Advertisement

Tata ने लॉन्च की सेग्मेंट में सबसे सस्ती 'सनरूफ' वाली कार, 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग और कीमत है इतनी

Tata Altroz को हाल ही में सीएनजी वेरिएंट में भी पेश किया गया था. अब कंपनी ने इसके सभी वेरिएंट्स में सनरूफ को शामिल कर दिया है. ये सेग्मेंट की सबसे किफायती कार है जो कि सनरूफ (Sunroof) फीचर के साथ आती है.

Tata Altroz sunroof Tata Altroz sunroof
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 जून 2023,
  • अपडेटेड 2:41 PM IST

टाटा मोटर्स ने हाल ही में बाजार में अपनी मशहूर प्रीमियम हैचबैक कार Tata Altroz के नए CNG वेरिएंट को लॉन्च किया था. अब कंपनी ने Altroz के सभी वेरिएंट्स को सनरूफ फीचर के साथ अपडेट किया है. आपको बता दें कि, हुंडई आई20 के बाद ये सेग्मेंट की दूसरी कार है, जिसमें यह फीचर दिया गया है. दिलचस्प बात ये है कि, ये सबसे किफायती कार भी है जो कि सनरूफ (Sunroof) फीचर के साथ आती है. सनरूफ से लैस वेरिएंट की शुरुआती कीमत 7.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. 

Advertisement

अल्ट्रोज़ को अब पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ कुल 13 नए वेरिएंट्स में पेश किया गया है. Tata ने Altroz में मिड-स्पेक XM+ ट्रिम से सनरूफ को शामिल किया है, और यह पेट्रोल, टर्बो-पेट्रोल, डीजल और CNG पावरट्रेन में कुल 16 वेरिएंट में उपलब्ध है. सामान्य तौर पर सनरूफ से लैस वेरिएंटस रेगुलर मॉडल की तुलना में तकरीबन 45,000 रुपये तक महंगे हैं. बता दें कि, Altroz के Dark Edition में भी अब सनरूफ मिलता है.

इससे पहले हुंडई आई20 के टॉप वेरिएंट्स एस्टा और एस्टा (ऑप्शनल) ट्रिम में ही सनरूफ जैसा फीचर मिलता था, जिसकी कीमत 9.03 लाख रुपये से शुरु होती है. इस लिहाज से अल्ट्रोज़ सेग्मेंट में सबसे किफायती कार बन गई है जो कि सनरूफ फीचर के साथ आती है. इसके अलावा टाटा ने इस कार को वायरलेस चार्जर, एक एयर प्यूरिफायर और लेदरेट अपहोल्स्ट्री जैसे फीचर्स से भी लैस किया है. इस कार में पहले से दिए जाने वाले अन्य सभी फीचर्स भी शामिल हैं. 

Advertisement

इसके इंजन मैकेनिज्म में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है, ये कार पहले की ही तरह 86hp वाले 1.2-लीटर नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, 110hp के 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और 90hp के पावर आउटपुट वाले 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ आती है. इन इंजनों को बतौर स्टैंडर्ड 5-स्पीड मैनुअल ट्रासंमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है हालांकि 1.2 लीटर नेचुरल एस्पिरेटेड में 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का भी विकल्प मिलता है.

5-स्टार सेफ्टी रेटिंग: 

टाटा की प्रीमियम हैचबैक में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ कनेक्टेड कार टेक के साथ 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है. इसमें एम्बिएंट लाइटिंग और क्रूज़ कंट्रोल भी दिया गया है. टाटा अल्ट्रोज़ के लिए कई कस्टमाइजेशन विकल्प के साथ आती है. ये देश की सबसे सुरक्षित हैचबैक कारों में से एक है, इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, ISOFIX चाइल्ड-सीट एंकर, ऑटो पार्क लॉक (केवल DCT) और रियर पार्किंग सेंसर मिलते हैं. ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में इस कार को 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement