दिए गए हैं, और कार के केबिन को एडवांस फीचर्स और टेक्नोलॉजी से लैस किया गया है.

Maserati MC20 Maserati MC20
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 8:22 PM IST

लग्ज़री सुपरकार फैंस के लिए खुशख़बरी है. इटली की प्रमुख स्पोर्ट कार निर्माता कंपनी Maserati ने इंडियन मार्केट में अपनी पावरफुल सुपरकार Maserati MC20 को लॉन्च कर दिया है. आकर्षक लुक और दमदार इंजन से सजी इस पावरफुल सुपरकार की शुरुआती कीमत 3.69 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम, इंडिया) रखी गई है. Maserati दुनिया भर में अपने जबरदस्त स्पोर्ट कारों के लिए मशहूर है और यहां के बाजार में ये कार मुख्य रूप से Ferrari, Porsche और Lamborghini जैसे ब्रांड्स को टक्कर देगी. 

Advertisement

हालांकि Maserati MC20 का इंतज़ार लंबे समय से हो रहा था, इसके पहले इस कार को साल 2022 में भी लॉन्च किए जाने की उम्मीद थी लेकिन देर ही सही आखिरकार ये सुपरकार इंडियन रोड्स को हिट करने के लिए आ चुकी है. डीलरशिप सोर्सेज के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस कार के पहले यूनिट की डिलीवरी मई महीने में हो सकती है. तो आइये देखते हैं कैसी है ये कार: 

Maserati MC20

Maserati MC20 का पावर और परफॉर्मेंस: 

कंपनी ने इस कार में 3.0 लीटर की क्षमता का पावरफुल ट्वीन-टर्बोचार्ज V6 इंजन इस्तेमाल किया है, जो कि 630hp की पावर और 730Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. कंपनी का दावा है कि ये कार महज 2.9 सेकेंड में ही 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ सकती है, और इसकी टॉपस्पीड 325 किलोमीटर प्रतिघंटा है. 

Advertisement

MC20 का डिज़ाइन मूल MC12 से स्पष्ट रूप से प्रेरित है, और इसमें एक पारंपरिक स्पोर्ट्स-कूप सिल्हूट दिया गया है. इसके बटरफ्लाई डोर्स ओपेन होने के बाद कार के लुक और भी शानदार बनाते हैं. बेहतर एयरोडायनमिक और शानदार फ़लोइंग लाइंस इस सुपरकार को जबरदस्त लुक देते हैं. कंपनी ने बेहतर डाउनफोर्स के लिए एक छोटे रियर स्पॉइलर को भी शामिल किया है. 

Maserati MC20

Maserati MC20 पर सरसरी नज़र: 

  • इंजन: 3.0 लीटर V6
  • पिक-अप: 2.9 सेकेंड में ही 0 से 100Kmph
  • टॉप स्पीड: 325 किलोमीटर प्रतिघंटा
  • कीमत: 3.69 करोड़ रुपये 

कंपनी ने इस कार के इंटीरियर को आसान बनाने की पूरी कोशिश की है, बेहद ही जरूरी और मिनिमम बटन्स से इसके इंटीरियर को लैस किया गया है. इसके केबिन में कंपनी ने कार्बन-फाइबर अल्केन्टारा और लैदर का इस्तेमाल किया है, जो कि इसके केबिन को प्रीमियम बनाता है. इसमें 10 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले और 10 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जबकि कार्बन फाइबर से ढके सेंट्रल कंसोल में केवल ड्राइव मोड सेलेक्टर, एक वायरलेस स्मार्टफोन होल्डर, इंफोटेनमेंट कंट्रोल और कुछ अन्य छोटे फंक्शन दिए गए हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement