Advertisement

MX Moto MX9: स्टाइलिश लुक... जबरदस्त रेंज! आ रही है नई हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक बाइक, टीजर हुआ जारी

MX Moto MX9 इलेक्ट्रिक बाइक के साथ ये कंपनी EV इंडस्ट्री में कदम रख रही है. कंपनी अपने इस इलेक्ट्रिक बाइक का प्रोडक्शन गुरुग्राम स्थित अपने प्लांट में करेगी. कंपनी का कहना है कि, इसमें PO4 बैटरी पैक और 60AMP का कंट्रोलर सपोर्ट मिलेगा.

MX Moto MX9 electric Bike MX Moto MX9 electric Bike
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 जून 2023,
  • अपडेटेड 5:20 PM IST

जिस तेजी से इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड बढ़ रही है उसी तरह नित नए ब्रांड्स की एंट्री भी हो रही है. इलेक्ट्रिक व्हीकल सेग्मेंट में जल्द ही एक और नया प्लेयर दस्तक देने जा रहा है. दिल्ली बेस्ड स्टार्टअप MX Moto अपनी पहली हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, MX9 को लॉन्च करने जा रही है, कंपनी ने अपनी इस नए इलेक्ट्रिक बाइक का एक टीज़र भी जारी किया है. 
 
कंपनी का कहना है कि, इस बाइक को एक प्रसिद्ध यूरोपीय डिजाइनर मार्सेलो सिल्वा ने डिजाइन किया है, जिन्होंने अपने करियर में कई बाइक डिजाइन किए हैं. आने वाले इलेक्ट्रिक बाइक में सेफ्टी को तरजीह दी गई है. इसमें 17 इंच के बड़े व्हील के साथ ही पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर और कई बेहतरीन डिज़ाइन एलिमेंट्स मिलते हैं. इसमें रिजेनरेटिंग ब्रेकिंग सिस्टम भी मिलेगा जो कि पावर को तकरीबन 16 प्रतिशत तक बढ़ाने में मदद करता है. इसके अलावा PO4 बैटरी पैक और 60AMP का कंट्रोलर सपोर्ट मिलेगा. 

Advertisement

MX Moto MX9 में जो बैटरी पैक दिया जा रहा है उसे लेकर कंपनी का कहना है कि, इस बैटरी पैक को कठोर परीक्षण और मॉड्यूल में सुधार और बदलाव के साथ विकसित किया गया है. यह बाइक को पावर देने और अच्छी राइडिंग रेंज निकालने के लिए ढेर सारी एनर्जी स्टोर करने में सक्षम बनाता है. हालांकि अभी इसके पावर और परफॉर्मेंस के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की गई है. 

कंपनी अपने इस इलेक्ट्रिक बाइक का प्रोडक्शन गुरुग्राम स्थित अपने प्लांट में करेगी, जिसकी उत्पादन क्षमता 4 हजार से 5 हजार यूनिट्स प्रतिवर्ष है. कंपनी की योजना भविष्य में इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की भी है. इसके टीजर इमेज में बाइक की हल्की सी झलक मिली है. MX Moto MX9 इलेक्ट्रिक बाइक देश भर में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी और बहुत जल्द ही इसके लॉन्च की तारीख की भी घोषणा की जाएगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement