Advertisement

TATA कल करेगा धमाका! डुअल-सिलिंडर टेक्नोलॉजी के साथ ला रहा है CNG कार, मिलेगा जबरदस्त माइलेज

Tata Altroz iCNG को कंपनी ने बीते ऑटो शो के दौरान शोकेस किया था. कंपनी ने इस कार में 60 लीटर के बड़े सिलिंडर के बजाय 30 लीटर की धारिता के दो सिलिंडर दिए हैं. इसके अलावा इस कार में आपको बूट-स्पेस से भी समझौता नहीं करना पड़ेगा.

Tata Altroz iCNG Tata Altroz iCNG
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 12:33 PM IST

देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स अपने सीएनजी व्हीकल पोर्टफोलियो को विस्तार देने की तैयारी कर रहा है. कंपनी कल यानी कि 19 अप्रैल 2023 को घरेलू बाजार में अपनी मशहूर प्रीमियम हैचबैक कार Altroz के नए CNG वेरिएंट को लॉन्च करने जा रहा है. इस बात की जानकारी कंपनी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से दी है. कंपनी ने एक टीज़र जारी करते हुए बताया है कि, कल Altroz iCNG को लॉन्च किया जाएगा. टाटा मोटर्स ने बीते ऑटो एक्सपो के दौरान इस सीएनजी कार को शोकेस किया था. 

Advertisement

कैसी होगी Tata Altroz CNG:

जहां तक लुक और डिज़ाइन की बात है तो जो मॉडल कंपनी ने ऑटो एक्सपो में शोकेस किया था, वो काफी हद तक रेगुलर हैचबैक जैसा ही है. इसके एक्सटीरियर में iCNG बैज के अलावा अन्य कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. हालांकि इसके बूट में थोड़ा अंतर जरूर देखा जा सकता है, क्योंकि इसके बूट में डुअल-सिलिंडर दिया गया है. 60 लीटर के बड़े सिलिंडर के बजाय इसमें 30 लीटर की धारिता के दो सिलिंडर दिए गए हैं. 

Tata Altroz iCNG

क्या है डुअल सिलिंडर टेक्नोलॉजी:

Tata Altroz CNG की खास बात ये है कि, सीएनजी कार होने के बावजूद इसमें आपको बूट-स्पेस (डिग्गी) से कोई समझौता नहीं करना होगा. इसमें सीएनजी सिलिंडर को बूट के नीचे स्थापित किया गया है और ऊपर से एक मजबूत ट्रे दी गई है, जो इसके बूट को ऊपर-नीचे दो हिस्सों में बांटता है. टाटा मोटर्स का दावा है कि ये देश की पहली सीएनजी कार है जो कि डुअल सिलिंडर टेक्नोलॉजी के साथ आ रही है. 

Advertisement

इस कार में 1.2L रेवोट्रॉन बाई-फ्यूल इंजन दिया जाएगा जो 77 bhp और 97nm का पीक पावर और टॉर्क जनरेट करता है. इस प्रीमियम सीएनजी हैचबैक में सिंगल एडवांस ईयूसी और डायरेक्ट स्टेट सीएनजी जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. इसके अलावा कार में 7.0 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया जाएगा जो कि एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले को सपोर्ट करता है. कार में वॉयस एक्टिवेटेड सनरूफ, 16 इंच का अलॉय व्हील, स्टार्ट/स्टॉप बटन, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हाइट एड्जेस्टेबल ड्राइविंग सीट और पिछली सीट पर AC वेंट्स जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं. 

Tata Altroz iCNG

क्या होगी माइलेज और कीमत: 

हालांकि लॉन्च से पहले टाटा अल्ट्रॉज सीएनजी की कीमत के बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी, लेकिन ये रेगुलर पेट्रोल मॉडल से तकरीबन 80 हजार से 1 लाख रुपये तक महंगी हो सकती है. जहां तक माइलेज का सवाल है कि संभव है कि ये मौजूदा Tiago CNG के ही तर्ज पर तकरीबन 26.49 किमी/किग्रा तक का माइलेज दे. बाजार में आने के बाद ये कार मुख्य रूप से Maruti Baleno CNG को टक्कर देगी. 

सबसे सुरक्षित हैचबैक: 

Tata Altroz मौजूदा समय में बाजार में उपलब्ध सबसे सुरक्षित हैचबैक कार है. हालांकि इसका सीएनजी मॉडल अभी बाजार में आने जा रहा है और अभी इसकी सेफ्टी टेस्टिंग नहीं की गई है. लेकिन इसके रेगुलर ICE इंजन मॉडल को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्टिंग में 5-स्टार रेटिंग मिली है. सेफ्टी के लिहाज से टाटा मोटर्स इसके सीएनजी मॉडल में भी सभी जरूरी फीचर्स को शामिल करेगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement