
Suzuki Swift Sport Katana Edition को नीदरलैंड में पेश किया गया है. इस स्पेशल एडिशन को सुजुकी Katana मोटरसाइकिल को ट्रिब्यूट देने के लिए उतारा गया है और इस स्पेशल कार की केवल 30 यूनिट्स ही तैयार की जाएंगी.
इसकी सेल केवल डच मार्केट में ही की जा रही है और सुजुकी ने इस स्पेशल एडिशन हॉट-हैचबैक को दूसरे बाजारों में उतारने को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. जैसा कि हमने ऊपर बताया कि सुजुकी स्विफ्ट स्पोर्ट कटाना एडिशन सुजुकी Katana मोटरसाइकिल को ट्रिब्यूट देने के लिए उतारा गया है.
सुजुकी कटाना की भारत में आम जनता के बीच उतनी जान पहचान नहीं है. हालांकि इंटरनेशन मार्केट में ये बाइक काफी पॉपुलर है और भारत में बाइक लवर्स के बीच इसकी चर्चा रहती है. Suzuki Katana को सबसे पहले 1981 में उतारा गया था और जल्द ही ये बाइक लवर्स के बीच पॉपुलर हो गई.
ये मोटरसाइकिल आज भी एक आइकॉनिक है, हालांकि इसका प्रोडक्शन 2006 में बंद कर दिया गया था. सुजुकी ने 2018 में कटाना ब्रांड को फिर से पेश किया और उसने 2019 सुजुकी कटाना को INTERMOT 2018 में पेश किया. 2019 Suzuki Katana को चुनिंदा बाजारों में ही सेल किया जाता है और अब सुजुकी कार्स ने Swift Sport के कटाना एडिशन को ट्रिब्यूट के तौर पर पेश किया है.
स्पेशल एडिशन कार से स्विफ्ट और कटाना ब्रांड दोनों को ही प्रमोशन मिलेगा. जापानी में कटाना का मतलब 'तलवार' होता है. नई स्पेशल एडिशन कार इस बाइक से इंस्पायर्ड है. इस स्पोर्टी हैचबैक में सुजुकी कटाना की तरह सेम मेटालिक सिल्वर पेंट जॉब दिया गया है. इसमें ग्रिल में कॉन्ट्रास्ट रेड एक्सेंट्स दिए गए हैं और बोनट में ब्लैक रेसिंग स्ट्रिप्स दिए गए हैं.
साइड प्रोफाइल की बात करें तो यहां अट्रैक्टिव ग्राफिक्स और ब्लैक कलर में 17-इंच O.Z अलॉय व्हील्स दिए गए हैं. साथ ही यहां यूनिक डिजाइन में ऑप्शन के तौर पर 18-इंच डायमंड कट-अलॉय व्हील भी दिया गया है. फ्रंट डोर में यहां कटाना लोगो भी मौजूद है. यहां रियर बंपर में बाहर की तरफ निकला हुआ डुअल एग्जॉस्ट आउटलेट देखा जा सकता है.
इंटीरियर की बात करें तो यहां सीट कवर्स और स्टीयरिंग व्हील पर कटाना बैज दिया गया है. इस हॉट हैच में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और रिवर्स पार्किंग कैमरा दिया गया है. सेफ्टी के लिए सुजुकी स्विफ्ट कटाना एडिशन में EBD के साथ ABS, ब्रेक असिस्ट, फ्रंट एंड साइड एयरबैग और टायर प्रेशन मॉनिटरिंग सिस्टम भी दिया गया है.
मैकेनिकल स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें स्टैंडर्ड Swift Sport की तरह 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है. ये 140bhp का पावर और 230Nm का पिक टॉर्क जनरेट करता है. यहां ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है.