Advertisement

भारत के इस शहर में 2021 तक मोटोरॉयल काइनेटिक बनाएगी सुपरबाइक!

डीलरशिप लांचिंग के मौके पर कंपनी की ओर से कहा गया है कि महाराष्ट्र के सुपा में नया एसेंबली संयंत्र स्थापित कर रही है, जिसकी क्षमता 60,000 वाहनों के उत्पादन की होगी.

मोटोरॉयल काइनेटिक का बड़ा प्लान मोटोरॉयल काइनेटिक का बड़ा प्लान
अमित कुमार दुबे
  • चेन्नई,
  • 03 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 10:00 AM IST

सुपरबाइक्स निर्माता कंपनी मोटोरॉयल काइनेटिक भारत में साल 2021 तक 300सीसी-500सीसी श्रेणी की मोटरबाइक बनाने करने की योजना बना रही है. डीलरशिप लांचिंग के मौके पर कंपनी की ओर से कहा गया है कि महाराष्ट्र के सुपा में नया एसेंबली संयंत्र स्थापित कर रही है, जिसकी क्षमता 60,000 वाहनों के उत्पादन की होगी.

कंपनी फिलहाल उच्च शक्ति वाली मोटरबाइक्स या सुपरबाइक्स का कंप्लिटली नॉक्ड डाउन (सीकेडी) रूप में आयात करती है तथा महाराष्ट्र के अहमदनगर संयंत्र में असेंबल करती है.

Advertisement

मोटोरॉयल काइनेटिक के प्रबंध निदेशक अजिंक्य फिरोदिया ने यहां चुनिंदा मीडियाकर्मियों को बताया कि कंपनी 300सीसी-500सीसी मोटरबाइक को विकसित करने पर विचार कर रही है, जिसकी कीमत दो-तीन लाख रुपये के बीच होगी. इस योजना पर 2021 में अमल हो जाएगा.

यह पूछे जाने पर कि क्या भारतीय कंपनी इसे खुद से विकसित करेगी या किसी विदेशी कंपनी से साझेदारी करेगी. उन्होंने कहा कि इस पर अभी बाद में निर्णय लिया जाएगा.

मोटररॉयल काइनेटिक ने साल 2016 के मई में इटली की कंपनी एमवी अगस्ता के साथ साझेदारी की घोषणा की थी. उसके बाद कंपनी ब्रिटेन की मोटरसाइकिल ब्रांड नार्टन के साथ मिलकर साल 2017 के नवंबर में एक अंतर्राष्ट्रीय संयुक्त उद्यम का गठन किया था. इसके अलावा कंपनी ने तीन और अंतर्राष्ट्रीय ब्रांडों- एसडब्ल्यूएम, ए. बी. मोन्डियल और हेयोसंग से भी साझेदारी का ऐलान किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement