Advertisement

Royal Enfield की इन दो नई बाइक्स के लिए भारत में बुकिंग शुरू

रॉयल एनफील्ड भारत में अपनी दो नई बाइक्स को भारत में नवंबर में लॉन्च करने के लिए पूरी तरह है और अब इनकी बुकिंग भी शुरू कर दी गई है.

Royal Enfield Interceptor 650 Royal Enfield Interceptor 650
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 25 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 5:46 PM IST

Royal Enfield अपनी नई बाइक्स Interceptor 650 और Continental GT 650 को भारतीय बाजार में लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. अब डीलर्स के जरिए ये जानकारी मिली है कि इन दोनों बाइक्स के लिए बुकिंग शुरू कर दी गई है. इन बाइक्स के लिए 5,000 रुपये टोकन अमाउंट देकर बुकिंग की जा सकती है. आपको बता दें ये जानकारी आधिकारिक नहीं है.

Advertisement

रॉयल एनफील्ड द्वारा जारी मीडिया इनवाइट में हमें ये जानकारी प्राप्त हुई है कि इन दोनों बाइक्स को मिड नवंबर में भारत में लॉन्च किया जाएगा. ये तारीख 13 नवंबर से 15 नवंबर के बीच होगी. इनकी लॉन्चिंग गोवा में की जाएगी. इन बाइक्स की डिलीवरी दिसंबर में शुरू की जाएगी और जो ग्राहक अभी से इनके लिए बुकिंग करेंगे उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी.

सितंबर के महीने में रॉयल एनफील्ड ने Interceptor 650 और Continental GT 650 को अंतरराष्ट्रीय बाजार में लॉन्च किया था. अमेरिकी बाजार में Interceptor 650 की कीमत USD 5,799 (लगभग 4.21 लाख रुपये) और Continental GT 650 की कीमत USD 5,999 (लगभग 4.36 लाख रुपये) रखी गई है.

दोनों ही बाइक्स को तीन वेरिएंट्स- स्टैंडर्ड, कस्टम और क्रोम में उतारा गया है. Royal Enfield Interceptor 650 और Continental GT 650 के कस्टम वेरिएंट की कीमतें क्रमश: USD 5,999 (लगभग 4.36 लाख रुपये) और USD 6,249 (लगभग 4.53 लाख रुपये) रखी गई है.

Advertisement

वहीं Interceptor 650 के क्रोम वेरिएंट की कीमत USD 6,499 (लगभग 4.72 लाख रुपये) और Continental GT की कीमत USD 6,749 (लगभग 4.90 लाख रुपये) रखी गई है. अमेरिकी बाजार में रॉयल एनफील्ड 650 twins के साथ तीन साल या अनलिमिटेड किलोमीटर वारंटी और रोडसाइड असिस्टेंस के साथ पेश किया गया है. वहीं उम्मीद है कि जब ये ये 650cc बाइक भारत में लॉन्च होगी तब इसे तीन साल की या 40,000 किलोमीटर वारंटी और रोडसाइड असिस्टेंस के साथ उतारा जाएगा.

Interceptor 650 और Continental GT 650 में 648cc ऑयल-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है जो 47bhp का पावर और 52Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.

Royal Enfield 650 twins के फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क्स दिए गए हैं वहीं रियर में गैस चार्ज्ड शॉक एबजॉर्बर मौजूद है. साथ ही आपको बता दें इनके रियर डिस्क ब्रेक में कंपनी ने डुअल-चैनल ABS दिया है.

उम्मीद है कि Interceptor 650 और Continental GT 650 की कीमत भारत में 3 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आसपास हो सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement