Advertisement

TATA ने पेश की TAMO की पहली स्पोर्ट्स कार 'Racemo'

TATA ने आज Geneva मोटर शो 2017 में अपने TAMO ब्रांड की पहली स्पोर्ट्स कार Racemo को लॉन्च किया है, जानिए इसके फीचर के बारे में...

Racemo Racemo
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 07 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 4:15 PM IST

TATA ने Geneva मोटर शो 2017 में अपने परफॉर्मेंस बेस्ड सब-ब्रांड TAMO की पहली स्पोर्ट्स कार 'Racemo' को लॉन्च कर दिया है. ये टू-सीटर स्पोर्ट्स कार है. इसमें दुनियाभर के स्पोर्ट्स कारों की तरह रियर माउंटेड मिड इंजन ले-आउट दिया गया है. भारत में इस स्पोर्ट्स कार का प्रोडक्शन वर्जन 2018 की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा. ये भारत की पहली कनेक्टेड कार है.

Advertisement

भारत में लॉन्च हुई TATA Tiago AMT, कीमत 5.39 लाख रुपये

नए Racemo Sports Coupe में 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड रेवोट्रोन पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 186 hp का पॉवर और 210 Nm का टार्क पैदा करता है. ट्रांसमिशन के लिए इसमें पैडल शिफ्टर के साथ सिक्स स्पीड AMT यूनिट दिया गया है.

Racemo की बॉडी को TATA की MOFlex मल्टी मटेरियल सैंडविच स्ट्रक्चर से बनाया गया है. ये टेक्नोलॉजी ऑटोमोटिव इंडस्ट्री में पहली बार किसी पैसेंजर व्हीकल में दिया गया है. इसकी बॉडी का कंस्ट्रक्शन क्रैश सेफ्टी प्रोटेक्शन के साथ किया गया है.

आ गई उड़ने वाली टैक्सी

चूकिं ये एक कनेक्टेड कार है इसलिए इसमें माइक्रोसॉफ्ट की टेक्नोलॉजी मिलेगी. इसमें क्लाउड कम्प्यूटिंग, एनालिटिक्स, जियो स्पाटिशियल और मैपिंग जैसे कनेक्टेड फीचर दिए गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement