Advertisement

8.75 लाख की शुरुआती कीमत के साथ Toyota Yaris लॉन्च

एंटरटेनमेंट के लिए इसमें 7 इंच टचस्क्रीन सिस्टम दिया गया है जो दूसरे वेरिएंट में होगा. हालांकि बेसिक कनेक्टिविटी के साथ इसमें स्टैंडर्ड ऑडियो सिस्टम दिया गया है

Yaris Yaris
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 18 मई 2018,
  • अपडेटेड 8:37 PM IST

टोयोटा ने भारत में नई सेडान Yaris लॉन्च की है. यह मिड रेंज कार है और इसकी शुरुआती कीमत 8.75 लाख रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) है. यह कार सीधे तौर पर मौजूदा ह्यूंडई वर्ना और सियैज को टक्कर देगी. इसके अलावा भी इस सेग्मेंट दूसरी सेडान कार भी हैं, इसलिए इसके लिए मुकाबला कड़ा होगा. Yaris के टॉप एंड वेरिएंट की कीमत 14.07 लाख रुपये है.

Advertisement

क्या है खास

इसमें 1.5 लीटर डुअल VVT-i पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 107PS है जो 150Nm टॉर्क देता है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है जो स्टैंडर्ड है. हालांकि एक वेरिएंट में  7 स्पीड गियरबॉक्स भी दिया गया है. हालांकि डीजल वेरिएंट अभी तक लॉन्च नहीं किया गया है.

सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें ABS (एंटी ब्रेकिंग सिस्टम) और EBD (इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रिब्यूशन) और ब्रेक ऐसिस्ट दिया गया है. टॉप मॉडल में व्हीकल स्टेब्लिटी कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटर सिस्टम भी दिया गया है.

एंटरटेनमेंट के लिए इसमें 7 इंच टचस्क्रीन सिस्टम दिया गया है जो दूसरे वेरिएंट में होगा. हालांकि बेसिक कनेक्टिविटी के साथ इसमें स्टैंडर्ड ऑडियो सिस्टम दिया गया है. हालांकि टॉप वेरिएंट में ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, रूफ माउंटेड रियर एसी वेंट से लेकर एयर जेस्चर कंट्रोल नेविगेशन तक का फीचर दिया गया है जो इस कार को इस सेग्मेंट में बेहतर बनाता है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement