Advertisement

MG Comet EV इलेक्ट्रिक कार के सभी वेरिएंट्स की कीमत का खुलासा! टॉप मॉडल के लिए खर्च करने होंगे इतने रुपये

MG Comet EV कंपनी की तरफ से भारतीय बाजार में पेश की जाने वाली सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है. इस कार को पेश करने के दौरान बताया कि, इस कार की चार्जिंग कास्ट बेहद ही कम है. इसे पूरे महीने चार्ज करने के लिए महज 519 रुपये तक ही खर्च करने होगा.

MG Comet EV MG Comet EV
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 मई 2023,
  • अपडेटेड 6:58 PM IST

MG Motors ने बीते दिनों अपनी सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया था. उस वक्त कंपनी ने इस छोटी कार के केवल बेस वेरिएंट की ही कीमत की घोषणा की थी. अब कंपनी ने इसके सभी वेरिएंट्स के प्राइस को अनाउंस कर दिया है. ये कार कुल तीन वेरिएंट्स में आ रही है, बेस वेरिएंट की कीमत 7.98 लाख रुपये और टॉप मॉडल की कीमत 9.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. 

Advertisement

MG Comet EV को ब्रांड की पैरेंट कंपनी SAIC के GSEV प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है. कंपनी ने इस कार को कई अलग-अलग रंगों में पेश किया है और इसे डेली कम्युट के लिए मुफीद माना जा रहा है. साइज़ के लिहाज से ये इलेक्ट्रिक कार बाजार में उपलब्ध अपने सबसे निकट्तम प्रतिद्वंदी Tiago EV से छोटी है. इसकी टेस्ट ड्राइव आगामी 15 मई से शुरू की जा रही है. 

MG Comet EV के वेरिएंट्स और कीमत: 

वेरिएंट्स कीमत (एक्स-शोरूम)
MG Comet Pace 7.98 लाख रुपये
MG Comet Play 9.28 लाख रुपये
MG Comet Plush 9.98 लाख रुपये
MG Comet EV Price List

इस छोटी कार का लुक काफी आकर्षक है, साइज में छोटी होने के बावजूद कंपनी ने इसके एक्सटीरियर को बेहतर फीचर्स से लैस करने की पूरी कोशिश की है. इसमें LED हेडलैंप, LED टेललाइट्स, डे टाइम रनिंग लाइट्स, दरवाजों पर क्रो हैंडल और इसे 12 इंच के स्टील व्हील से लैस किया गया है. जो कि कार के साइड प्रोफाइल को बेहतर बनाते हैं.

Advertisement

Comet EV के इंटीरियर की बात करें तो इसमें 10.25 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है, जो कि वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले को सपोर्ट करता है. स्टीयरिंग व्हील पर कंट्रोल बटन्स दिए गए हैं, जिसका डिज़ाइन iPad से प्रेरित है. की-लेस एंट्री, इलेक्ट्रिकली एड्जेस्टेबल आउट साइड रियर व्यू मिरर, टिल्ट एड्जेस्टेबल स्टीयरिंग व्हील, 50:50 रेशियो में फोल्ड होने वाले रियर सीट्स इत्यादि इसके इंटीरियर को बेहतर बनाते हैं. केबिन को कंपनी ने स्पेस ग्रे थीम से सजाया है.

MG Comet EV

बैटरी पैक और ड्राइविंग रेंज: 

इस कार में 17.3kWh की क्षमता का बैटरी पैक दे रही है और इसका इलेक्ट्रिक मोटर 41bhp की पावर और 110Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. कंपनी का दावा है कि ये कार सिंगल चार्ज में 230 किलोमीटर तक का सफर कर सकेगी. 3.3kW के चार्जर से इसकी बैटरी को चार्ज होने में तकरीबन 7 घंटे का समय लगता है जबकि महज 5 घंटे में इसकी बैटरी तकरीबन 80% तक चार्ज हो जाती है.

इस इलेक्ट्रिक कार में डुअल एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), रियर पार्किंग सेंसर, सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट सिस्टम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रिवर्स पार्किंग कैमरा, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक फंक्शन और इम्पैक्ट सेंसिंग ऑटो डोर-अनलॉक फंक्शंस दिए जा रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement