Advertisement

NEXON EV में लगी आग की घटना पर आया कंपनी का बयान! हर इलेक्ट्रिक कार खरीदने वाले को जरूर पढ़ना चाहिए

Tata Nexon EV Fire: हाल ही में पुणे में एक नेक्सॉन इलेक्ट्रिक एसयूवी में आग लगने की घटना सामने आई थी. अब टाटा मोटर्स नेक्सॉन ईवी में आग लगने की इस घटना के संबंध में एक बयान जारी करते हुए आग लगने के कारणों को स्पष्ट किया है.

Tata Nexon EV Fire Incident Tata Nexon EV Fire Incident
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 4:24 PM IST

इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती डिमांड के बीच आग लगने की घटनाओं में भी इजाफा देखने को मिल रहा है. बैटरी टेंप्रेचर... शॉर्ट सर्किट... और ऐसे बहुत से कारण हैं जिनकी वजह से इलेक्ट्रिक वाहनों में आग लग रही है. स्कूटर्स के बाद अब ये आग चारपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों तक पहुंच चुकी है, और इसमें सबसे ज्यादा घटनाएं देश की बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक कार के तौर पर अपनी पहचान बनाने वाली Tata Nexon EV के साथ हुई हैं. हाल ही में पुणे में एक और नेक्सॉन ईवी में आग लगने की घटना हुई है, अब इस मामले में टाटा मोटर्स का आधिकारिक बयान आया है, जिसके बारे में हर नए इलेक्ट्रिक वाहन खरीदार और मालिक को जरूर जानना चाहिएं. 

Advertisement

क्या था मामला: 

रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते 16 अप्रैल को पुणे में एक Nexon EV में अचानक आग लग गई और कार में बैठे लोगों ने बमुश्किल अपनी जान बचाई. इंस्टाग्राम पर इस घटना का एक वीडियो भी अपलोड किया गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि नेक्सॉन ईवी का बोनट खुला हुआ है और मौके पर मौजूद लोग आग बुझा रहे हैं. बताया जा रहा है कि, ये घटना पुणे में रिलायंस मार्ट, कटराज चौक के सामने की है. सरकारी वाहन पोर्टल पर दी गई जानकारी के अनुसार जिस वाहन में आग लगी है वो Nexon EV XZ+ मॉडल है और ये वाहन पुणे में रजिस्टर्ड है, जिसे पिछले साल जुलाई महीने में ही खरीदा गया था. 

घटना पर क्या कहती है कंपनी: 

टाटा मोटर्स नेक्सॉन ईवी में आग लगने की इस घटना के बाद अब कंपनी ने एक बयान जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि, तकनीकी विशेषज्ञों की एक टीम ने नेक्सॉन ईवी में आग लगने की घटना की जांच की है, जिसमें पाया गया कि यह 16 अप्रैल, 2023 को पुणे, कटराज में हुई इस आगजनी में सभी सवार सुरक्षित हैं. कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि, "जांच में पाया गया है कि, हाल ही में इस वाहन की मरम्मत हुई थी, जिसमें बाएं हेडलैंप को एक अनधिकृत वर्कशॉप में रिप्लसे (बदला) किया गया था. अनाधिकृत वर्कशॉप में फिटमेंट और रिपेयर की प्रक्रिया में कमियों के चलते हेडलैंप एरिया में इलेक्ट्रिकल मॉलफंक्शन के चलते आग लगी है. 

Advertisement
Tata Motors Statement on Nexon EV Fire Incident.

कंपनी ने आगे कहा है कि, हम आवश्यक सभी सहायता प्रदान करने के लिए ग्राहक के साथ लगातार जुड़े हैं. सभी ग्राहकों से हमारी अपील है कि - पारंपरिक पेट्रोल-डीजल (ICE) कारों और इलेक्ट्रिक व्हीकल दोनों सेग्मेंट में ऑटोमोटिव बाजार लगातार नई तकनीकों और आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक पुर्जों के साथ विकसित हो रहा है, जिसके लिए प्रशिक्षित और कुशल कारिगरी की आवश्यकता होती है. अपने उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा के लिए, हम अपने ग्राहकों से आग्रह करते हैं कि वे अपने वाहनों में ऑन-स्पेक कंपोनेंट्स, एक्सेसरीज़, स्पेयर पार्ट्स अधिकृत टाटा मोटर्स वर्कशॉप में लगवाएं, ताकि ऐसी किसी भी घटना से बचा जा सके.

कंपनी के इस बयान से साफ है कि, वाहनों की तकनीकी लगातार डेवलप हो रही है. ऐसे में वाहन निर्माता कंपनियां अपने अधिकृत सर्विस सेंटर्स के कारिगरों को हर बदलाव के बारे में ट्रेनिंग देती रहती हैं. वहीं अनिधिकृत वर्कशॉप के मैकेनिक्स हर नई तकनीक, सिस्टम और कंपोनेंट के बारे में न तो पूर्ण जानकारी रखते हैं और न ही इससे अपडेट हो पाते हैं. इस स्थिति में यदि आप अपने वाहन को किसी भी अनधिकृत सेंटर पर वाहन की मरम्मत करवाते हैं तो ये किसी दुर्घटना का कारण भी बन सकती है. 

Advertisement

Nexon EV में पहले भी लग चुकी है आग: 

बता दें कि, ये कोई पहली घटना नहीं है जब टाटा नेक्सॉन ईवी में आग लगी है. इससे पूर्व जून 2022 में मुंबई में भी एक नेक्सॉन ईवी में आग लगने की घटना हुई थी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. इस घटना के बारे में कार के मालिक ने बताया था कि, उन्होंने अपनी Nexon EV को अपने ऑफिस में लगे नॉर्मल स्लो चार्जर से चार्ज किया था. अपने घर की ओर लगभग 5 किमी ड्राइव करने के बाद, उन्होंने कार से कुछ अजीब आवाजें सुनीं और डैशबोर्ड पर वॉर्निंग लाइट देखी, जिसके बाद उन्होनें कार रोकी और तत्काल बाहर निकलें. ये Nexon EV में आग लगने की पहली घटना थी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement