Advertisement

Airbag Jeans: बाइक ड्राइविंग होगी और भी सेफ! लॉन्च हो गई मोटरसाइकिल एयरबैग जींस, कीमत है इतनी

Bike Airbag Jeans: ये एयरबैग जींस देखने में बिल्कुल ही सामान्य डेनिम पैंट जैसी ही है और इसको इस्तेमाल करना बेहद ही आसान है. कंपनी का दावा है कि, किसी भी आपात स्थिति या दुर्घटना के दौरान इस जींस में दिया गया एयरबैग तत्काल डिप्लॉय हो जाता है.

Airbag Jeans Airbag Jeans
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:53 PM IST

Motorcycle Airbag Jeans: बाइक ड्राइविंग के दौरान सेफ्टी को लेकर सबसे ज्यादा चिंता रहती है. आमतौर पर कार ड्राइविंग के दौरान यदि कम स्पीड में कोई दुर्घटना होती है तो कार के भीतर बैठे यात्री और चालक काफी हद तक महफूज रहते हैं. लेकिन मोटरसाइकिल चालकों के साथ ऐसा नहीं होता है. कारों में तो एयरबैग जैसे कई सेफ्टी फीचर्स मौजूद होते हैं लेकिन बाइक्स एयरबैग की सुविधा नहीं दी जा सकती है. इसी को ध्यान में रखते हुए स्वीडन की एक कंपनी ने बाइक चालकों के लिए एयरबैग जींस (Airbag Jeans) लॉन्च किया है, जो कि किसी भी आपात स्थित या दुर्घटना के दौरान तत्काल अप्लाई होकर चालक की सेफ्टी को सुनिश्चित करता है. 

Advertisement

स्वीडिश ब्रांड मो'साइकिल (Mo'cycle) ने एक ऐसी जींस को तैयार किया है जो कि एयरबैग फीचर से लैस है. ये जींस दुर्घटना की स्थिति में निचले शरीर को सुरक्षा प्रदान करने के लिए बाइक चालक के नीचे गिरने के कुछ सेकंड के भीतर ही फूल जाती है. एयरबैग से लैस ये जींस एक सामान्य पैंट जैसी ही है, लेकिन इसमें ख़ास फैब्रिक का इस्तेमाल किया गया है. पहनने के दौरान ये आपको बेहतर सुरक्षा प्रदान करने के साथ ही बॉडी के लिए कम्फर्टेबल भी है. 

कैसी काम करती है ये जींस: 

सबसे पहले आपको बता दें कि, इस जींस में एक CO2 (कार्बन डाइऑक्साइड) कार्ट्रिज (Cortridge) दिया गया है, जो कि रिप्लेसेबल है. एक बार इस्तेमाल होने के बाद इसे फिर से रिप्लेस करना होता है. अब बताते हैं कि, आखिर ये एयरबैग जींस किस तरह काम करती है. दरअसल, इस जींस को पहनने के बाद इसमें दिए गए स्ट्रीप को बाइक के किसी भी पॉर्ट जैसे शॉकर, फ्रेम या फुट रेस्ट इत्यादि से बांधना होता है. जब बाइक चालक ड्राइविंग कर रहा होता है और किसी दुर्घटना के चलते नीचे गिरता है तो एयरबैग से जुटा स्ट्रीप खिंच कर अलग हो जाता है. जिसके तत्काल बाद कुछ सेकेंड में ही जींस में दिया गया एक्टिव होकर डिप्लॉय हो जाता है. 

जींस को बाइक से अटैच करने के लिए जिस स्ट्रीप का इस्तेमाल किया जाता है वो एक इलास्टिक लैदर का बना हुआ है, जो कि बाइक राइडिंग के दौरान सामान्य मूवमेंट में अलग नहीं होता है. जब तक कि, बाइक चालक को कोई तेज झटका न लगे. जब चालक किसी झटके या एक्सीडेंट के चलते बाइक से दूर गिरता है तो इस दशा में स्ट्रिप में खिंचाव आता है और एयरबैग एक्टिव होता है. 

Advertisement

इस तकनीक के पीछे एक स्प्रिंग-लोडेड पिस्टन की तकनीक काम करती है जो CO2 कार्टिज को छेदता है और गैस रिलीज होते ही जींस में लगा एयरबैग फुल जाता है. यह प्रक्रिया बेहद तेज होती है, जिससे राइडर को फर्श पर गिरने से पहले ही बैग को पूरी तरह से फुलाया जा सकता है. इस जींस का फैब्रिक भी बेहद घर्षण प्रतिरोधी है, लेकिन सामान्य डेनिम की तरह दिखता है. एक्टिव होने से पहले, एयरबैग पूरी तरह से अदृश्य होता है, लेकिन ट्रिगर होने के मिलीसेकंड के भीतर ही ये डिप्लॉय हो जाता है. 

Airbag Jeans CO2 Replacement


CO2 कार्ट्रिज रिप्लेसमेंट: 

जब इस जींस का एयरबैग एक बार डिफ्लेट हो जाता है, जो जींस अपने मूल आकार में वापस आ जाती है. इसलिए अगली बार इसके इस्तेमाल के लिए आपको फिर से इसमें दिए जाने वाले CO2 कार्ट्रिज को रिप्लेस करना होता है. इसे रिप्लेस करना बेहद ही आसान है और इसके लिए आपको इसे किसी मैकेनिक के पास ले जाने की जरूरत नहीं है, बल्कि इसे आप स्वयं ही कर सकते हैं. CO2 कार्ट्रिज रिप्लेस करने के लिए कंपनी सभी जरूरी उपकरण प्रदान करती है जैसे कि, ड्राइवर, प्लायर इत्यादि. 

सामान्य जींस की तरह होगा इस्तेमाल: 

आप सोच रहे होंगे कि, आखिर इस जींस का इस्तेमाल किस तरह होगा जब ये गंदी होगी तो उस स्थिति में क्या करना होगा? तो आपको बता दें कि, कंपनी ने इस एयरबैग जींस को दो पार्ट में तैयार किया है. पहला पार्ट एक रेगुलर, स्ट्रेची और वेंटिलेटेड जींस है जैसा कि हम इस्तेमाल करते हैं. बस इसका फैब्रिक थोड़ा अलग है. वहीं दूसरा पार्ट एयरबैग मॉड्यूल, जो कि जींस के अंदर प्लेस किया गया है. डिप्लॉयमेंट से पहले ये मॉड्यूल पूरी तरह से हिडेन रहता है. जींस को धुलने के लिए आपको महज इसके एयरबैग मॉड्यूल को चेन खोलकर बाहर करना होता है इसके बाद इसे एक सामान्य डेनिम जींस की तरह धुल सकते हैं. 

Advertisement

इटली और फ्रांस में हैंडमेड इस जींस को बेहतर लुक और सेफ्टी के साथ तैयार किया गया है. घुटनों की सुरक्षा को बेहतर करने के लिए कंपनी ने इस एयरबैग में ख़ास क्नी प्रोटेक्टर्स (Knee Protectors) का इस्तेमाल किया है, जो कि दुर्घटना के दौरान चालक के सड़क पर गिरने के दौरान उसके घुटनों को ज्यादा सेफ्टी प्रदान करता है. ये एयरबैग जींस ब्लैक और ब्लू दो कलर में उपलब्ध है. 

क्या है कीमत: 

यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि एयरबैग को सक्रिय करने के लिए लगभग 88 पाउंड (40 किलो) की ताकत की जरूरत है. सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़ें बताते हैं कि बाइक चालक सबसे ज्यादा असुरक्षित हैं ऐसे में ये एयरबैग जींस बेहद ही उपयोगी है. इसकी कीमत 499 डॉलर तय की गई है, जो कि भारतीय मुद्रा में कन्वर्ट करने पर तकरीबन 41,317 रुपये के आसपास होगी. कंपनी अगले महीने से इस एयरबैग जींस को बिक्री के लिए उपलब्ध कराएगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement