Advertisement

गाड़ी खुद बताएगी चालक ने हेलमेट पहना है या नहीं! OLA ला रहा है नई तकनीक

OLA का ये हेलमेट डिटेक्शन सिस्टम (Helmet Detection System) वाहन में दिए गए कैमरा की मदद से चालक पर नज़र रखेगा और इस बात की तस्दीक करेगा कि, चालक ने हेलमेट पहना है या नहीं.

सांकेतिक तस्वीर: Helmet Detection System सांकेतिक तस्वीर: Helmet Detection System
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 जून 2023,
  • अपडेटेड 4:11 PM IST

भारत में हर साल लाखों लोग सड़क दुर्घटनाओं में अपनी जान गवां देते हैं. ख़ासकर टू-व्हीलर्स के साथ होने वाले रोड एक्सीडेंट के मामलों में तेजी से उछाल देखी गई है. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) के अनुसार बीते साल 2021 में तकरीबन 1.55 लाख से ज्यादा लोगों की मौत रोड एक्सीडेंट में हुई थी. इन मामलों में टू-व्हीलर्स से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं की संख्या भी काफी ज्यादा थी. इंडिया दुनिया का सबसे बड़ा टू-व्हीलर मार्केट है, लेकिन दोपहिया वाहन चालकों की सेफ्टी हमेशा से ही सवालों के घेरे में रहती है. लेकिन प्रमुख इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता कंपनी Ola एक ऐसी तकनीकी पर काम कर रही है जिसमें स्कूटर खुद चालक के हेलमेट पर नज़र रखेगा. 

Advertisement

टू-व्हीलर्स से होने वाले सड़क दुर्घटनाओं में ज्यादातर मामलों में मौत के मामलों में पाया गया है कि, वाहन चालक ने या तो हेलमेट नहीं पहना था या फिर हेलमेट की गुणवत्ता अच्छी नहीं थी. ऐसे में OLA की ये नई तकनीक दोपहिया चालकों के लिए किसी जीवन रक्षक की तरह काम करेगी. ऑटोकार की एक रिपोर्ट के अनुसार, ओला एक हेलमेट डिटेक्शन सिस्टम पर काम कर रहा है, जिसका इस्तेमाल इलेक्ट्रिक स्कूटर में किया जाएगा. 

NCRB के मुताबिक पिछले 5 साल में हुए सड़क हादसे.

कैसे काम करेगी ये तकनीक: 

इस रिपोर्ट में बताया गया है कि, ये हेलमेट डिटेक्शन सिस्टम (Helmet Detection System) वाहन में दिए गए कैमरा की मदद से चालक पर नज़र रखेगा और इस बात की तस्दीक करेगा कि, चालक ने हेलमेट पहना है या नहीं. कैमरा इस बात की जानकारी व्हिकल कंट्रोल यूनिट (VCU) को देगा जो कि मोटर कंट्रोल यूनिट से कनेक्टेड होगा. यदि सिस्टम को पता चलता है कि, चालक ने हेलमेट नहीं पहना है तो वाहन ऑटोमेटिकली राइड मोड से पार्क मोड में स्विच हो जाएगा, जिससे चालक वाहन को आगे नहीं बढ़ा सकता है.  

Advertisement

जैसे ही वाहन पार्क मोड में स्विच होगा वैसे ही स्कूटर के डैशबोर्ड पर हेलमेट पहनने का नॉटिफिकेशन आएगा. जब सिस्टम ये डिटेक्ट कर लेगा कि, चालक ने हेलमेट पहना है उसी स्थिति में ही वाहन राइड मोड में आगे बढ़ सकेगा. चालकों की सेफ्टी के लिहाज से ये तकनीक काफी बेहतर साबित होगी. यातायात पुलिस द्वारा तमाम सख्ती और चालान के बावजूद आज भी बहुतायत लोग बिना हेलमेट के वाहन चलाते नज़र आ ही जाते हैं. 

हालांकि, देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर्स ने भी घोषणा की थी कि, वो एक कैमरा बेस्ड हेलमेट रिमाइंडर सिस्टम पर काम कर रहा है. लेकिन OLA इस मामले में एक कदम आगे नज़र आ रहा है. क्योंकि टीवीएस का ये सिस्टम केवल एक वार्निंग नॉटिफिकेशन के तौर पर चालक को हेलमेट पहनने की याद दिलाएगा. वहीं ओला के सिस्टम में वाहन आगे नहीं बढ़ेगा, ये कुछ वैसा ही है जैसा कि आपको मोटरसाइकिलों में स्टैंड न हटाने पर देखने को मिलता है. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement