Advertisement

Toyota की 'Baleno' 6 जून को होगी भारत में लॉन्च, संभावित कीमत-फीचर्स

मारुति सुजुकी Baleno पर बेस्ड टोयोटा Glanza केवल 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आएगी और यहां 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और CVT का ऑप्शन मिलेगा.

Toyota Glanza Teaser Toyota Glanza Teaser
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 मई 2019,
  • अपडेटेड 5:41 PM IST

जब से इंटरनेट पर पहली तस्वीर सामने आई थी, तब से ही टोयोटा की मारुति सुजुकी Baleno पर बेस्ड टोयोटा Glanza चर्चा में आ गई थी. अब तक इस कार के बार में जानकारी थी कि इसे जून की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा. हालांकि अब लॉन्चिंग की तारीख की पुष्टि कर दी गई है. Toyota Glanza को भारत में 6 जून 2019 को लॉन्च किया जाएगा.

Advertisement

कंपनी ने लॉन्चिंग की तारीख की घोषणा करने के साथ ही एक दूसरा टीजर वीडियो भी जारी किया है. इस टीजर में Glanza को फ्रंट से देखा जा सकता है. इस कार की स्पाई फोटोज भी पहले नजर आईं हैं. अपकमिंग Glanza के फ्रंट लुक की बात करें तो इसमें क्रोम-लाइन्ड ग्रिल दिया गया है, लेकिन इसके अलावा बाहर से ये Maruti Suzuki Baleno फेसलिफ्ट जैसा ही दिखाई रहा है. यहां Baleno जैसा ही अलॉय व्हील भी दिया गया है. बैक में यहां टोयोटा ग्लैंजा और वेरिएंट लोगो केवल अलग दिखाई देगा.

उम्मीद है कि V वेरिएंट टॉप मॉडल होगा जोकि बलेनो के Alpha वेरिएंट पर बेस्ड होगा और लोवर वेरिएंट G वेरिएंट होगा जोकि बलेनो के Zeta पर बेस्ड होगा. कार के इंटीरियर की बात करें तो ये भी मारुति सुजुकी बलेनो फेसलिफ्ट की तरह ही है. डैश लेआउट से लेकर स्टीयरिंग व्हील और अपहोल्सट्री के कलर स्किम तक Glanza अंदर से बलेनो जैसी ही है. हालांकि स्टीयरिंग पर टोयोटा का लोगो दिया जाएगा. यहां तक कि Glanza में बलेनो स्मार्ट प्ले स्टूडियो यूनिट की तरह 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा. हालांकि टोयोटा की ओर से सिस्टम इंटरफेस में कुछ बदलाव देखे जा सकते हैं.  

Advertisement

नई Glanza के इंजन की बात करें तो प्राप्त जानकारी के मुताबिक इसमें बलेनो फेसलिफ्ट से लिया गया 84hp, 1.2-लीटर, K12B पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है और यहां कोई डीजल इंजन नहीं मिलेगा. सूत्रों की माने तो इसमें K12B के साथ भविष्य में स्मार्ट हाइब्रिड सिस्टम के साथ 1.2-लीटर K12C DualJet इंजन भी दिया जा सकता है. ट्रांसमिशन के लिए यहां 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और CVT का ऑप्शन मिलेगा.

नई Glanza में जो खास अंतर देखा जाएगा वो लंबे स्टैंडर्ड वारंटी का होगा. उम्मीद है कि नई ग्लैंजा को 3-साल/1,00,000km स्टैंडर्ड वारंटी के साथ उतारा जाएगा, जैसा की दूसरे टोयोटा मॉडलों में देखा जाता है. तुलनात्मक तौर पर देखें तो Baleno स्टैंडर्ड तौर पर 2-साल/40,000km वारंटी के साथ आती है. कीमत की बात करें तो बेलेनो की तुलना में Glanza की कीमत ज्यादा होगी, क्योंकि Glanza के केवल दो टॉप वेरिएंट की ही बिक्री की जाएगी. लॉन्च होने के बाद टोयोटा Glanza का मुकाबला Hyundai i20, Honda Jazz और अपकमिंग Tata Altroz से रहेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement