Advertisement

Porsche ने भारत में लॉन्च किया 718 Cayman और 718 Boxster, 81.63 लाख रुपये से शुरू

लग्जरी कारों के शौकिनों के लिए अच्छी खबर, Porsche ने भारत में 718 Cayman और 718 Boxster लॉन्च कर दिया है. जिसकी बुकिंग शुरू हो गई है.

 718 Cayman 718 Cayman
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 16 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 11:30 AM IST

जर्मनी लग्जरी कार कंपनी Porsche ने दो नए कार 718 Cayman और 718 Boxster को भारत में लॉन्च कर दिया है. दिल्ली शोरूम में इनकी कीमत क्रमश: 81.63 लाख रुपये और 85.53 लाख रुपये रखी गई है. इसके लिए डीलर्स को बुकिंग भी मिलनी शुरू हो गई है.

कंपनी का कहना है कि 718 सीरीज में पुरानी परंपरा को आगे बढ़ाते हूए वही लैटेस्ट टेक्नोलॉजी वाली छोटी, ताकतवर और टर्बोचार्ज्ड फोर सिलिंडर फ्लैट इंजन दिया गया है. Cayman कंपनी के एंट्री मॉडल के रूप में प्रेजेंट होगी.

Advertisement

लॉन्च से पहले नजर आई Skoda की लिमिटेड एडिशन Octavia

2-लीटर इंजन से लैस 718 Cayman और 718 Boxster 275 km/h की टॉप स्पीड के साथ 0 से 100 की स्पीड में केवल 4.7 सेकंड में पहूंच जाता है. इसका दो लीटर इंजन 298 bhp और 380Nm का टार्क पैदा करता है. दोनों ही कारों में स्टैंडर्ड 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है.

Jio जल्द अपने यूजर्स को देगा 6-सीरीज मोबाइल नंबर

कंपनी का कहना है कि 2015 की तरह पिछले साल भी Porsche की तकरीबन 400 यूनिट्स भारत में बिकी थी. हमने नए मॉडल में कुछ सुधार भी किया है. इसके अलावा कंपनी तीन महीने के भीतर ही कुछ लॉन्च करने की तैयारी में है पर इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement