Advertisement

सुजुकी ने लॉन्च की Gixxer SP और Gixxer SF SP, जानिए इसमें क्या है खास

सुजुकी ने रेस फ्लैग वाले ग्रैफिक्स के साथ Gixxer स्पेशल एडिशन बाइक लॉन्च की है. जानिए इसमें क्या है खास.

Gixxer SF SP Gixxer SF SP
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 06 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 4:24 PM IST

सुजुकी ने भारत में Gixxer street sport के नेक्ड और फेयर्ड वर्जन का स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है. ये दोनों बाइक्स Gixxer SP और Gixxer SF SP हैं और ये फिलहाल रियर डिस्क ब्रेक के ऑप्शन के साथ ही उपलब्ध होंगी.

ये दोनों नई बाइक्स रेस इंस्पायर्ड बाइक हैं और इसमें Gixxer SP एंबलेम के साथ खास ग्रैफिक्स दी गई है. यानी इसमें रेसिंग फ्लैग वाला ग्रैफिक्स है. इनमें भूरे रंग का एलईडी टेल लैंप्स दिए गए हैं. इनमें हार्डवेयर बदलाव नहीं हैं.

Advertisement

सुजुकी मोटोर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर सतोशी उचिदा ने कहा, ' हमें Gixxer और Gixxer SF के स्पेशल एडिशन बाइक्स लॉन्च करते हुए काफी खुशी हो रही है. इसके जरिए इस सीरीज में अब ज्यादा ऑप्शन उपलब्ध होंगे.' उन्होंने कहा है कि Gixxer पावरफुल परफॉर्मेंस और स्पोर्टी स्टाइल की वजह से सबसे सफल बाइक में से एक है जिसे भारतीय यूथ ने काफी पसंद किया है.

Gixxer SP और Gixxer SF SP मैट ग्रे और ग्लास स्पार्कल ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी. इनकी कीमत क्रमशः 80,726 रुपये और 88,857 रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement