Advertisement

Revamp Buddie 25: ऑफिस, कॉलेज या शॉपिंग! हर काम के लिए बेस्ट है ये किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर, 999 रुपये में करें बुक

Revamp Buddie 25 इलेक्ट्रिक स्कूटर की रनिंग कॉस्ट बेहद ही कम है. इसके बैटरी को फुल चार्ज होने में महज 8 से 10 रुपये का खर्च आता है. इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रतिघंटा है और सिंगल चार्ज में ये स्कूटर 70 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है.

Revamp Moto Buddie 25 Electric Scooter Revamp Moto Buddie 25 Electric Scooter
अश्विन सत्यदेव
  • नई दिल्ली,
  • 03 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 4:31 PM IST


जब भी आप शहर में अपने वाहन को लेकर निकलने की सोचते हैं तो कहीं न कहीं बैक-ऑफ द माइंड आपके दिमाग में रनिंग कॉस्ट को लेकर भी थोड़ी चिंता होती है. ख़ासकर तब जब आपका बज़ट टाइट हो या फिर आप अपने पॉकेट मनी पर ही डिपेंड हों. ऐसा आमतौर पर कॉलेज जाने वाले यंगस्टर्स के साथ होना आम बात है. लेकिन बीते कुछ सालों में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स ने लोगों की जेब पर पड़ने वाले रोजाना के एक्सपेंसेज यानी खर्च को काफी हद तक कम कर दिया है. यदि आप भी एक ऐसी ही किफायती इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की तलाश में हैं तो Revamp Moto की Buddie 25 आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकती है. 

Advertisement

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की ख़ास बात ये है कि इसका इस्तेमाल प्राइवेट और कमर्शियल दोनों रूप में किया जा सकता है. यानी कि आप इसे B2B बिजनेस या लास्ट माइल डिलीवरी के लिए भी प्रयोग में ला सकते हैं. इसके अलावा यदि आप चाहें तो इसे अपने व्यक्तिगत स्कूटर के तौर पर भी ड्राइव कर सकते हैं. आज हम आपको अपने इस लेख में इसी इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताएंगे- 

Revamp Moto के प्रबंध निदेशकर और को-फाउंडर प्रीतेश महाजन से हमने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बातचीत की और उन्होनें इस स्कूटर के साथ ही भविष्य में आने वाले वाहनों और कंपनी के प्लान के बारे में कई जरूरी बातें हमसे साझा की. प्रीतेश बताते हैं कि, "हमने साल 2020 से इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेग्मेंट में उतारने की योजना बनाई और हमारा लक्ष्य था कि हम ऐसे इलेक्ट्रिक वाहन को ग्राहकों तक पहुंचाएं जो ग्राहक को अपने व्हीकल को कस्टमाइज करने की सुविधा प्रदान करें. इस समय बाजार में जो इलेक्ट्रिक वाहन मौजूद हैं वो कंपनियां तय करती हैं कि उनका लुक, डिजाइन या फिर इस्तेमाल कैसा होगा. लेकिन हम ग्राहकों को ऐसा व्हीकल देना चाहते हैं जिसे वो अपने जरूरत के अनुसार कस्टमाइज करवा सकें"

Advertisement
Revamp Buddie 25


30 सेकेंड में स्कूटर होगा कस्टमाइज: 

प्रीतेश का कहना है कि, "रिवैंप मोटो इंडिया का पहला इलेक्ट्रिक व्हीकल ब्रांड है जो ग्राहकों को व्हीकल कस्टमाइजेशन की सुविधा दे रहा है. इस समय हम अपने RM Buddie 25 मॉडल की बिक्री कर रहे हैं, इसके लिए हमने मॉड्युलर यूटिलिटी प्लेटफॉर्म शुरू किया है. इस कस्टमाइजेशन प्रोग्राम के तहत ग्राहक स्कूटर के सीट, कैरियर इत्यादि में मॉडिफिकेशन करवा सकते हैं. ग्राहकों के डिमांड के अनुसार महज 30 सेकेंड में ही व्हीकल को कस्टमाइज किया जाएगा. यानी कि आप सिंगल सीटर स्कूटर को टू-सीट में भी कन्वर्ट कर सकते हैं. इसके अलावा हम जल्द ही बाजार में अपना Buddie 50 को भी उतारने की योजना बना रहे हैं जो कि बड़े बैटरी पैक के साथ आएगा. इस स्कूटर में बैटरी कस्टमाइज करने का भी विकल्प दिया जाएगा."

कैसी है नई RM Buddie 25: 

RM Buddie 25 इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करें तो देखने में ये एक पारंपरिक इलेक्ट्रिक स्कूटर से काफी अलग है, इसमें बतौर स्टैंडर्ड सिंगल सीट दिया जा रहा है. इस स्कूटर का लुक काफी आकर्षक है और इसका वजन महज 65 किलोग्राम है. इसके फ्रंट में टेलेस्कोपिक फॉर्क सस्पेंशन और पीछे की तरफ डुअल सस्पेंश दिया गया है. कंपनी का दावा है कि, वजन में हल्की होने के कारण ये स्कूटर बेहतर ड्राइविंग रेंज के साथ ही कम्फर्ट राइड प्रदान करती है. इस स्कूटर की पे-लोड कैपिसिटी 120 किलोग्राम है. 

Advertisement

इसमें कंपनी ने 250 W की क्षमता का BLDC इलेक्ट्रिक मोटर इस्तेमाल किया है, और इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रतिघंटा है. LED हेडलैंप, रोड साइड असिस्टेंस, यूएसबी चार्जर, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स इस स्कूटर को बेहतर बनाते हैं. कनेक्टेड फीचर्स में व्हीकल डैसबोर्ड, राइडर स्कोर, जियोफेंसिंग, स्मार्ट चार्ज असिस्टेंट जैसी सुविधाएं शामिल हैं. वहीं एक्सेसरीज के तौर पर सैडल बैग, इंसुलेटेड बॉक्स और कैरियर उपलब्ध है. 

Revamp Buddie 25


बैटरी पैक, ड्राइविंग रेंज और वारंटी: 

इसमें कंपनी ने 48V, 25 Ah की क्षमता का लिथियम ऑयन बैटरी पैक दिया है, जो कि IP67 रेटेड है. कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर सिंगल चार्ज में 70 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देता है इसे सामान्य घरेलू सॉकेट से कनेक्ट कर चार्ज किया जा सकता है. कंपनी का दावा है कि, ये बैटरी महज 2 घंटे 20 मिनट में ही 0 से 80% तक चार्ज हो जाती है और इसे फुल चार्ज होने में तकरीबन 3 घंटे का समय लगता है. ये एक रिमूवेबल बैटरी है जिसका वजन तकरीबन 8 किलोग्राम है, यानी कि इसे आप अपने जरूरत के अनुसार आसानी से निकाल भी सकते हैं. 

इस स्कूटर में कंपनी ने 16 इंच का टायर इस्तेमाल किया है, जो कि फ्रंट में अलॉय व्हील के साथ आता है. ये स्कूटर कुल पांच कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है, जिसमें बिलिनियर ब्लू, ग्रैंड ग्रे, रॉयल रेड, ऑस्कर ऑरेंज और व्हेल्थी व्हाइट शामिल है. कंपनी बैटरी और इलेक्ट्रिक मोटर दोनों के लिए क्रमश: 3 साल की वारंटी दे रही है. इसके साथ 5 साल की एक्सटेंडेड वारंटी भी उपलब्ध है, जिसके लिए ग्राहकों को अतिरिक्त भुगतान करना होगा. 

Advertisement

रनिंग कॉस्ट और सर्विसिंग:

प्रीतेश महाजन का कहना है कि, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की रनिंग कॉस्ट बेहद ही कम है. इसके बैटरी को फुल चार्ज होने में महज 8 से 10 रुपये का खर्च आता है. इस लिहाज से इसकी रनिंग कॉस्ट किसी भी ICE इंजन वाले रेगुलर फ्यूल स्कूटर के मुकाबले बेहद ही कम है. इसके अलावा कंपनी आफ्टर सेल्स सर्विस के लिए डोर-टू-डोर सर्विस शुरू करने की योजना बना रही है, जिससे आपको घर बैठे ही स्कूटर की सर्विसिंग मिलेगी. 

सेल्स के बाद सर्विस के लिए डीलरशिप पर ये सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, लेकिन यदि यूजर रिमोट एरिया में माईटीवीएस के साथ टाई-अप किया है, जो कि रेडि-एसिस्ट के साथ भी टाई-अप है तो यूजर अपने घर पर ही सर्विसिंग बुकिंग कर सकते हैं और इन ब्रांड्स के एक्जीक्यूटिव आपके घर पर ही स्कूटर को सर्विस करेंगे. यदि किसी कारणवश वाहन सर्विस नहीं हो पाती है तो आपको कंपनी की तरफ से स्पेयर व्हीकल भी उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि आपका काम न रूके. 

Revamp Buddie 25

डिलरशिप और डिलीवरी: 

प्रीतेश बताते हैं कि, भिवंडी, मुंबई लॉजिस्टिक हब है इसलिए यहां पर असेंबली लाइन लगाया गया है. हमारी असेंबली लाइन 50,000 वर्गफिट एरिया में बनी है और पहले साल 10 से 12 हजार यूनिट्स का प्रोडक्शन करने का लक्ष्य है. फिलहाल हमने नासिक में डीलरशिप शुरू करने की योजना बनाई है जो कि हमारा एक्सपीरिएंस सेंटर भी होगा. डीलरशिप अप्वाइंटमेंट प्रॉसेस में हैं, और नेटवर्क विस्तार भी फेज वाइज होगा. सितंबर में हम 250 शहरों तक पहुंच बनाने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं. पहले हम महाराष्ट्र, गुजरात में डीलरशिप को स्थापित करने की योजना बना रहे हैं इसके बाद बेंगलुरू हमारे लिस्ट में प्राथमिकता पर है. 

Advertisement

प्राइस और बुकिंग: 

आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से महज 999 रुपये के बुकिंग अमाउंट के साथ बुक कर सकते हैं. RM Buddie 25 की कीमत 69,999 रुपये तय की गई है, हालांकि इस समय कंपनी पहले खरीदारों के लिए 3,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर कर रही है, जिसके बाद इसकी कीमत 66,999 रुपये हो जाती है. बुकिंग के बाद फुल पेमेंट करने पर बुकिंग अमाउंट को पूरे पेमेंट में माइनस कर दिया जाएगा. इसकी डिलीवरी अप्रैल के अंत तक शुरू करने की योजना है. 

Mitra Electric Scooter

प्रीतेश महाजन ने बताया कि, कंपनी जल्द ही अपनी दूसरे वाहन के तौर पर Mitra को भी लॉन्च करने जा रही है. जिसका लुक और डिज़ाइन इससे बिल्कुल अलग होगा और वो हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक वाहन होगा. इसे ख़ास तौर पर लास्ट माइल डिलीवरी वाहन के तौर पर तैयार किया जा रहा है. अप्रैल महीने के अंत तक कंपनी इसे आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च करेगी. इसमें डुअल बैटरी पैक दिया जाएगा, यहां तक कि आप सिंगल बैटरी में भी इस इलेक्ट्रिक वाहन को चला सकेंगे. 

इसमें डुअल बैटरी पैक दिया जाएगा और ये स्कूटर सिंगल चार्ज में तकरीबन 140 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देगी. इस स्कूटर को भी मॉड्युलर यूटिलिटी प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है, जिसे ग्राहकों की जरूरत के अनुसार कस्टमाइज किया जा सकेगा. इसमें ग्राहक अलग-अलग बैटरी पैक के अनुसार व्हीकल को कस्टमाइज करा सकेंगे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement