Advertisement

Uber ऐप बंद है फिर भी आपकी लोकेशन ट्रैक हो रही है

इस बार कंपनी आधिकारिक तौर पर आपसे आपका लोकेशन मांगेगी जब आप Uber से यात्रा नहीं कर रहे होंगे. कंपनी के मुताबिक यह सर्विस को बेहतर करने के लिए है.

Uber Uber
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 12 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 2:16 PM IST

Uber कैब से यात्रा कर रहे हैं या फिर आपने ऐप से कैब के लिए रिक्वेस्ट किया है तो जाहिर आप अपनी लोकेशन कंपनी के साथ शेयर करेंगे. लेकिन अगर आप यात्रा नहीं कर रहे हैं और अपने दफ्तर में या ट्रेन से कहीं जा रहे हैं फिर भी उबर आपकी लोकेशन ट्रैक कर सकता है. सुनकर आपको अजीब लगेगा, लेकिन ऐसा हो रहा है. इससे पहले उबर ऐप पर बैटरी लाइफ पर नजर रखने का इल्जाम लगा था और अब एक यह ऐप एक नए विवादों से घिरता दिख रहा है.

Advertisement

इस बार कंपनी आधिकारिक तौर पर आपसे आपका लोकेशन मांगेगी जब आप Uber से यात्रा नहीं कर रहे होंगे. कंपनी के मुताबिक यह सर्विस को बेहतर करने के लिए है.

रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में Uber ने अपने ऐप को अपडेट किया है. इस अपडटे का बाद अब यह ऐप आपकी निगानी करेगा या यों समझें की आपकी निजता पर नजर रखेगा.

अगर आपने भी हाल ही में इस ऐप को अपडेट किया है तो मुमकिन है इस ऐप ने आपके द्वारा दी गई परमिशन में बदलाव करने का नोटिफिकेशन दिया होगा. इसके बाद यह उबर इस ऐप के जरिए कैब बुंकिग से पांच मिनट पहले और ट्रिप खत्म होने के बाद आपकी लोकेशन ट्रैक करेगा. हैरानी की बात यह है कि ऐप बंद कर दिया है फिर भी आपकी लोकेशन ट्रैक होती रहेगी.

Advertisement

एक ऐसा पॉप अप मिलेगा जिसे आप ध्यान से देखें तो हैरान रह जाएंगे. इसमें कहा गया है कि क्या आप Uber को तब भी अपनी लोकेशन बताना चाहेंगे जब आप इस ऐप को यूज नहीं कर रहे हैं. यहां दो ऑप्शन मिलेते हैं- Allow या Don't Allow. अगर आपने Allow को क्लिक किया तो आप पर 24 घंटे Uber निगरानी रखेगा और अगर नहीं किया तो आप Uber की निगरानी से बच सकते हैं. हालांकि आम तौर पर ऐसे पॉप पर लोग अनजाने में Allow पर ही क्लिक करते हैं

इस मामले पर कैब सर्विस कंपनी Uber ने सफाई देते हुए दलीली दी है.

इस बयान में कंपनी ने कहा है, 'हम हमेशा राइडर के अनुभव को बेहतर करने का काम करते हैं. ETA सटीक हो इसके लिए हमें लोकेशन की जरूरत होती है. Uber अनुभव के लिए लोकेशन महत्वपूर्ण है और हम राइडर्स से ज्यादा जानकारी इसलिए मांगते हैं ताकि सर्विस को और भी बेहतर कर सकें'

आपको उबर की यह दलील कैसी लगी? क्या आपको बेहतर सर्विस इस कीमत पर चाहिए? यह सवाल लाजमी है और कई लोगों के मन में भी ऐसे सवाल उठेंगे. क्योंकि आखिर कोई ये क्यों चाहेगा कि एक कैब कंपनी उसके लोकेशन को 24 घंटे ट्रैक करती रहे.

Advertisement

बहरहाल अगर आपको 24 घंटे अपनी लोकेशन नहीं देना तो इस ऐप अपने स्मार्टफोन की ऐप सेटिंग्स में जाकर इस ऐप को ओपन करंत और वहां से इस लोकेशन वाले परमिशन को ब्लॉक कर दें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement