Advertisement

Tata की हैचबैक Tiago लॉन्च, कीमत 3.20 लाख रुपये से शुरू

टाटा की नई हैचबैक Tiago लॉन्च हो गई है. दिल्ली एक्स शोरूम में इसकी शुरुआती कीमत 3.20 लाख रुपये है.

Tata Tiago Tata Tiago
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 06 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 2:23 PM IST

टाटा मोटर्स ने 3.20 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ नई हैचबैक Tiago लॉन्च किया है. आपको बता दें कि यह वही कार है जिसका नाम पहले Zica रखा गया था. लेकिन Zica वायरस की वजह से कंपनी ने इसका नाम बदलने का फैसला किया था.

बाजार में इस सेग्मेंट पहले से कई कार्स हैं जिनमें मारुति सुजुकी सेलेरियो, होंडा ब्रायो, शेवरोले बीट और हुंडई ग्रैंड i10 शामिल हैं. लॉन्च के बाद इन कार्स को Tiago से कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है.

Advertisement

डिजाइन
Tiago टाटा की दूसरी ट्रेडिशनल कार्स से कुछ अलग दिखती है. इसमें नया डिजाइन यूज किया गया है. फ्रंट में पतला ब्लैकड आउट ग्रिल दिया गया है जिसमें टाटा का लोगो है. इसका इंटीरियर प्रीमियम कार्स जैसा फील देता है, जिसमें कई खास फीचर्स हैं.

इंजन
कंपनी ने इसे पेट्रोल और डीजल दोनो वैरिएंट में लॉन्च किया है. पेट्रोल मॉडल में 1.2 लीटर रेवोट्रोन इंजन लगा है, जबकि डीजल इंजन 1.05 लीटर रेवोट्रोन इंजन लगा है.

आपको बता दें कि रेवोट्रोन इंजन 114Nm टॉर्क पर 84bhp जेनरेट करता है. इस कार के दोनों वैरिएंट्स में 5-स्पीड मैनुल ट्रासमिशन दिया गया है.

फ्यूल इफिशिएंसी
कंपनी का दावा है कि Tiago की पेट्रोल वैरिएंट 24.84 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देगी, जबकि इसकी डीजल वैरिएंट 27.28 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज दगी.

Advertisement

वैरिएंट्स
Tata Tiago पांच वैरिएंट्स में लॉन्च हुई है. इनमें XB, XE, XM, XT और XZ शामिल हैं.

कीमत (पेट्रोल वैरिएंट) दिल्ली एक्स शोरूम

Tata Tiago XB - 3.20 लाख रुपये

Tata Tiago XE - 3.59 लाख रुपये

Tata Tiago XM - 3.89 लाख रुपये

Tata Tiago XZ - 4.75 लाख रुपये

कीमत (डीजल वैरिएंट) दिल्ली एक्स शोरूम

Tata Tiago XB - 3.94 लाख रुपये

Tata Tiago XE - 4.29 लाख रुपये

Tata Tiago XM - 4.69 लाख रुपये

Tata Tiago XT - 4.99 लाख रुपये

Tata Tiago XZ - 5.54 लाख रुपये

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement