Advertisement

Odysse Vader: देश में लॉन्च हुई ये किफायती इलेक्ट्रिक बाइक, 125Km की रेंज और 999 रुपये में करें बुक

Odysse Vader को कंपनी ने कुल पांच रंगों में पेश किया है, जिसमें मिडनाइट ब्लू, फेयरी रेड, ग्लॉसी ब्लैक, वेनम ग्रीन और मिस्टी ग्रे कलर शामिल है. ये देश की पहली इलेक्ट्रिक बाइक (Electric Bike) है जिसमें 7-इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है.

Odysse Vader Electric Motorcycle Odysse Vader Electric Motorcycle
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 3:39 PM IST

इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल सेग्मेंट में और एक और नए प्लेयर की एंट्री हुई है. प्रमुख इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर स्टार्टअप Odysse Electric ने आज बाजार में अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक Odysse Vader को लॉन्च किया है. आकर्षक लुक और दमदार बैटरी पैक से सजी ये देश की पहली बाइक है जिसमें 7-इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जो कि एंड्रॉय डिस्प्ले और गूगल मैप नेविगेशन के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. इस बाइक को कंपनी ने 1,09,999 रुपये (एक्स-शोरूम, अहमदाबाद) की कीमत में लॉन्च किया है. 

Advertisement

Odysse Vader न केवल कीमत बल्कि कई मायनो में बेहद ख़ास है. डेली-यूज के लिए ये इलेक्ट्रिक बाइक काफी मुफीद मानी जा रही है, कंपनी ने इसमें 18 लीटर की धारिता का स्टोरेज स्पेस दिया है. इसके अलावा ये बाइक कई अलग-अलग रंगों में भी उपलब्ध है, जिसमें मिडनाइट ब्लू, फेयरी रेड, ग्लॉसी ब्लैक, वेनम ग्रीन और मिस्टी ग्रे कलर शामिल है. 

Odysse Vader

बैटरी पैक और परफॉर्मेंस: 

कंपनी ने इस बाइक में 3.7 kWh की क्षमता का लिथियम-ऑयन (lithium-ion) बैटरी का इस्तेमाल किया है जो कि 3 kW के इलेक्ट्रिक मोटर से जोड़ा गया है. ये इलेक्ट्रिक मोटर 6 bhp की पावर और 170 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. कंपनी का दावा है कि ये बाइक सिंगल चार्ज में 125 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है और इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में महज 4 घंटे का समय लगता है.  इसकी टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रतिघंटा है. 

Advertisement

महज 999 रुपये में करें बुक: 

कंपनी ने नई Odysse Vader के लॉन्च के साथ ही इसकी आधिकारिक बुकिंग भी शुरू कर दी है. इच्छुक ग्राहक इस बाइक को कंपनी के अधिकृत डीलरशिप के माध्यम से महज 999 रुपये में बुक कर सकते हैं. बताया जा रहा है कि इस बाइक की डिलीवरी आगामी जुलाई महीने से शुरू की जाएगी, और इस बाइक के खरीदार फेम-2 सब्सिडी का भी लाभ उठा सकते हैं.  

Odysse Vader

बाइक पर सरसरी नज़र: 

  • कीमत: 1.10 लाख रुपये
  • बैटरी: 3.7 kWh लिथियम-ऑयन
  • ड्राइविंग रेंज: 125 किलोमीटर
  • चार्जिंग टाइम: 4 घंटे
  • टॉप स्पीड: 85 किलोमीटर प्रतिघंटा

Vader का कर्ब वेट 128 किलोग्राम है, इसमें कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) और फ्रंट (240mm) और पिछले हिस्से में (220mm) का डिस्क ब्रेक दिया गया है. ये मोटरसाइकिल एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ 7 इंच के इंस्ट्रूमेंट पैनल के साथ आती है और इसे ऐप और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी द्वारा कंट्रोल किया जा सकता है. इसमें एलईडी लाइटिंग और रीजनरेटिव ब्रेकिंग भी दिया गया है.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement