Advertisement

MG Comet EV: स्मार्ट फीचर्स और जबरदस्त रेंज के साथ आ रही है ये छोटी इलेक्ट्रिक कार, 5 प्वाइंट्स में जानें पूरी डिटेल

MG Comet EV को कंपनी आज भारतीय बाजार में पेश करेगी. दो दरवाजों और चार सीट्स के साथ आने वाली ये कार कंपनी के व्हीकल पोर्टफोलियो में भारतीय बाजार में सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार होगी.

MG Comet EV MG Comet EV
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 9:10 AM IST

इलेक्ट्रिक कारों के प्रति लोगों का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है और यही कारण है कि वाहन निर्माता कंपनियां भी तेजी से इस सेग्मेंट में अपने नए मॉडलों को पेश करने में लगे हैं. अब मोरिस गैराजेज (MG Motors) इंडियन मार्केट में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार MG Comet EV को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. कंपनी आज इस कार से पर्दा उठाएगी, इसके बाद इसे बिक्री के लिए लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने हाल ही में इस कार के कई टीज़र भी जारी किए हैं, एक नए टीजर वीडियो में कंपनी ने खुलासा किया है कि इस इलेक्ट्रिक कार के साथ क्युट सा स्मार्ट-की (Key) भी दिया जाएगा. तो आज हम फाइव थिंग्स सीरीज़ में इस कार से जुड़ी 5 खास बातें जानते हैं- 

Advertisement

1)- कैसी होगी ये इलेक्ट्रिक कार: 

MG Comet कंपनी की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार होगी, जिसे GSEV प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है. इइसी प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल अंतरराष्ट्रीय बाजार में बिकने वाली वूलिंग एयर ईवी में भी किया गया है. इस प्लेटफॉर्म पर तैयार कार में ठोस स्टील फ्रेम का उपयोग किया जाता है, जबकि कार की बॉडी का निर्माण 17 स्टैंपिंग पैनलों से किया जाता है. इससे पहले कंपनी इंडियन मार्केट में eZS इलेक्ट्रिक एसयूवी को पेश कर चुकी है, जिसकी शुरुआती कीमत 23.38 लाख रुपये है. 

MG Comet EV

2)- क्या होगी कार की साइज: 

सबसे पहले बता दें कि, ये एक टू-डोर इलेक्ट्रिक कार है, यानी कि इसमें केवल दो दरवाजे दिए गए हैं. लेकिन इसमें चार लोगों की बैठने की व्यवस्था मिलती है. इसका लुक और डिज़ाइन काफी आकर्षक है, जो कि इसे बेहतर बनाता है. कंपनी का दावा है कि ये कार केबिन मे आपको बेहतर स्पेस प्रदान करती है. इस कार में 2,010mm का व्हीलबेस मिलता है, जो केबिन को स्पेसियश बनाने में मदद करता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इस कार को कुल पांच रंगों में पेश करेगी, जिसमें व्हाइट, ब्लू, येलो, पिंक और ग्रीन शामिल हैं.

Advertisement
  • लंबाई: 2,974 मिमी
  • चौड़ाई: 1,505 मिमी
  • उंचाई: 1,631 मिमी
  • व्हीलबेस: 2,010 मिमी

3)- कैसा होगा केबिन: 

MG Comet इलेक्ट्रिक कार के इस टीज़र में कार का स्टीयरिंग व्हील दिखाया गया है, जो कि माउंटेड कंट्रोल्स से लैस है. महज 13 सेकेंड के इस टीजर वीडियो में ये दिखाने की कोशिश की गई है कि, आने वाली इलेक्ट्रिक कार नई टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करने वाली होगी. इसमें कनेक्टिविटी टेक के साथ टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया जाएगा. इसमें 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर और 10.25 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया जाएगा. इसमें इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल (ESC) जैसे फीचर्स दिए जाएंगे. 


4)- पावर और परफॉर्मेंस: 

हालांकि अभी कंपनी ने MG Comet EV के इलेक्ट्रिक मोटर, बैटरी पैक इत्यादि के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इस कार में 20-25kWh की क्षमता का बैटरी पैक दे सकती है, संभव है कि ये बैटरी स्थानीय तौर पर टाटा ऑटोकॉप से ही सोर्स किया जाए. जैसा कि बताया जा रहा है कि, ये कार सिंगल चार्ज में 200 से 300 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज दे सकती है. इसमें कंपनी सिंगल फ्रंट एक्सल मोटर देगी जो कि 68hp की पावर जेनरेट कर सकता है.

Advertisement

5)- क्या हो सकती है कीमत:

MG Comet को एक किफायती इलेक्ट्रिक कार के तौर पर पेश किया जा रहा है. हालांकि इसकी कीमत के बारे में लॉन्च से पहले कुछ भी कहना थोड़ी जल्दबाजी होगी, लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इसे तकरीबन 10 लाख से 15 लाख रुपये के बीच लॉन्च किया जा सकता है. इस समय इलेक्ट्रिक कार सेग्मेंट में टाटा नेक्सॉन ईवी, टाटा टिएगो ईवी जैसे मॉडल जबरदस्त परफॉर्म कर रहे हैं और संभव है कि इस कार की कीमत टिएगो ईवी के आस-पास हो सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement