Advertisement

Royal Enfield की 7000 से भी ज्यादा बाइक्स में आई खराबी, कंपनी ने किया रिकॉल

रॉयल एनफील्ड ने अपनी 7,000 मोटरसाइकिलों को रिकॉल किया है. इन्हें ब्रेकिंग सिस्मट में किसी खराबी के चलते रिकॉल किया गया है.

Bullet 500 Bullet 500
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 मई 2019,
  • अपडेटेड 9:57 AM IST

Royal Enfield ने अपनी 7,000 से मोटरसाइकिलों को रिकॉल किया है. ये वो मोटरसाइकिल्स हैं, जिन्हें 20 मार्च 2019 से लेकर 30 अप्रैल 2019 के बीच बनाया गया है. कंपनी ने इन यूनिट्स को रिकॉल ब्रेक कैलिपर बोल्ट में आई खराबी के चलते किया है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रॉयल एनफील्ड ने Bullet 500, Bullet 350 और Bullet 350 ES मॉडल्स को रिकॉल किया है. कंपनी सर्विस कर इन मॉडलों में खराब ब्रेक कैलिपर बोल्ट्स को रिप्लेस करेगी. ब्रेक कैलिपर्स ब्रेकिंग सिस्मट के इंपॉर्टेंट कम्पोनेंट होते हैं, ये ब्रेक कैलिपर्स और होज को सिक्योर करते हैं.

Advertisement

Royal Enfield Bullet 350 और रॉयल एनफील्ड Bullet 350 ES में 346cc, सिगंल सिलिंडर, 4-स्ट्रोक, ट्विनस्पार्क, एयर कूल्ड इंजन मिलता है. ये इंजन 19.8bhp का पावर और 28Nm का पिक टॉर्क जनरेट करता है. इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है. हाल ही में कंपनी ने Bullet 350 और Bullet 350 ES को सिंगल चैनल ABS के साथ लॉन्च किया था.

रॉयल एनफील्ड Bullet 500, 499 cc, सिंगल-सिलिंडर, 4-स्ट्रोक, स्पार्क इग्निशन, एयर-कूल्ड, फ्यूल इंजेक्शन इंजन के साथ आती है. इस इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है. इस मोटरसाइकल के फ्रंट में 2-पिस्टन कैलिपर के साथ 280 mm डिस्क और रियर में सिंगल पिस्टन कैलिपर के साथ 240 mm डिस्क दिया गया है.

साथ ही आपको बता दें अप्रैल 2019 में रॉयल एनफील्ड की टोटल सेल 17 प्रतिशत घटकर 62,879 मोटरसाइकिल हो गई है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement