Advertisement

7 एयरबैग... जबरदस्त फीचर्स और बहुत कुछ! Toyota ने लॉन्च किया Innova Crysta का टॉप मॉडल, कीमत है इतनी

Toyota Innova Crysta को कंपनी ने इसी साल मार्च महीने में आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च किया था. अब तक इस कार के बेस वेरिएंट को ही पेश किया गया था, अब इसके टॉप वेरिएंट्स की कीमतों का भी खुलासा कर दिया गया है.

Toyota Innova Crysta Toyota Innova Crysta
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 मई 2023,
  • अपडेटेड 2:31 PM IST

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स (TKM) ने आज घरेलू बाजार में अपनी मशहूर एमपीवी इनोवा क्रिस्टा (Innova Crysta) के नए टॉप वेरिएंट्स ZX और VX की कीमतों की घोषणा कर दी है. इस एमपीवी के ZX 7-सीटर वेरिएंट की कीमत 25.43 लाख रुपये और VX 8-सीटर वेरिएंट की कीमत 23.84 लाख रुपये तय की गई है. वहीं VX के 7-सीटर वेरिएंट की कीमत 23.79 लाख रुपये से शुरू होती है. 

Advertisement

कंपनी ने इसकी कीमतों की घोषणा के साथ ही इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है, जिसे कंपनी के अधिकृत डीलरशिप और ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से बुक किया जा सकता है. इसके लिए ग्राहकों को 50,000 रुपये की राशि बतौर बुकिंग अमाउंट जमा करनी होगा. कंपनी ने इस एमपीवी में बहुत ही मामूली अपडेट्स भी दिए हैं. इस MPV में क्रोम इन्सर्ट के साथ नया ट्रैपोज़ाइडल पियानो ब्लैक ग्रिल दिया गया है, इसके साथ ही बंपर में भी बदलाव किया गया है लेकिन हेडलैंप का डिजाइन पहले जैसा ही है. अंदर, डैशबोर्ड का लेआउट और डिज़ाइन पहले जैसा ही है, हालाँकि, MPV को अब एक बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन मिलता है. 

Toyota Innova Crysta


Toyota Innova Crysta के वेरिएंट्स और कीमत 

वेरिएंट्स सीट विकल्प कीमत (एक्स-शोरूम)
ZX 7 सीटर 25,43,000
VX  8 सीटर  23,84,000
VX 7 सीटर 23,79,000
VX FLT 8 सीटर 23,84,000
VX FLT 7 सीटर 23,79,000

मिलते हैं ये फीचर्स: 

Advertisement

Innova Crysta के टॉप वेरिएंट में कंपनी ने आधुनिक फीचर्स को शामिल किया है. इस कार में 7 एयरबैग, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वाहन ट्रैकिंग, जियोफेंसिंग, एम्बिएंट लाइटिंग और दूसरी पंक्ति की सीटों के लिए टच टंबल फंक्शन दिया गया है. 

इंजन और परफॉर्मेंस: 

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा केवल डीजल इंजन के साथ ही आती है. कंपनी ने इस कार में 2.4 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन इस्तेमाल किया है जो कि 150PS की पावर और 343Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.

Toyota Innova Crysta

बता दें कि, जनवरी 2023 के अंत में, टोयोटा ने भारत में माइल्डली अपडेटेड इनोवा क्रिस्टा की बुकिंग की घोषणा की थी और मार्च के मध्य में इस एमपीवी की कीमतों की घोषणा की गई थी. हालांकि कंपनी ने उस वक्त इसके बेस और लोअर वेरिएंट्स की कीमतों का ही खुलासा किया था. इसके बेस G 7-सीटर वेरिएंट की कीमत 19.13 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. कंपनी का कहना है कि, इन कारों की कीमतें एक्स-शोरूम है जो कि पूरे भारत में लागू होंगी, लेकिन रंगों के आधार पर इनमें भिन्नता संभव है. 

Advertisement

टोयोटा इनोवा कंपनी के बेस्ट सेलिंग मॉडलों में से एक है. इसके फर्स्ट जेनरेशन मॉडल को पहली बार भारतीय बाजार में साल 2005 में लॉन्च किया गया था. उस वक्त इस एमपीवी की शुरुआती कीमत महज 6.82 लाख रुपये थी. इसके बाद साल 2016 में इसके सेकंड जेनरेशन मॉडल को पेश किया गया. अब Innova Hycross मॉडल भी बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement