Advertisement

भारत में लॉन्च हुई 27.78 लाख की बाइक MGX-21, जानिए इसमें क्या है खास

भारत में एक ऐसी बाइक लॉन्च हुई है जो बेहतरीन है और हार्ले डेविडसन की बाइक से मुकाबला करेगी. लेकिन इतने में आप तीन एसयूवी तो आराम से ले सकते हैं. जानिए इसमें क्या है खास.

Moto Guzzi MGX 21 Moto Guzzi MGX 21
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 27 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 3:54 PM IST

वेस्पा जल्द ही भारत में एक एक खास स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी में है जिसकी संभावित कीमत 9.40 लाख रुपये है. अब वेस्पा की ही पेरेंट कंपनी Piaggio की सहयोगी कंपनी Moto Guzzi ने भारत में 13.60 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ V9 Bobber, V9 Roamer और MGX-21 क्रूजर बाइक लॉन्च की है.

V9 वैरिएंट्स की कीमत 13.6 लाख रुपये है जबकि MGX 21 की पुणे एक्स शोरूम कीमत 27.78 लाख रुपये है. यानी इतने में आप दो एसयूवी कार आराम से खरीद सकते हैं. अगर लो मॉडल खरीदें तो इतने में तीन एसयूवी आ जाएगी.

Advertisement

इसकी बिक्री फिलहाल पूणे, हैदराबाद, चेन्नई और कोच्चि में Piaggio Motoplex शोरूम में होगी.

V9 वैरिएंट में दो बाइक्स शामिल हैं- Bobber और Roamer. ये बाइक्स सीबीयू युनिट्स हैं यानी इन्हें इंपोर्ट किया जाएगा, इसलिए इनकी कीमतें भी ज्यादा हैं.

V9 Bobber
इसमें दो सिलिंडर वाला Euro 4 850cc का इंजन दिया गया है जो 54bhp देता है. इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स भी दिया गया है. चुंकि यह बाइक हाई एंड है इसलिए इसमें एबीएस, ट्रैक्शनल कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं.

Moto Guzzi MGX 21
इस बाइक को फ्लाइंग फोर्टेस के नाम से भी जाना जाता है. यह हार्ले डेविडसन या इंडियन की बाइक से कम नहीं लगती. इसका हेड देखने में एलियन जैसा लगता है जिसमें डबल कर्व्ड विंड शील्ड दिया गया है. इसमें भी एबीएस, क्रूज कंट्रोल और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे हाई एंड फीचर्स दिए गए हैं.

Advertisement

इसमें 1,400cc का 90 डिग्री ट्रांस्वर्ज V-Twin इंजन दिया गया है जो 96 हॉर्स पावर देता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement