Advertisement

Toyota ने लॉन्च की किया Innova Hycross का नया वेरिएंट, एडवांस फीचर्स से लैस है ये 7-सीटर कार

Toyota Innova Hycross का ये नया वेरिएंट वीएक्स (ओ) 6 और 7 सीट कॉन्फ़िगरेशन दोनों सीटिंग लेआउट के साथ पेश किया गया है. यह VX ट्रिम्स के ऊपर और ऊपर है. इसके अलावा कंपनी ने इनोवा लाइनअप के प्राइस को भी अपडेट किया है, जिससे ये कार तकरीबन 75,000 रुपये तक महंगी हो गई है.

Toyota Innova Hycross Toyota Innova Hycross
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 1:33 PM IST

टोयोटो किर्लोस्कर मोटर्स ने अपनी मशहूर एमपीवी Innova Hycross में चुपके से एक और नए वेरिएंट को शामिल कर दिया है. कंपनी ने इनोवा हाइक्रॉस के नए  VX (O) वेरिएंट को बाजार में लॉन्च किया है. इस नए वेरिएंट को शामिल किए जाने के साथ ही कंपनी ने मौजूदा वेरिएंट्स के प्राइस को भी अपडेट किया है, जिसके बाद ये मशहूर एमपीवी तकरीबन 75,000 रुपये तक महंगी हो गई है. Innova Hycross का ये नया वेरिएंट मौजूदा लिस्ट में ZX और VX के बीच पोजिशन किया गया है. 

Advertisement

नए प्राइस अपडेट के साथ, इनोवा हाइक्रॉस पेट्रोल ट्रिम्स अब 25,000 रुपये महंगा हो गया है, जबकि स्ट्राँग हाइब्रिड वेरिएंट की कीमत में तकरीबन 75,000 रुपये तक का इजाफा किया गया है. बेस इनोवा हाइक्रॉस पेट्रोल ट्रिम की कीमत अब 18.55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, पहले इसकी कीमत 18.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) थी. वहीं Innova Hycross VX की कीमत अब 24.76 लाख रुपये से शुरू होती है, जो पहले 24.01 लाख रुपये थी. इसके अलावा टॉप-स्पेक Hycross ZX(O) की कीमत 29.72 लाख रुपये हो गई है जो कि पहले 28.97 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) थी. 

Toyota Innova Hycross

Hycross VX(O) में क्या है ख़ास: 

नए इनोवा हाईक्रॉस वीएक्स (ओ) वेरिएंट 6 और 7 सीट कॉन्फ़िगरेशन दोनों सीटिंग लेआउट के साथ पेश किया गया है. यह VX ट्रिम्स के ऊपर और ऊपर है और इसमें वीएक्स के अलावा अन्य कई फीचर्स दिए गए हैं. इस कार में कंपनी ने एलईडी फॉग लैंप, 10-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, मूड लाइटिंग के साथ पैनोरमिक सनरूफ, 6 एयर बैग और वायरलेस एप्पल कारप्ले जैसे फीचर्स को शामिल किया है. 

Advertisement

कंपनी ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी नई Innova Hycross को लॉन्च किया था. ये एमपीवी प्योर पेट्रोल और पेटोल-हाइब्रिड दो पावरट्रेन के साथ बाजार में उपलब्ध है. इसमें कंपनी ने 2.0 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया है जो कि 172 BHP की पावर और 197 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं स्ट्रांग हाइब्रिड वेरिएंट में 2.0 लीटर की क्षमता का 4 सिलिंडर युक्त पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि टोयोटा के फिफ्थ जेनरेशन स्ट्रांग-हाइब्रिड तकनीक के साथ आती है, जिसके बाद ये इंजन 183 BHP की पावर जेनरेट करता है. 

Innova Hycross के फीचर्स: 

ये टोयोटा के मॉड्युलर TNGA-C प्लेटफॉर्म पर तैयार एमपीवी है और सबसे दिलचस्प बात ये है कि लैडर फ्रेम बॉडी पर बेस्ड इस एमपीवी में फ्रंट व्हील ड्राइव (FWD) सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है. Innova Hycross को कंपनी ने एसयूवी स्टायलिंग से सजाया है, इसका फ्रंट लुक आपको ज्यादा आकर्षक लगेगा.
 

Toyota Innova Hycross

इसमें क्रोम बॉर्डर के साथ हेक्सागोनल ग्रिल, स्लीक LED हेडलाइट्स, मसक्युलर फ्रंट बंपर और बड़े वेंट्स दिए गए हैं. 18-इंच के अलॉय व्हील और अंडर बॉडी क्लैडिंग एमपीवी के साइड प्रोफाइल को बेहतर बनाते हैं. इसमें टू-टोन आउड साइड रियर व्यू मिरर (ORVM's) भी दिया गया है, जो कि इंटिग्रेटेड LED टर्न सिग्नल के साथ आते हैं.

Advertisement

इसके सेकेंड रो (दूसरी पंक्ति) में फुट-रेस्ट के साथ कैप्टन सीट दिया गया है. इसके अलावा कनेक्टेड कार टेक, ओवर-द-एयर (OTA) अपडेट्स, पैनोरमिक सनरूफ, रूफ माउंटेड एयर कंडिशन (AC) वेंट्स, वायरलेस चार्जिंग, वेंटिलेटेड सीट्स और एम्बीएंट लाइटिंग इस कार को और भी बेहतर बनाते हैं. इस कार के केबिन में एक और ख़ास बात ये देखने को मिलती है कि, इसमें ऑटोमैन सीट्स दिए गए हैं, जो कि रेक्लाइनिंग फंक्शन के साथ आते हैं. दूसरी पंक्ति के लिए, जेबीएल प्रीमियम 9 स्पीकर सिस्टम ( सबवूफर सहित) भी दिए गए हैं.

वारंटी: 

बता दें कि, Innova Hycross कार पर कंपनी 3 साल/1 लाख किमी की वारंटी देती है, इसके अलावा एक्स्टेंडेड वारंटी के साथ इस कार की वारंटी को 5-वर्ष/2.2-लाख किमी तक बढ़ाया जा सकता है. साथ ही, टोयोटा हाईक्रॉस हाइब्रिड ट्रिम्स की बैटरी पर 8 साल/1.6 लाख किलोमीटर की वारंटी दी जा रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement