Advertisement

सिर्फ Activa ही नहीं... बल्कि धड़ल्ले से बिक रहे हैं ये 4 स्कूटर्स! शुरुआती कीमत 68,625 रुपये

Honda Activa दशकों से भारतीय बाजार में नंबर वन की पोजिशन पर काबित है. लेकिन एक्टिवा के अलावा कुछ अन्य ऐसे और भी मॉडल हैं जिन्हें लोग खूब पसंद करते हैं. सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) ने बेस्ट सेलिंग स्कूटर्स का डाटा शेयर किया है, जिसमें Jupiter और Dio जैसे मॉडल भी शामिल हैं.

Best Selling Scooters in January 2023. Best Selling Scooters in January 2023.
अश्विन सत्यदेव
  • नई दिल्ली,
  • 24 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 6:10 PM IST

इंडियन मार्केट में स्कूटरों की डिमांड हमेशा से रही हैं. विशेषकर मीडिल क्लॉस फैमिली में स्कूटरों की अपनी ख़ास उपयोगिता के चलते ज्यादा मांग है. घर से ऑफिस या फिर रेगुलर सिटी राइड यहां तक कि शॉपिंग के लिए भी स्कूटरों को सबसे मुफीद साधन माना जाता है. इस सेग्मेंट होंडा की एक्टिवा का कोई जवाब नहीं है, ये देश की सबसे ज्यादा बेची जाने वाली स्कूटर है. हाल ही में कंपनी ने Activa Smart को नए एडवांस फीचर्स के साथ लॉन्च किया है. लेकिन होंडा एक्टिवा के अलावा कई अन्य दूसरे मॉडल भी हैं जिनकी जमकर बिक्री होती है. तो आइये एक नज़र डालते हैं उन स्कूटरों पर- 

Advertisement

सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) द्वारा साझा किए गए हाल के आंकड़ों के अनुसार, जनवरी 2023 में बेचे गए टॉप 5 बेस्ट सेलिंग स्कूटरों की लिस्ट इस बात की तरफ साफ तौर पर इशारा करती है कि देश में इलेक्ट्रिक स्कूटरों के चलते ICE इंजन से चलते वाले पारंपरिक स्कूटरों की डिमांड कम हुई है. बहरहाल, दूसरे स्कूटरों की बात करने से पहले जान लें कि, बीते जनवरी महीने में Honda ने अपनी मशहूर स्कूटर Activa के कुल 1,30,001 यूनिट्स की बिक्री की है. जो कि पिछले साल के इसी महीने के दौरान 1,43,234 यूनिट्स थी. आप नीचे जनवरी महीने में बेचे गए टॉप 5 बेस्ट सेलिंग स्कूटरों की लिस्ट देख सकते हैं. 

क्रमांक स्कूटर मॉडल जनवरी-23 जनवरी-22 
1 होंडा एक्टिवा 1,30,001 1,43,234
2 टीवीएस ज्यूपिटर 54,484 43,476    
3 सुजुकी एक्सेस 45,497 42,148    
4 टीवीएस एनटॉर्क 24,362  27,837    
5 होंडा डियो 18,752 21,120  


TVS Jupiter: कीमत 69,990 रुपये

Advertisement

होंडा एक्टिवा के बाद टीवीएस ज्यूपिटर देश की दूसरी सबसे ज्यादा बेची जाने वाली स्कूटर है. कुल 6 वेरिएंट्स में आने वाले इस स्कूटर के बेस मॉडल शीट मेटल व्हील की शुरुआती कीमत 69,990 रुपये है. Jupiter 125 भी बाजार में उपलब्ध है, जिसकी शुरुआती कीमत 82,825 रुपये है. हाल ही में कंपनी ने इसे अपडेट कर लॉन्च किया है. खैर, ज्यूपिटर के छोटे इंजन वेरिएंट की बात करें तो कंपनी ने इस स्कूटर में 109.7cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर फ्यूल इंजेक्टेड इंजन का इस्तेमाल किया है जो कि 7.47PS की पावर और 8.4Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. 

TVS Jupiter

फीचर्स के तौर पर इस स्कूटर के ZX वेरिएंट में SmartXonnect और फुली डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसके अलावा यह कॉल/एसएमएस एक्सेस के साथ नेविगेशन और वॉयस असिस्ट के साथ भी आता है. ज्यूपिटर ZX डिस्क वेरिएंट को टीवीएस इंटेलिजो तकनीक मिलती है, जो लंबे समय तक स्कूटर के खड़े रहने पर इंजन को बंद कर देती है और जैसे ही आप थ्रॉटल को थोड़ा सा घुमाते हैं ये इंजन को फिर से स्टार्ट कर देता है. यह सुविधा स्कूटर के माइलेज को बढ़ाने और ट्रैफ़िक-रिडल्ड सड़कों पर कार्बन उत्सर्जन को भी कम करने में मदद करता है. 

Advertisement

कंपनी ने बीते जनवरी महीने में टीवीएस ज्यूपिटर के कुल 54,484 यूनिट्स की बिक्री की है, जो कि पिछले साल के इसी महीने में महज 43,476 यूनिट्स थी. इस स्कूटर में साइलेंट स्टार्ट फीचर भी मिलता है. कुछ अतिरिक्त सुविधा के लिए एक ऑल-इन-वन इग्निशन की (Key) स्लॉट दिया गया है. ज्यूपिटर में LED हेडलाइट, 21-लीटर अंडर सीट स्टोरेज, एप्रन के पीछे एक बड़े 2-लीटर क्यूबबी होल और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी मिलता है. 

Suzuki Access 125: कीमत 77,900

टीवीएस ज्यूपिटर के बाद सुजुकी एक्सेस 125 तीसरी सबसे ज्यादा बेची जाने वाली स्कूटर बनी है. कंपनी ने बीते जनवरी महीने में इस स्कूटर के कुल 45,497 यूनिट्स की बिक्री की है, जो कि पिछले साल के जनवरी महीने में 42,148 यूनिट्स थी. हालांकि ये बहुत ही मामूली बढ़ोतरी रही है. स्कूटर की बात करें तो इसके बेस स्टैंडर्ड ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत 77,900 रुपये से शुरू होकर टॉप डिस्क ब्रेक अलॉय व्हील वेरिएंट के लिए 87,500 रुपये तक जाती है. 

Suzuki Access

कंपनी ने इस स्कूटर में 124cc सिंगल-सिलेंडर इंजन फ्यूल-इंजेक्ट इंजन का इस्तेमाल किया है. जो कि 8.7ps की पावर और 10nm का टॉर्क जेनरेट करता है. कंपनी का दावा है कि ये इंजन पहले की तुलना में और भी ज्यादा स्मूथ हो गया है. इसके फ्रंट में टेलीस्कोपिक फॉर्क सस्पेंसशन और पिछले हिस्से में सिंगल शॉक अंडरबोन शॉकर दिए गए हैं. वेरिएंट के आधार पर, आपको या तो एक डिस्क या फ्रंट व्हील पर ड्रम ब्रेक मिलता है, लेकिन सभी ट्रिम्स पर एक रियर ड्रम यूनिट दिया गया है.

Advertisement

Suzuki ने BS6 अपडेट के साथ Access 125 में कई नए फीचर्स को जगह दिया है. इसमें  एलईडी हेडलाइट को क्रोम बेजल मिलता है. सेमी-डिजिटल इंफॉर्मेशन पैनल इको-असिस्ट इंडिकेटर मिलता है, जो मूल रूप से एक बार है जो स्कूटर को इकोनॉमिक रूप से सवारी करते समय नीले से हरे रंग में बदल जाता है. इसके अलावा सुजुकी राइड कनेक्ट फीचर के साथ नए वेरिएंट भी पेश किए गए हैं. इसमें दिया जाने वाला ब्लूटूथ-इनेबल्ड स्मार्टफोन-कनेक्टिविटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर आपको टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल/ एसएमएस/ व्हाट्सएप अलर्ट, ओवरस्पीडिंग अलर्ट, ट्रिप शेयरिंग और स्कूटर को पार्क किए गए स्थान जैसी सुविधाओं तक पहुंचने की अनुमति देता है.

TVS NTorq 125: कीमत 78,506 रुपये

टीवीएस की एक और स्कूटर एनटॉर्क चौथी सबसे ज्यादा बेची जाने वाली स्कूटर बनी है. कंपनी ने बीते जनवरी महीने में इस स्कूटर के कुल 24,362 यूनिट्स की बिक्री की है जो कि पिछले साल के जनवरी महीने में कुल 27,837 यूनिट्स थी. इसके ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत 78,506 रुपये से शुरू होती है और टॉप डिस्क ब्रेक XT वेरिएंट की कीमत 98,511 रुपये तक जाती है. 

TVS Ntorq

कंपनी ने इस स्कूटर में 124.8cc की क्षमता का सिंगल-सिलेंडर फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन इस्तेमाल किया है जो कि, 9.38ps की पावर और 10.5Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. दूसरी ओर, TVS NTORQ 125 रेस XP वेरिएंट के इंजन को इस तरह से ट्यून किया गया है कि इसका इंजन 10.2ps की पावर और 10.8nm का आउटपुट देता है. इसमें रेस राइडिंग मोड भी दिया गया है, जिससे ये अधिकतम 98 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्ता पकड़ने में सक्षम है. 

Advertisement

TVS NTORQ 125 एक फीचर-पैक स्कूटर है. स्मार्टफोन कनेक्टिविटी से लैस ऑल-डिजिटल कंसोल के साथ आने वाला यह पहला टीवीएस टू-व्हीलर था, जिसे टीवीएस स्मार्टएक्सनेक्ट कहते हैं. आप अपने फोन को पेयर कर सकते हैं और राइड डेटा एनालिटिक्स, कॉल और एसएमएस अलर्ट, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और वाहन डायग्नोस्टिक्स अलर्ट भी प्राप्त कर सकते हैं. इसका रेसिंग वेरिएंट यूजर इंटरफ़ेस और वॉयस-असिस्ट फ़ंक्शन के साथ आता है, साथ ही XT वेरिएंट में एक TFT और LCD कम्बाइंड इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एक्टिव वॉयस कमांड, टीवीएस इंटेलिजो टेक्नोलॉजी (स्टार्ट-स्टॉप टेक), स्टाइलिश नए अलॉय व्हील भी दिए गए हैं. 

Honda Dio: कीमत 68,625 रुपये

होंडा एक्टिवा के बाद ब्रांड की तरफ से पेश किया जाने वाला डियो देश का पांचवा बेस्ट सेलिंग स्कूटर है. कंपनी ने बीते जनवरी महीने में इसके कुल 18,752 यूनिट्स की बिक्री की है जो कि पिछले साल के जनवरी महीने में कुल 21,120 यूनिट्स थी. हालांकि इसकी बिक्री कम हुई है, लेकिन टॉप 5 की लिस्ट में जगह बनाने में ये स्कूटर कामयाब रहा है. इसके बेस वेरिएंट की कीमत 68,625 रुपये से शुरू होती है जबकि टॉप वेरिएंट की कीमत 74,626 रुपये तक जाती है. 

Honda Dio

DIO हाल ही में लॉन्च किए गए होंडा एक्टिवा 6G के समान इंजन के साथ आता है, लेकिन इसे थोड़ा अलग तरीके से ट्यून किया गया है. इसमें कंपनी ने 109.51cc की क्षमता का फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन इस्तेमाल किया है, जो कि 8000rpm पर 7.76ps और 4750rpm पर 9nm का टॉर्क जेनरेट करता है. 

Advertisement

इस स्कूटर में एक्टिवा 6 जी जैसे ही कुछ फीचर्स भी मिलते हैं, इसमें साइलेंट स्टार्टर, टम्बल फ्लो और फ्रिक्शन रिडक्शन टेक्नोलॉजी दी गई है. इसके अलावा स्कूटर को इंजन कट-ऑफ फ़ंक्शन के साथ एक एक्सटर्नल फ्यूल कैप और साइड-स्टैंड इंडिकेटर और अतिरिक्त स्टोरेज के लिए फ्रंट पॉकेट से लैस किया गया है. इसमें बिल्कुल नए डिज़ाइन का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है जो कि रियल टाइम माइलेज भी दिखाता है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement