Advertisement

Toyota Century: रोल्स रॉयस जैसा लुक... जबरदस्त परफॉर्मेंस! आ रही है टोयोटा की ये शानदार SUV

Toyota Century को कंपनी ने साल 1967 में पहली बार बतौर सेडान कार पेश किया था, जिसे कई बार अपडेट किया गया और इसकी बिक्री अभी भी जापानी बाजार में जारी है. लेकिन अब कंपनी इसी सेडान के नाम से एक नई SUV पेश करने की तैयारी में है.

Toyota Century Toyota Century
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 जून 2023,
  • अपडेटेड 11:55 AM IST

Toyota Century SUV: जापानी कार निर्माता कंपनी टोयोटा ने हाल ही में ग्लोबल मार्केट में अपनी मशहूर एमपीवी Toyota Vellfire के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को पेश किया था. इसी के साथ कंपनी ने अपनी नई पेशकश के तौर पर Century लाइन-अप के वापसी के भी संकेत दिए हैं. साठ के दशक में कंपनी ने पहली बार Toyota Century सेडान को पेश किया था, उस वक्त इस सेडान ने बाजार में खूब सूर्खियां बटोरी थीं और अब तक इसकी बिक्री जारी है. अब कंपनी इसे SUV के तौर पेश करने जा रही है. बताया जा रहा है कि, Century एसयूवी को इसी साल के अंत तक पेश किया जा सकता है. 

Advertisement

यह नई एसयूवी लोकप्रिय सेंचुरी सेडान के बाद "सेंचुरी-बैज" पर बेस्ड दूसरा प्रोडक्ट होगा. इस सेडान को मुख्य रूप से जापान में बेचा जाता है. लेकिन इस SUV को लेकर ख़बर है कि कंपनी इसे जापान के अलावा अन्यू बाजारों में भी पेश करेगी. ये एक प्रीमियम एसयूवी होगी जो कि ब्रांड के नेटवर्क विस्तार में अहम भूमिका निभाएगी. सेंचुरी ब्रांड पहले से ही कई जापानी बाजार में ख़ासा मशहूर है और अब इसे दूसरे मार्केट में भी उतारने की तैयारी है. 
 

रिपोर्टों से पता चलता है कि यह एक मोनोकॉक एसयूवी होगी, जो कि लग्जरी फीचर्स और तकनीक से लैस होगी. ऐसे में ये एक ऑफ-रोडिंग व्हीकल के बजाय सिटी राइड के लिए ज्यादा बेहतर होगी. इंटरनेट पर इसकी जो तस्वीरें शेयर की गई हैं, उसमें इसका फ्रंट ग्रिल काफी हद तक आपको रोल्स रॉयस की याद दिलाता है. इसके अलावा इसके बड़े व्हील्स कम्फर्ट ड्राइव के लिए बेहतर होंगे. 

Advertisement

इस नई एसयूवी में उसी मोनोकॉक आर्किटेक्चर का उपयोग होने की संभावना है जिसने टोयोटा ग्रैंड हाईलैंडर एसयूवी में अपनी शुरुआत की थी. टोयोटा सेंचुरी एसयूवी के लिए वैसा ही व्हीलबेस दिया जा सकता है, जो कि कार के भीतर बेहतर केबिन स्पेस प्रदान करेगा. हालांकि अभी कंपनी ने इसके बारे में कोई तकनीकी या मैकेनिकल जानकारी शेयर नहीं की है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस एसयूवी की लंबाई संभवत: 5.2 मीटर और चौड़ाई तकरीबन 2 मीटर तक हो सकती है.

कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि नई सेंचुरी एसयूवी लैंड क्रूज़र की तुलना में महंगी होगी, जिसका अर्थ है कि यह टोयोटा की रेंज-टॉपिंग एसयूवी हो सकती है. Toyota Century में कंपनी V12 पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल कर सकती है, लेकिन अभी इस बात की पुष्टी नहीं हुई है. फिलहाल ये एसयूवी शुरूआती दौर में है तो इसमें समय के साथ कई अपडेट मिलते रहेंगे.आप इस एसयूवी में पावरफुल इंजन और परफॉर्मेंस की पूरी उम्मीद कर सकते हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement