Advertisement

MG ने लॉन्च की नई Gloster Blackstorm, 7 ड्राइविंग मोड्स के साथ मिलते हैं एडवांस फीचर्स

MG Gloster Blackstorm के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कई बड़े बदलाव किए हैं, जो कि इसे रेगुलर मॉडल से अलग बनाते हैं. एडवांस्ड ग्लॉस्टर ब्लैकस्टॉर्म 30 नए सेफ्टी फीचर्स के साथ आती है, जिसमें फर्स्ट-इन-सेगमेंट लेवल -1, एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी शामिल है।

MG Gloster Blackstorm edition MG Gloster Blackstorm edition
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 मई 2023,
  • अपडेटेड 4:57 PM IST

मोरिस गैराजेज (MG Motor) ने आज भारतीय बाजार में अपनी मशहूर एसयूवी Gloster के नए ब्लैकस्टॉर्म Blackstorm एडिशन को लॉन्च किया है. आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस इस फुल साइज एसयूवी की कीमत 40.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. जो कि रेगुलर मॉडल के मुकाबले तकरीबन 2.22 लाख रुपये महंगी है, इसके रेगुलर मॉडल की कीमत 38.08 लाख रुपये से शुरू होती है. कंपनी ने इस स्पेशल एडिशन में कुछ नए फीचर्स को शामिल करने के साथ ही इसमें कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं, जो कि इसे पहले से और भी बेहतर बनाते हैं. 

Advertisement

Gloster Blackstorm स्पेशल एडिशन टू-व्हील ड्राइव (2WD) और फोर-व्हील ड्राइव (4WD) कॉन्फ़िगरेशन के साथ 6 और 7-सीटर विकल्प के तौर पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. कंपनी ने इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में कई बदलाव किए हैं. बाजार में ये एसयूवी मुख्य रूप से Toyota Fortuner को टक्कर देती है, जिसकी कीमत 32.59 लाख रुपये से शुरू होकर 50.34 लाख रुपये तक जाती है.
 

ग्लॉस्टर ब्लैकस्टॉर्म में क्या है ख़ास:

एक्सटीरियर की बात करें तो ग्लॉस्टर ब्लैकस्टॉर्म में कंपनी ने कई जगहों पर रेड एक्सेंट के साथ मेटल ब्लैक पेंट स्कीम को बतौर स्टैंडर्ड शामिल किया है. इसमें फ्रंट और रियर स्किड प्लेट, आउट साइड रियर व्यू मिरर (ORVM), डोर पैनल और हेडलाइट क्लस्टर को रेड गार्निश ट्रीटमेंट मिलता है. फ्रंट फेंडर पर 'ब्लैकस्टॉर्म' बैजिंग के साथ टेलगेट पर 'ग्लोस्टर' लिखा हुआ है जिसे ब्लैक पेंट से फिनिश दिया गया है.

इसमें एक नए डिज़ाइन किया गया ब्लैक-आउट फ्रंट ग्रिल भी मिलता है, जो अब स्टैंडर्ड ट्रिम पर क्रोम स्लैट के बजाय हेक्सागोनल मेश पैटर्न के साथ आता है. अलॉय व्हील्स, रूफ रेल्स, स्मोक्ड टेललाइट्स, विंडो और फॉग लैंप सराउंड जैसे कंपोनेंट्स को ब्लैक फीनिश दिया गया है.

Advertisement

इस एसयूवी के इंटीरियर को डार्क थीम से सजाया गया है जो केबिन के अंदर भी बखूबी देखने को मिलता है. इसके केबिन में डैशबोर्ड से लेकर कई जगहों पर रेड एक्सेंट की हाइलाइटिंग देखने को मिल रही है. सेंटर कंसोल बटन, स्टीयरिंग व्हील, फ्लोर मैट, डोर पैड, सीट अपहोल्स्ट्री पर सिलाई और एम्बीएंट लाइटिंग पर बोल्ड रेड कलर का विकल्प दिया गया है.


मिलते हैं ये ख़ास फीचर्स: 

कंपनी का दावा है कि, एडवांस्ड ग्लॉस्टर ब्लैकस्टॉर्म 30 नए सेफ्टी फीचर्स के साथ आती है, जिसमें फर्स्ट-इन-सेगमेंट लेवल -1, एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी शामिल है। इसके कुछ प्रमुख फीचर्स इस प्रकार हैं: 

  • एडॉप्टिव क्रूज कंट्रोल (एसीसी),
  • ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग (एईबी)
  • ऑटोमेटिक पार्किंग असिस्ट
  • फॉरवर्ड कोलिशन वार्निंग (FCW)
  • लेन डिपार्चर वार्निंग (LDW)
  • ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन (BSD)
  • डोर ओपन वार्निंग (DOW)
  • रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट (RCTA)
  • लेन चेंज असिस्ट (LCA)

इसके अलावा, डुअल पैनोरमिक इलेक्ट्रिक सनरूफ, 12-वे पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ड्राइवर सीट मसाज और वेंटिलेशन फीचर्स के अलावा, एडवांस्ड एमजी ग्लॉस्टर ब्लैकस्टॉर्म 7 ड्राइविंग मोड्स के साथ एक ऑल-टेरेन सिस्टम के साथ आती है. जिसमें 'स्नो', 'मड' 'सैंड', 'इको', 'स्पोर्ट', 'नॉर्मल' और 'रॉक' मोड शामिल हैं. ग्लॉस्टर का ड्राइवर असिस्ट सिस्टम (ADAS) यात्री और सड़क सुरक्षा को बेहतर बनाता है. 

पावर और परफॉर्मेंस: 

Advertisement

SUV में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किए गए हैं, ग्लॉस्टर ब्लैकस्टॉर्म में 2.0-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो दो अलग-अलग स्टेट ट्यून में उपलब्ध है. सिंगल टर्बोचार्जर के साथ इसकी लोअर ट्यून में, इंजन 161 पीएस पावर और 374 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है, जबकि हाई आउटपुट डुअल-टर्बो वर्जन 216 पीएस/479 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. सिंगल टर्बो में 2WD कॉन्फ़िगरेशन मिलता है, जबकि हाई टर्बो 4WD सेटअप के साथ आता है. दोनों इंजनों को मानक के रूप में 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.

Gloster Blackstorm के वेरिएंट्स और कीमत: 

वेरिएंट्स कीमत (एक्स-शोरूम)
ब्लैकस्टॉर्म सिक्स-सीटर 2WD 40.30 लाख रुपये
ब्लैकस्टॉर्म सात-सीटर 2WD 40.30 लाख रुपये
ब्लैकस्टॉर्म सिक्स-सीटर 4WD 43.08 लाख रुपये
ब्लैकस्टॉर्म सात-सीटर 4WD 43.08 लाख रुपये

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement