Advertisement

Royal Enfield की इस बाइक में आई बड़ी तकनीकी खराबी! कंपनी ने वापस मंगाई लगभग 5,000 मोटरसाइकिल

ऐसा पहली बार नहीं है जब Royal Enfield ने बाइक्स में आने वाली तकनीक खराबी के चलते रिकॉल (Recall) की घोषणा की है, इससे पूर्व कंपनी साल 2020 में यूके, यूरोप और दक्षिण कोरियाई बाजार में अपने कुछ बाइक्स को तकनीकी खराबी के चलते रिकॉल कर चुकी है. इस बार हिमालयन मॉडल के ब्रेकिंग सिस्टम में खराबी देखी गई है.

सांकेतिक तस्वीर: Royal Enfield सांकेतिक तस्वीर: Royal Enfield
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 4:37 PM IST

Royal Enfield Recall: रॉयल एनफील्ड दुनिया भर में अपने परफॉर्मेंस बाइक्स के लिए मशहूर है. अब कंपनी की दमदार बाइक Himalayan में तकनीकी खराबी देखने को मिली है, जिसके बाद रॉयल एनफील्ड ने इस बाइक के कुछ यूनिट्स को वापस (Recall) मंगवाया है. बीते 27 फरवरी, 2023 को, रॉयल एनफील्ड ने यूएस नेशनल हाईवे ट्रैफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन (NHTSA) को सूचित किया कि 1 मार्च, 2017 और 28 फरवरी, 2021 के बीच जिन हिमालयन बाइक्स का निर्माण किया गया है उसमें ब्रेकिंग की समस्या देखी जा सकती है. इसलिए कंपनी इस समस्या से प्रभावित तकरीबन  4,891 यूनिट्स को ठीक कराने के लिए वापस मंगवा रही है. 

Advertisement

आपको बता दें कि, ये मामला भारत का नहीं बल्कि, अमेरिकी बाजार का है. इसलिए आपको चिंतित होने की जरूरत नहीं है. ग्लोबल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये समस्या कंपनी द्वारा बाइक्स में इस्तेमाल किए जाने वाले कैलीपर्स से संबंधित है. जो कि सर्दियों के महीनों के दौरान सड़कों को साफ करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले भारी मात्रा में नमक के संपर्क में आने पर खराब हो सकता है. इसलिए, कंपनी ने प्रभावित मोटरसाइकिलों के फ्रंट और रियर ब्रेक कैलीपर्स को बदलने के लिए स्वैच्छिक रिकॉल की घोषणा की है.

कंपनी को शुरुआत में यूके के बाजार में इस तरह की प्रतिक्रयाएं मिली थीं, लेकिन फिलहाल इस रिकॉल को अमेरिकी बाजार के लिए किया गया है. संभव है कि आने वाले समय में कंपनी अपने कुछ अन्य ग्लोबल मार्केट जैसे यूके, यूरोप, जापान और साउथ कोरिया में भी आने वाले दिनों में रिकॉल की घोषणा करे. हालांकि अभी इसके बारे में कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. 

Advertisement
Royal Enfield Himalayan

क्या होगी समस्या: 

कंपनी का कहना है कि ब्रेक लगाते समय इस समस्या से असामान्य आवाज हो सकती है. यह कैलीपर्स के पास जलने की गंध भी पैदा कर सकता है. यूजर्स को रॉयल एनफील्ड हिमालयन को मैन्युअल रूप से पुश करने में भी मुश्किल हो सकती है. बता दें कि, Brembo नामक कंपनी Royal Enfield को ब्रेक कैलीपर्स सप्लाई करती है और ABS के लिए कंपनी के ब्रेकिंग कंपोनेंट की सप्लाई Bosch करता है. 

गौरतलब हो कि ऐसा पहली बार नहीं है जब Royal Enfield ने अपनी बाइक्स को रिकॉल किया है. इससे पूर्व साल 2020 में, कंपनी ने रॉयल एनफील्ड 650 ट्वींस (Continental GT और Interceptor) के अलावा रॉयल एनफील्ड हिमालयन की 15,000 से अधिक यूनिट्स को रिकॉल किया था.  उस दौरान यह रिकॉल यूके, यूरोप और दक्षिण कोरिया में किया गया था. हालांकि भारतीय बाजार में बेचे जाने वाली मॉडलों में किसी तरह की कोई समस्या देखने को नहीं मिली है. आपको बता दें कि, अमेरिकी बाजार में इसकी शुरुआती कीमत 5,449 डॉलर है, जो कि इंडियन करेंसी में तब्दील करने पर तकरीबन 4.47 लाख रुपये के आसपास होगी. 

Royal Enfield Himalayan

Royal Enfield Himalayan: 

भारतीय बाजार में Royal Enfield Himalayan सिर्फ एक वेरिएंट में आती है लेकिन इसे छह रंगों में पेश किया गया है, जिनकी कीमत अलग-अलग है. इसके बेस वेरिएंट पाइन ग्रीन की कीमत 2,22,400 रुपये से शुरू होती है और टॉप वेरिएंट स्लीट ब्लैक की कीमत 2,23,900 रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली) है. इस बाइक में कंपनी ने ऑयल कूल्ड के साथ 411cc की क्षमता का फ्यूल-इंजेक्टेड एयर-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन इस्तेमाल किया है जो कि 24.8PS की पावर और 32Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 5-स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है, जो हाईवे क्रूज़िंग को बेहतर बनाने में मदद करता है. 

Advertisement

हाल ही में रॉयल एनफील्ड हिमालयन को नया अपडेट दिया गया है, इस बाइब में एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट के साथ ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम के लिए एक अतिरिक्त पॉड भी मिलता है. इसके अलावा यह आपके फ़ोन के GPS का उपयोग करके टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन प्रदान करता है. इसके साथ ही बाइक में इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर वार्निंग लाइट और पीछे के व्हील में स्विचेबल एबीएस भी दिया गया है. इसमें डिजिटल कंपास, टेंप्रेचर रीडआउट, गियर इंडिकेटर, ओडोमीटर और ट्रिप मीटर रीडिंग, फ्यूल गेज, टैकोमीटर और स्पीडोमीटर शामिल हैं.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement