Advertisement

RAM 1500 REV: सिंगल चार्ज में 800Km की रेंज और ऑल व्हील ड्राइव का मजा! पेश हुई ये इलेक्ट्रिक पिक-अप

RAM 1500 REV को कंपनी ने कुल दो बैटरी पैक के साथ पेश किया है. इसका लोअर रेंज वर्जन सिंगल चार्ज में 563 किलोमीटर और लांग रेंज वर्जन फुल चार्ज होने के बाद 804 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है.

Stellantis unveils RAM 1500 REV Stellantis unveils RAM 1500 REV
अश्विन सत्यदेव
  • नई दिल्ली,
  • 06 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 12:36 PM IST

दुनिया भर में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. वाहन निर्माता कंपनियां ग्राहकों के इसी रूझान को देखते हुए तकरीबन हर सेग्मेंट को इलेक्ट्रिफाइड करने में लगे हैं. अब प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी स्टेलेंटिस एन.वी. (Stellantis) ने अपने नए इलेक्ट्रिक पिक-अप ट्रक RAM 1500 REV से पर्दा उठाया है. आकर्षक लुक और दमदार इलेक्ट्रिक पावरट्रेन से सजे इस पिक-अप में फोर व्हील ड्राइव (4x4) सिस्टम को भी शामिल किया गया है. फिलहाल कंपनी ने इसे प्रदर्शित मात्र किया है और साल 2025 तक ये ग्राहकों तक पहुंचना शुरू हो जाएगी. 

Advertisement

कैसी है नई RAM 1500 REV इलेक्ट्रिक पिक-अप: 

RAM दुनिया भर में अपने ख़ास पिक-अप ट्रकिंग स्टाइल के लिए मशहूर है, ये ऑफरोडिंग व्हीकल होने के साथ ही भारी पेलोड के लिए भी जाना जाता है. इसके इलेक्ट्रिक वर्जन से भी यही उम्मीदे रही हैं. क्रिसलर की पैरेंट कंपनी स्टेलेंटिस एनवी ने अपने नए इलेक्ट्रिक RAM पिकअप ट्रक को एडवांस फीचर्स और तकनीक से सजाया है. इसे कंपनी आगामी न्यूयॉर्क मोटर शो में भी पेश करेगी. 

RAM 1500 REV Electric Pick-Up Truck

बैटरी पैक और ड्राइविंग रेंज: 

कंपनी ने RAM 1500 REV को दो अलग-अलग बैटरी पैक के साथ पेश किया है. ये छोटे और बड़े दोनों बैटरी पैक के साथ आती है. इसके लोअर रेंज वर्जन में कंपनी ने 168.0-kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया है. कंपनी का दावा है कि, ये वेरिएंट सिंगल चार्ज में 350 मील यानी कि 563 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देता है. वहीं लांग रेंज वर्जन में कंपनी ने 229.0-kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया है जो कि सिंगल चार्ज में 500 मील या 804 किलोमीटर तक का सफर करने में सक्षम है. 

Advertisement

स्टेलेंटिस के सीईओ कार्लोस तवारेस ने मीडिया से कहा कि ट्रक को यू.एस. में बनाया जाएगा और जल्द ही स्थान की घोषणा की जाएगी. उन्होंने कहा कि कंपनी अभी भी "इस योजना पर काम कर रही है।" उन्होंने ऑटो शो के मौके पर संवाददाताओं से कहा कि उपभोक्ता अन्य ईवी ट्रकों के बजाय RAM को चुनेंगे क्योंकि यह रेंज, चार्जिंग टाइम और अन्य सभी मामलों में दूसरों से बेहतर है."

RAM 1500 REV Electric Pick-Up Truck

पावर और परफॉर्मेंस: 

RAM EV ट्रक एक नए बॉडी-ऑन-फ़्रेम आर्किटेक्चर पर बनाया जाएगा जिसे ख़ास तौर पर इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) के लिए डिज़ाइन किया गया है. कंपनी का दावा है कि ये इलेक्ट्रिक पिक-अप ट्रक 14,000 lbs या 6,350 किलोग्राम तक का भार खींच सकता है और 2,700 lbs या 1,224 किलोग्राम तक का भार उठाने में सक्षम है. इस पिक-अप की बैटरियां डुअल 335-hp इलेक्ट्रिक ड्राइव मॉड्यूल (एक फ्रंट एक्सल पर, और एक पिछले एक्सल में) मोटर को पावर देती हैं. इस पिछले एक्सल में एक इलेक्ट्रॉनिक लॉकिंग रियर डिफरेंशियल दिया गया है, जबकि फ्रंट एक्सल एक ऑटोमेटिक व्हील-एंड डिस्कनेक्ट सिस्टम दिया गया है. 

कंपनी का कहना है कि ये इलेक्ट्रिक पिक-ट्रक 654 Hp की पावर और 620 पाउंड-फीट टार्क जेनरेट करता है. इस ट्रक की स्पीड भी काफी बेहतर है, ये पिक-अप महज 4.4 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में सक्षम है. एक इलेक्ट्रिक व्हीकल के तौर पर ये आंकड़ा बेहतर है. 1500 REV वाहन-से-वाहन, व्हीकल-टू-ग्रिड और वाहन-टू-होम चार्जिंग में सक्षम है. ट्रक के आगे और पीछे ऑनबोर्ड पावर जॉब साइट्स और टेलगेट्स जैसी सुविधाओं को शामिल किया गया है. 

Advertisement
RAM 1500 REV Electric Pick-Up Truck

वेरिएंट्स और कलर: 

नया RAM 1500 REV इलेक्ट्रिक पिक-अप कुल 5 ट्रिम में उपलब्ध होगा, जिसमें ट्रेड्समैन, बिग हॉर्न/लोन स्टार, लारमी और लिमिटेड के परिचित नामों के साथ लाइनअप का टॉप वेरिएंट टंगस्टन शामिल है. टंगस्टन ट्रिम में इंडिगो/सी (SEA) सॉल्ट में एक विशेष टू-टोन इंटीरियर दिया गया है. कंपनी का दावा है कि ये ट्रक अपने ICE मॉडल जैसा ही मजबूत है और बेहतर परफॉर्म करता है. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement