Advertisement

Tata Motors ने की इलेक्ट्रिक बसों की पहली कमर्शियल टेस्टिंग

टाटा मोटर्स ने विकेंड पर शिमला में अपनी इलेक्ट्रिक बसों के पहले बैच का कमर्शियल टेस्ट ड्राइव शुरू किया है. हिमाचल सड़क एवं परिवहन निगम और राज्य परिवहन विभाग ने संयुक्त रूप से पिछले शुक्रवार को पहली इलेक्ट्रिक बस की शिमला में सफलतापूर्वक टेस्टिंग की है.

फोटो क्रेडिट- Pixabay फोटो क्रेडिट- Pixabay
साकेत सिंह बघेल/BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 23 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 5:26 PM IST

टाटा मोटर्स ने विकेंड पर शिमला में अपनी इलेक्ट्रिक बसों के पहले बैच का कमर्शियल टेस्ट ड्राइव शुरू किया है. हिमाचल सड़क एवं परिवहन निगम और राज्य परिवहन विभाग ने संयुक्त रूप से पिछले शुक्रवार को पहली इलेक्ट्रिक बस की शिमला में सफलतापूर्वक टेस्टिंग की है.

टाटा मोटर्स के कमर्शियल व्हीकल्स के इंजीनियरिंग हेड ए. के. जिंदल ने पीटीआई-भाषा से कहा कि नौ मीटर लंबी इस बस में 31 लोगों के बैठने की जगह है. टेस्टिंग के लिए इसे परवानू-कालका मार्ग पर चलाया गया जिसमें उसने 160 किलोमीटर की दूरी तय की.

Advertisement

इस दौरान बीच में बैटरी चर्जिंग की जरूरत नहीं पड़ी. उन्होंने कहा कि अब जल्दी ही शिमला शहर में दूसरी बार कमर्शियल टेस्टिंग की जाएगी. जिंदल ने कहा कि इसकी सफलता से उत्साहित होकर हिमाचल राज्य ने 25 बसों की की जगह ऐसी 75 बसों की खरीद का निर्णय किया है.

कंपनी ने 9 मीटर वाले बसों की कीमत 1.6 करोड़ रखी है वहीं 12 मीटर वाले बस की कीमत 2 करोड़ रुपये है. ये कीमतें इसके करीबी प्रतिद्वंदी अशोक लेलैंड के लगभग बराबर है.

जिंदल से बैटरी के बारे में पूछे पर उन्होंने बताया कि सैमसंग के सेल चाइना से लाए गए हैं लेकिन इसका डिजाइन पूरी तरह से स्वदेशी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement