Advertisement

Ola और Uber को टक्कर देने आ रही है SEWA CAB

चालक शक्ति के एक लीडर अनुज राठौर ने कहा है, ‘दिन के ऑड घंटों या कैब कम होने की स्थिति में भी यात्रियों से ज्यादा पैसे नहीं लिए जाएंगे. कस्टमर्स को उतने ही पैसे देने होंगे जितना निर्धारित किराया होगा’

शुरू होगी सेवा कैब शुरू होगी सेवा कैब
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 17 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 1:50 PM IST

दिल्ली में एक नई ऐप आधारित कैब सर्विस SEWA की शुरुआत हो रही है. इसे दिल्ली के कैब यूनियन चालक शक्ति ने शुरू किया है. इस यूनियन का कहना है कि यह कैब सर्विस ओला और उबर से ड्राइवरों की कमाई कम होने की वजह से शुरू की जा रही है. हाल ही में ओला और उबर के ड्राइवरों ने कमाई कम होने की वजह से हफ्ते भर की हड़ताल की थी.

Advertisement

कैब यूनियन इस ऐप को 7 अप्रैल को लॉन्च करेगी और इस प्लैटफॉर्म पर 5,000 ड्राइवर्स को जोड़ने का टार्गेट है . चालक शक्ति के एक नेता ने कहा है कि उन्होंने टेक्नोलॉजी, कस्टमर केयर, मार्केटिंग और बिजनेस से जुड़ी जरुरतों के लिए कुछ सर्विस प्रोवाइडर्स से करार किए गए हैं.

चालक शक्ति के एक लीडर अनुज राठौर ने कहा है, ‘दिन के ऑड घंटों या कैब कम होने की स्थिति में भी यात्रियों से ज्यादा पैसे नहीं लिए जाएंगे. कस्टमर्स को उतने ही पैसे देने होंगे जितना निर्धारित किराया होगा’

इस नई ऐप बेस्ड कैब सर्विस का किराया 7 रुपये प्रति किलोमीटर होगा. कैब ड्राइवर्स के लिए रजिस्ट्रेशन 17 मार्च से 31 मार्च तक चलेगा. इसके तहत ड्राइवर्स को सॉफ्ट स्किल्स की ट्रेनिंग भी दिए जाने की बात है.

यूनियन के एक लीडर के मुताबिक शुरुआत में पेमेंट कैश लिए जाएंगे और जल्द ही ऑनलाइन पेमेंट के लिए वॉलेट लॉन्च किया जाएगा. वॉलेट में ट्रांस्फर किए गए पैसे सीधे कैब ड्राइवर्स के अकाउंट में जाएंगे.

Advertisement

ओला के एक कैब ड्राइवर ने बताया है कि कम कमाई होने की वजह से वो इस नई कैब सर्विस के साथ रजिस्टर करने के लिए उत्साहित है. उसके मुताबिक ओला और उबर दोनों ने ही अब इनसेंटिव देने कम कर दिए हैं जिस वजह से उन्हें कमाई काफी कम हो रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement