Advertisement

रॉल्स रॉयस इंजन के लिए TATA और FACC के बीच हुआ करार

टाटा एडवांस्ड मैटेरियल लिमिटेड और ऑस्ट्रिया की एफसीसी का करार अगले 10 साल तक के लिए बढ़ गया है. इसके तहत भारतीय कंपनी रॉल्स रॉयस के लिए इंजन के कॉम्पोनेंट्स बनाएगी.

Rolls Royce Rolls Royce
Munzir Ahmad/BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 11 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 7:51 PM IST

रॉल्स रॉयस इंजन के हिस्सों की आपूर्ति के लिए टाटा इंडस्ट्रीज लिमिटेड की सहायक कंपनी टाटा एडवांस्ड मैटेरियल लिमिटेड ने ऑस्ट्रिया की एफएसीसी ऑपरेशन के साथ 10 साल का समझौता किया है.

कंपनी ने एक बयान में बताया गया है कि, इस करार के तहत टाटा एडवांस्ड कम्पोनेंट्स की आपूर्ति करेगा जिनका इस्तेमाल Trent 1000 और Trent XWB जैसे इंजनों के प्रोडक्शन के लिए होगा.

Advertisement

इस समझौते के साथ ही टाटा एडवांस्ड का इंजन के कम्पोनेंट्स की आपूर्ति का मौजूदा कॉन्ट्रैक्ट भी फिर से शुरू हो गया है.

टाटा एडवांस्ड मैटेरियल लिमिटेड के सीईओ रंजन मुखर्जी ने कहा ' 2009 में हमने रॉल्स-रॉयस के इंजन कम्पोनेंट्स के सप्लाई और निर्माण के लिए FACC के साथ करार किया था. हमें विश्वास है कि दोनों ऑर्गनाइजेशन के बीच बेहतर बिजनेस रिलेशनशिप की वजह से आगे भी भारत में एयरोस्पेस के निर्माण को योगदान मिलता रहेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement