Advertisement

भारत में नहीं लॉन्च होंगे Suzuki Jimny और Swift Sport

भारत में नई Suzuki Jimny और Suzuki Swift Sport के लॉन्च होने का इंतजार कर रहे लोगों के लिए बुरी खबर है.

Suzuki Jimny Suzuki Jimny
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 24 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 6:27 PM IST

पहले ऐसी खबरें थी कि Swift Sport और Suzuki Jimny को भारत में जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है. लेकिन अब कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इन कारों को भारत में नहीं उतारा जाएगा.

वर्तमान में, Baleno RS भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी द्वारा पेश की जाने वाली एकमात्र परफॉर्मेंस कार है. कंपनी की ओर से Swift Sport को पोर्टफोलियो में शामिल किया जाना एक बेहतर कदम माना जा सकता था. लेकिन कंपनी इसे फिलहाल भारत में लाने के मूड में नहीं दिख रही है.

Advertisement

दूसरी तरफ अगर टू-डोर SUV सुजकी Jimny की बात करें तो भारत में इसे Gypsy SUV के अगले मॉडल के रूप में देखा जा रहा था. उम्मीद थी कि Jimny को नए 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन में पेश किया जाएगा. भारत में ये कार भी काफी पॉपुलर हो सकती थी.

Swift Sport और Suzuki Jimny दोनों में भारत में Swift, Baleno, Dzire और Vitara Brezza की तरह सेलिंग फैक्टर नहीं है. भारत में Swift Sport काफी महंगी भी साबित हो सकती है. ऐसे में कंपनी ने भारत में इन मॉडल्स को बाजार में उतारने का फैसला रद्द कर दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement