Advertisement

77.5 लाख में लॉन्च हुई लग्जरी कन्वर्टेबल कार Mercedes AMG SLC 43

Mercedes-Benz ने भारत में 4.7 सेकंड्स में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने वाली लग्जरी कनवर्टेबल कार AMG SLC 43 लॉन्च की है.

AMG SLC 43 AMG SLC 43
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 26 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 2:23 PM IST

जर्मन ऑटो दिग्गज Mercedes-Benz ने भारत में एक नई लग्जरी कार AMG SLC 43 लॉन्च की है. इसकी शुरुआती कीमत 77.5 लाख (दिल्ली एक्स शोरूम) है. यह नई कार भारत में हालिया SLK 55 AMG को रिप्लेस करेगी. यह लग्जरी कन्वर्टेबल कार सेग्मेंट में भारत की बेस्ट लग्दजरी कारों में शुमार होगी.

हालांकि यह कन्वर्टेबल कार दिल्ली एनसीआर में नहीं बिकेगी , क्योंकि नेशनल ग्रीन ट्राइब्यूनल ने 2,000cc से ज्यादा इंजन वाले डीजल व्हीकल पर बैन लगा रखा है.

Advertisement

डिजाइन
इसे सबसे पहले डेट्रॉयड मोटर शो 2016 के गौरान पेश किया गया था. इसका फेसिया Mercedes-Benz A-Class से मिलता जुलता है जो भारत में उपलब्ध है. इस नई कार के फ्रंट में सिंगल क्रोम और थ्री प्वाइंट स्टार के साथ कंपनी का मशहूर सिग्नेचर डायमंड पैटर्न दिया गया है.

इसमें डे-टाइम रनिंग एलईडी के साथ नया डुअल बीम हेडलैंप्स दिए गए हैं. इसके रियर में नया बंपर डिजाइन दिया गया है जो देखने में हालिया SLK Class जैसा दिखता है.

इंजन
इस नई कार में 3.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल V6 इंजन दिया गया है जो 367hp देता है. इसमें 9G-TRONIC ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन सिस्टम लगया गया है.

इंटीरियर
नई Mercedes-Benz AMG SLC 43 में सात इंच की स्क्रीन के साथ एक नया कमांड इनफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. यह ड्राइवर के नेविगेशन के लिए काफी आसान और इंटरऐक्टिव माना जाता है.

Advertisement

परफॉर्मेंस
यह लग्जरी कन्वर्टेबल कार महज 4.7 सेकंड्स में 0 से 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ सकती है. साथ ही इसकी टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा है. इस कार में लगे इलेक्ट्रिक ऑपरेटेड रूफ को 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर खोला और बंद किया जा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement